Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

सम-सीमांत उपयोगिता नियम अथवा प्रतिस्थापन का नियम

   सम सीमांत उपयोगिता नियम अथवा प्रतिस्थापन का नियम इस नियम को गोसेन का दूसरा नियम भी कहा जाता है क्योंकि गोसेन ने सबसे पहले उपयोगिता हास नियम और बाद में सम सीमांत उपयोगिता नियम की रचना की थी। सम सीमांत उपयोगिता नियम की परिभाषा- सम सीमांत उपयोगिता नियम की प्रमुख परिभाषा नीचे दी गई है:   मार्शल के अनुसार -" यदि किसी व्यक्ति के पास कोई एक ऐसी वस्तु हो जो विभिन्न प्रयोगों में लाई जा सके तो वह उस वस्तु को विभिन्न प्रयोगों में इस प्रकार बांटेगा कि उसकी सीमांत उपयोगिता सभी प्रयोगों में समान रहे,क्योंकि यदि वस्तु की सीमांत उपयोगिता एक प्रयोग में दूसरे की अपेक्षा अधिक है तो वह दूसरे प्रयोग से वस्तु की मात्रा हटााकर तथा उसका प्रयोग पहले में करके लाभ प्राप्त कर सकता है। मार्शल ने सम- सीमांत उपयोगिता नियम के संबंध में व्यापक विचार प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने अपनी परिभाषा में मुद्रा के स्थान पर वस्तु को माध्यम माना है।यदि हम उनकी परिभाषा में वस्तु के स्थान पर मुद्रा को सम्मिलित कर देते हैं, तो भी परिभाषा तथा नियम की प्रकृति में अंतर नहीं आएगा अर्थात वस्तु के ही समान मुद्रा को भी एक से अधिक व

Transformation of Simple sentences into Complex sentence (Adverb clause)

  Transformation of Simple sentences into Complex sentence (Adverb Clause) ------------------------------------ Adverb Clause - इसके अंतर्गत हमें Time, Place Reason, Condition, Comparison, Contrast, Result, Purpose व Manner का भाव मिलता है।Simple Sentence के भाव के अनुसार इनसे संबंधित Conjuction का प्रयोग करके हम दिए गए Simple Sentence को Adverb Clause में परिवर्तित कर सकते है।     Adverb Clause में प्रयुक्त होने वाले Conjunctions  निम्न प्रकार हैं --As long as(जब तक कि),When(जब),While(जबकि),till(तक),because(क्योंकि),untill(तक नहीं)as soon as(ज्यों ही),so that(ताकि),Lest(कहीं ऐसा न हो)although(यद्यपि),though(यद्यपि),so........that(इतना........ कि)than(अपेक्षा),as(जैसा कि),if(यदि), Unless(यदि नहीं),Wherever (जहाँ कही भी),since,while,whenever(जब भी),No sooner(ज्यों ही),Where(जहाँ),as....... as(इतना--उतना-Affirmative Sentence में),so........ as(उतना---जितना-Negative Sentence में)   *Simple-He is too poor to pay his fee. Complex-He is so poor that he cannot pay his fee. *Simple-Besides be

Transformation-Interchange of Simple Sentence into Complex Sentence

A-Transformation of Simple sentences into complex sentences   किसी शब्द(Word) अथवा वाक्यांश(Phrase) को Noun, Adjective अथवा Adverb Clause में विस्तार करके Simple Sentence को Complex Sentence में बदला जा सकता है। Complex Sentence में एक Principal Clause और एक या एक से अधिक Sub-Ordinate Clause होते हैं। A-Sub-Ordinate Noun Clause 2-Sub-Ordinate Adjective Clause 3-Sub-Ordinate Adverb Clause एक Simple Sentence को Complex Sentence में बदलने की तीन विधियां है।अतः हम तीनों विधि का बारी-बारी से अध्ययन करेंगे। A-Simple Sentence को Complex Sentence(Noun Clause)में बदलना- Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjunctions That(कि), If/Whether, Who(की कौन या कि किसने), What(कि क्या/जो कुछ), Whom(कि किसको), Whose-कि किसका), When(कि कब), Where(कि कहाँ), Why(कि क्यों), How(कि कैसे), How many(कि कितना-संख्या के लिए), How much(कि कितना-मात्रा के लिए ) Note-Simple Sentence को Complex Sentence में transform करते समय Simple Sentence में आये हुए किसी प्रभावकारी  Word या Phrase को हम एक Clause में बदल देते हैं।

