Posts

Showing posts with the label अर्थशास्त्र

उपयोगिता के भेद( सीमांत उपयोगिता, कुल उपयोगिता)

Image
उपयोगिता के भेद          Kinds of Utility उपयोगिता को दो भागों में बांटा जा सकता है: 1-सीमांत उपयोगिता 2-कुल उपयोगिता (1) सीमांत उपयोगिता (Marginal Utility)- सीमांत उपयोगिता का अर्थ -जब उपभोक्ता किसी वस्तु की अनेक इकाइयों का उपभोग करता है तो उपभोग की जाने वाली अंतिम इकाई को 'सीमांत इकाई'तथा उससे प्राप्त होने वाली उपयोगिता को सीमांत उपयोगिता कहा जाता है।उदाहरण के लिए नारंगी की एक इकाई की उपयोगिता 40 है।यदि दूसरी इकाई के उपभोग से उपभोक्ता को कुल 60 उपयोगिता प्राप्त होती है तो ऐसी दशा में नारंगी की अतिरिक्त इकाई की सीमांत उपयोगिता 60-40=20 होगी। सीमांत उपयोगिता से मार्शल का अभिप्राय किसी समय विशेष पर उपभोग की जाने वाली वस्तु की अंतिम इकाई से प्राप्त होने वाली उपयोगिता से है।  सीमांत उपयोगिता के रुप- सीमांत उपयोगिता की धारणा को तालिका संख्या 1 से स्पष्ट किया गया है सीमांत उपयोगिता केे तीन रूप -तालिका से यह स्पष्ट होता हैै कि सीमांत उपयोगिता केेेे तीन रूप होते हैं: 1-धनात्मक सीमांत उपयोगिता -जब किसी वस्तु की उत्तरोत्तर इकाइयों के उपभोग से मिलने वाली सीमांत उपयो...