Posts

Showing posts with the label English Poem

Central Idea Of The Poem"To India My Native Land"

     In this poem the poet Henry L.Derozio is very sad at the downfall of his country. He laments for losing India's glory and respect.India had a glorious past.But at the present time it's condition has become very miserable.Under British rule her all freedom has been taken away.Now she can't breath freely.The poet has no song for the praise of his country except the sad song that only can express the miseries of India.          The poet wants to get again that glory and respect of India.He wants to go back in the time that has been passed, so that he may bring some glorious things from there. Thus the people of india may know about her glorious past.             Central Idea का हिंदी अर्थ इस कविता में कवि अपने देश की निम्न स्थिति पर बहुत दुःखी है।वह भारत के गौरव और सम्मान खो जाने पर विलाप करता है।भारत का गौरवशाली अतीत रहा है।लेकि  वर्तमान समय मे इसकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है।ब्रिटिश शासन में इसकी सा...

Central Idea Of The Poem"The Scholar"

      The poet is sitting in a library.He is surrounded by the books of the great writers.These writers have been dead.The poet spends most of his time in reading their books.These books are his true friends.The books provide him joy in happiness and consolation in sadness. Through these books he becomes aware of the social, cultural, political and economical situation of the country.The poet loves their virtues and hates their vices.The poet learns a lot from the experience of these writers and determine the way of living according him.           At last he hopes that he would be a great writer in future like them.The people of coming generation will remember him.Thus through his writings he will be immortal.           Central Idea का हिंदी अर्थ कवि एक पुस्तकालय में बैठा हुआ है।वह महान लेखकों की किताबों से घिरा हुआ है।ये लेखक मर चुके है।लेखक अपना अधिकांश समय उनकी किताबें पढ़ने में व्यतीत करता है।ये किताबें उसकी सच्च...

Central Idea Of The Poem"Character Of A Happy Life"

    The poet ,Henry Wotton, says that a man can make his life happy by following some things.A happy man is honest and truth speaking.He is not the slave of others.He does not work according others.He is the master of  himself.He does what he thinks proper.He does not care for others.A happy man is not afraid of death.He keeps his desire under his control.He is not jealous to others.He is satisfied with his lot.He does not like false flattery.He always believes on the voice of his soul.He has firm faith in God.He is satisfied  with what he had.Though he has nothing yet he feels that he has everything because he a satisfied person. Central Idea का हिंदी अर्थ कवि,Henry Wotton कहता है कि एक आदमी कुछ चीजों का अनुसरण करके अपने जीवन को सुखी बना सकता है।एक प्रसन्नचित्त व्यक्ति ईमानदार तथा सत्य बोलने वाला होता है।वह दूसरों का गुलाम नही होता है।वह दूसरों के अनुसार कार्य नहीं करता है।वह स्वयं का मालिक होता है।वह वहीं करता है जिसे वह उचित समझता है।वह दूसरों की परवाह नही कर...

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

Image
Synthesis में दो या दो से अधिक Simple Sentences को मिलाकर एक नया Simple,Complex या Compound Sentence बनाया जाता है। Synthesis का अध्ययन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत किया जाता है- 1-Combination Of Simple Sentences Into One Simple Sentence 2-Combination Of Simple Sentences Into One Complex Sentence 3-Combination Of Simple Sentences Into One Compound Sentence Formation Of Simple Sentence Participle का प्रयोग करके-- Participle का प्रयोग करके दो या दो से अधिक Simple Sentence को जोड़कर एक Simple Sentence बनाना।Participle का प्रयोग करने से पहले हमें इन्हें व इनके प्रकार को जानना चाहिए।अतः Participle तीन प्रकार के होते है। 1-Present Participle-----M.V.(I form+Ing) 2-Past Participle---------M.V.(III form) 3-Perfect Participle----Having+M.V.(III form)----Active Voice में Having been +M.V.(III form)--Passive मैं Present Participle का प्रयोग करके---यह क्रिया के अंत मे ing लगाने से बनता है।हिंदी में इसका अर्थ "हुआ या करके होता है।इसमें दो कार्य साथ- साथ चल रहे होते हैं।...
 Central Idea Of The Poem"Mery" -------------------------------------------------------------             Mery is the finest human quality.It blesses both the giver and the receiver. The person who give mery,shows his greatness.The person who receives mercy,Is benefitted.It is the greatest quality of the greatest person.It is greater than the royal rod of a king.People obey a king for the fear of being punished.If a king is mercyful,people obey and respect him. Mery is the quality of God himself.Earthly power become divine when mery is mixed with justice.

