कभी-कभी हम सोचते है कि इतनी मेहनत करने पर भी हमे सफलता नही मिल रही या कभी-कभी अत्यधिक कष्ट आजीवन भोगना पड़ता है।हम समझ नही पाते कि हमारे साथ ये क्या हो रहा है।दरअसल यह हमारा प्रारब्ध होता है जो हमारे सुख और दुःख का निर्धारक होता है। मैं श्री रामकृष्ण परमहंस जी के जीवन की एक कहानी बात रहा हूँ जो इस विषय को और अधिक स्पष्ट कर देगा।एक बार वे असाध्य रोग से पीड़ित हो गए थे और अत्यंत तकलीफ झेल रहे थे।कहा जाता है कि वे मां काली के अनन्य भक्त थे और माँ से साक्षात वार्तालाप होती थी।एक दिन परमहंस जी की पत्नी घर की सफाई कर रही थी, परमहंस जी को इतने कष्ट में देखकर उन्हें गुस्सा आ गया और दीवाल पर लगी हुई माँ काली की प्रतिमा पर झाड़ू से मार दिया।इतने में माँ काली प्रकट हुई और पूछीं,"क्यों बेटी,क्यों मार रही हो?"उनकी पत्नी ने कहा,"माँ, ये आपके इतने बड़े भक्त है और इतना कष्ट झेल रहे है,क्या तुम इनके कष्ट दूर नही कर सकती?"इतना सुनकर मैं काली ने कहा"जरूर कर सकती हूँ बेटी परन्तु ये कहे तो।"उनकी प...
The purpose of this blog is to provide the information of academic subjects like as Economics,English grammar,english literature social science etc.With these information some creative ideas will be also provided time to time like as story,poems and essay in hindi and and english.