Father to Son (Solution with questions & answers))
Stanza wise Meaning with Hindi Translation and Comprehension Questions Stanza ( 1 ) I do not understand this child Though we have lived together now In the same house for years . I know Nothing of him , so try to build Up a relationship from how He was when small . Meanings : Child ( here , son ) : पुत्र ; Build up ( make or strengthen ) : बचना या मजबूत करना ; Small ( here , very young age ) : बहुत छोटा अर्थात् बच्चा । हिन्दी अनुवाद – मैं अपने बच्चे ( पुत्र ) को मनोस्थिति समझ नहीं पा रहा हूँ हालांकि हम दोनों वर्षों से इसी मकान में साथ - साथ रह रहे है मैं उसके बारे में कुछ भी नहीं जानता । इसलिये मैं उस पुराने संबंध को फिर से बनाना चाहती हूँ । जब वह बच्चा था । Questions : 1 . Write the name of the poem from which the above stanza has been taken . जिस कविता से उपरोक्त पद्यांश लिया...