व्यक्ति का प्रारब्ध

                  कभी-कभी हम सोचते है कि इतनी मेहनत करने पर भी हमे सफलता नही मिल रही या कभी-कभी अत्यधिक कष्ट आजीवन भोगना पड़ता है।हम समझ नही पाते कि हमारे साथ ये क्या हो रहा है।दरअसल यह हमारा प्रारब्ध होता है जो हमारे सुख और दुःख का निर्धारक होता है।              मैं श्री रामकृष्ण परमहंस जी के जीवन की एक कहानी बात रहा हूँ जो इस विषय को और अधिक स्पष्ट कर देगा।एक बार वे असाध्य रोग से पीड़ित हो गए थे और अत्यंत तकलीफ झेल रहे थे।कहा जाता है कि वे मां काली के अनन्य भक्त थे और माँ से साक्षात वार्तालाप होती थी।एक दिन परमहंस जी की पत्नी घर की सफाई कर रही थी, परमहंस जी को इतने कष्ट में देखकर उन्हें गुस्सा आ गया और दीवाल पर लगी हुई माँ काली की प्रतिमा पर झाड़ू से मार दिया।इतने में माँ काली प्रकट हुई और पूछीं,"क्यों बेटी,क्यों मार रही हो?"उनकी पत्नी ने कहा,"माँ, ये आपके इतने बड़े भक्त है और इतना कष्ट झेल रहे है,क्या तुम इनके कष्ट दूर नही कर सकती?"इतना सुनकर मैं काली ने कहा"जरूर कर सकती हूँ बेटी परन्तु ये कहे तो।"उनकी प...

कविता-"पुलवामा हमला"(एक शहीद के बेटे की अपनी माँ से मार्मिक विनती)

माँ मुझको बंदूक मंगा दो,मैं भी लड़ने जाऊंगा, बाबा के हत्यारों को चुन-चुन मार गिराऊंगा। छोड़ रहा हूँ छोटा भाई,वह सारे रस्म निभाएगा, कर दिया बलिदान पति को तूने, अब तेरा बेटा कर्ज चुकाएगा। बहुत हो चुके छलनी सीने, अब दुश्मन को धूल चटाएंगे, उसके घर में घुस करके हम,घर में ही कब्र बनाएंगे। माँ मुझको बंदूक दिला दो हम भी लड़ने जाएंगे। करबद्ध निवेदन करता हूँ मैं, राजनीति के कर्णधारो से, दे दो हमको खुली छूट, लड़ने को इन गद्दारो से। खा रहा कसम हूँ मातृभूमि की,रण में ना पीठ दिखाउंगा, लहराएगा तीरंगा दुश्मन की धरती पर, या खुद तिरंगें में लिपट के आउंगा। माँ मुझको बंदूक दिला दो, मैं भी लड़ने जाउंगा। बहुत चल चुका गांधी के पथ पर,अब नेताजी के पथ पर चलने दो, दुश्मन की छाती पर चढ़कर,सीने में गोली भरने दो। एहसास करा दो दुश्मन को तिल भर भी नहीं सह सकते हैं, औकात पे अपनी आ जाये तो तुमको, नक़्शे से गायब कर सकते हैं। हम बंशज राणा, वीर शिवा के,दुश्मन से खौफ ना खायेंगे माँ मुझको बन्दूक दिल दो,हम भी लड़ने जाएंगे। मत शील करो,संकोच करो,अपनो का कुछ तो होश करो, खो चुकी मनोबल जनता के सीने में अब तो जोश भरो। ...

कविता: तुम कहाँ और मैं कहाँ

तुम धन्ना सेठ की बेटी हो,                             मैं गँवरू गंवार का बेटा हूँ तुम नरम बिस्तरों पर सोती,                             मैं सुखी जमीन पर लेटा हूँ। तेरे घर मे छप्पन भोग पके ,                              मेरे घर में सूखी रोटी है सूरज सा चमके भाग्य तेरा,                              पर मेरी किस्मत खोटी है। चाँद समान मुख मण्डल तेरा,                              आँखे भी सितारों जैसी है। तू  चले चाल हिरणी की तरह,                             और वाणी भी कोयल जैसी है। पर मैं तो काला कौआ हूं,             ...

न्याय और धर्म :व्यक्ति के सर्वोत्तम हथियार

भगवान ने मनुष्य को मस्तिष्क की शक्ति देकर उसे सृस्टि का सर्वश्रेष्ठ जीव का दर्जा प्रदान किया।वह अपने मस्तिष्क का प्रयोग अपने हित लाभ के लिए करने लगा।हित लाभ प्रत्येक प्राणी का अधिकार है लेकिन अधर्म और अन्याय का सहारा लेकर हित लाभ करना अनुचित है।मनुष्य ये भूल जाता है कि सृष्टि को चलाने के लिए ईश्वर ने अपनी एक उत्कृष्ट प्रणाली बनाई है ठीक वैसे ही जैसे कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग होती है।व्यक्ति का सबसे बड़ा रक्षक धर्म और न्याय होता है।यदि व्यक्ति अधर्मी है तो उसका विनाश होने से कोई बचा नही सकता।                 महाभारत की कहानी मे जब एकबार यक्ष के द्वारा युधिष्टिर के अलावा सभी भाईयो को मृत कर दिया गया क्योंकी उन्होंने ने यक्ष के प्रश्नो का उत्तर दिये बिना तालाब के जल को पीने का प्रयास किया था।युद्धिष्ठिर के वहा पहुँचने पर यक्ष के द्वारा उनसे भी प्रश्न पूछा गया और उन्होंने सभी प्रश्नों का उत्तर दे दिया जिससे यक्ष पूरी तरह संतुष्ट हो गए।युधिष्ठिर से फिर यक्ष से प्रश्न पूछा,"मैं तुम्हारे किसी एक भाई को जिंदा कर सकता हूँ,तुम किसका जीवन चाहते हो ?"युधिष्ठि...

कहानी (पागल अब ठीक हो गया)

एक बार एक साधु एक गाँव से गुजर रहा था।अचानक उसे प्यास लगी और उसने एक कुँए के पास जाकर वहां पानी भर रहे लोगों से पीने के लिये पानी मांगा लेकिन गांव वालों ने पानी देने से मना कर दिया।साधू लोगों को यह श्राप देकर चला गया है कि यदि कल से कोई भी व्यक्ति इस कुएं का पानी पियेगा तो वह पागल हो जायेगा।लोगों ने साधू कि बात पर विश्वास नही किया,लेकिन एक व्यक्ति कुछ पानी घड़े में चुराकर पहाडी पर रख दिया और वही पानी पीने लगा।सुबह होने पर सभी गांव वालों ने साधु की बात पर ध्यान न देकर पानी पी लिया और पागल हो गए।केवल एक व्यक्ति ही गांव में सही सलामत था जिसने पानी नही पिया था।लेकिन गांव के सारे पागल मिलकर उस व्यक्ति को पागल कहने लगे जो सच मे सही था।कुछ दिन बाद उस व्यक्ति का पानी भी समाप्त हो गया और वह भी कुएं का पानी पीने के लिए बाध्य हो गया और वह भी पागल हो गया।उस व्यक्ति के भी पागल हो जाने पर गांव वाले बड़े खुश हुए और कहा कि हाँ,अब यह बिल्कुल ठीक हो गया और इसका पागलपन भी दूर हो गया।

हिंदी कविता--माँ

                                        ईश्वर की बनाई सृस्टि में तू सबसे सुंदर चीज है माँ मन पवित्र गंगा जल सा, गंगा जल शीतल नीर हो माँ। तुम छाँव हो जेठ दुपहरी की,जाड़े में धूप समान हो माँ। तुम मधुर समीर बसंत का हो,धरती पर सुधा समान हो माँ। कुछ और न मागु मैं रब से,आँचल जो  तेरा मेरे सर पर रहे, हर वक्त सदा तुम साथ रहो,जब तक नदिया जल धार बहे। तुम चीज हो क्या उनसे पूछो, माँ जिनके है पास नही, सब कुछ देने को तत्पर है, मिल जाये अगर वो जग में कही। आज भी हर नारी में माँ कौसल्या बसती है, पर क्या किसी पुत्र में भी छबि राम प्रभु सी दिखती है। दुनिया मे कोई चीज नही जो दूध का तेरे मोल करे,वह पूत कपूत कब न रहे,जो खुद पे तुझको बोझ कहे। असहनीय शीत में भी सीने से लगा बदन की गर्मी दी, चिलचिलाती धूप में भी, आँचल की हवा ठंडी दी। तेरा आँचल जो सलामत है तो जन्नत क्या है,  तेरी ममता से बड़ी दुनिया में दौलत क्या है। तुम आदरणीय,तुम परमपूज्य, इश्वर समान महान हो माँ मन पवित्र गंगा जल सा,गंगा...

The Poem"The Dream Of A New World"

                         "Dream Of A New World" The dream of a new world               In which people  may have lovely word They don't quarrel to each other           and think only about for further. We make the atmosphere of honesty,           Which they keep like of his property Man takes birth, man dies,            but a gentle thought never dies: There should be only one religion of humanity, No Hindu,no Muslim,no Sikkh all may live in prosperity: Now we do not want any division in our country There should be peace in the heart of all and sundry: If we mix up all the good substances of every religion, Then we will be great without any question: In such a situation of the country we can live without any gun or sword, Oh!Realy it would be true"The dream of a new world" (Haravendra ...