सीमांत उपयोगिता हास नियम(Law of Diminishing Marginal Utility)

सीमांत उपयोगिता हास नियम Law of diminishing marginal utility ------------------------------------------------   19वीं शताब्दी के प्रमुख अर्थशास्त्री गोसेन  ने इस विचार का प्रयोग पहली बार किया था इसलिए इस नियम को गोसेन का प्रथम नियम कहा जाता है। बाद में इस नियम की वैज्ञानिक व्याख्या प्रोफेसर मार्शल ने की थी।   परिभाषाएं- सीमांत उपयोगिता हास नियम की प्रमुख परिभाषाएं निम्न है: (1) मार्शल के अनुसार-" अन्य बातें समान रहने पर किसी व्यक्ति के पास किसी वस्तु की मात्रा(स्टॉक) में वृद्धि होने पर जो अतिरिक्त लाभ(संतुष्टि या उपयोगिता) प्राप्त होता है, वह वस्तु की मात्रा में प्रत्येक वृद्धि के साथ-साथ घटता जाता है।"   मार्शल की परिभाषा से स्पष्ट है कि किसी वस्तु का उत्तरोत्तर उपभोग करते रहने से उस वस्तु की प्रत्येक अगली इकाई से मिलने वाली अतिरिक्त उपयोगिता घटने लगती है। घटती हुई अतिरिक्त उपयोगिता को ही सीमांत उपयोगिता हास नियम कहा जाता है। (2)चैपमैन  के अनुसार-" जिस किसी भी वस्तु की जितनी ही अधिक मात्रा हमारे पास होती है, हम उस वस्तु के लिए उतने ही कम इच्छुक होते जाते हैं, अथवा हम उस

Transformation of Simple Sentences into Complex Sentences (Noun Clause)

  A-Transformation of Simple sentences into complex sentences(Noun Clause)   किसी शब्द(Word) अथवा वाक्यांश(Phrase) को Noun, Adjective अथवा Adverb Clause में विस्तार करके Simple Sentence को Complex Sentence में बदला जा सकता है। Complex Sentence में एक Principal Clause और एक या एक से अधिक Sub-Ordinate Clause होते हैं। A-Sub-Ordinate Noun Clause 2-Sub-Ordinate Adjective Clause 3-Sub-Ordinate Adverb Clause एक Simple Sentence को Complex Sentence में बदलने की तीन विधियां है।अतः हम तीनों विधि का बारी-बारी से अध्ययन करेंगे। A-Simple Sentence को Complex Sentence(Noun Clause)में बदलना- Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjunctions That(कि), If/Whether, Who(की कौन या कि किसने), What(कि क्या/जो कुछ), Whom(कि किसको), Whose-कि किसका), When(कि कब), Where(कि कहाँ), Why(कि क्यों), How(कि कैसे), How many(कि कितना-संख्या के लिए), How much(कि कितना-मात्रा के लिए ) Note-Simple Sentence को Complex Sentence में transform करते समय Simple Sentence में आये हुए किसी प्रभावकारी  Word या Phrase को हम एक Clause में

Transformation of Simple sentences into complex sentences (Adjective Clause)

  Transformation of Simple sentences into complex sentences (Adjective clause) ----------------------------------------------- 1- यदि एक वाक्य के अंतर्गत आए हुएNoun या Pronoun के लिए दूसरे वाक्य में कोई बात कही गई है तो दूसरे वाक्य को Adjective Clause  बना देते हैं।  2-Simple Sentence में आए हुए किसी प्रभावकारी word या Phrase को विस्तार करके Adjective Clause में बदल देते हैं। अतः Adjective Clause में निम्न Conjuctions का प्रयोग होता है। *Who (जो, जिसने)- मनुष्य के लिए(Subjective केस में *Which(जो,जिसने)-वस्तु के लिए(Subjective Case में) *Whom(जिसे,जिसको)-व्यक्ति के लिए(Objective Case में) *Whose(जिसका)-सजीव व  निर्जीव दोनों के लिए(Possessive Case में) *That(जो,जिसे)-1 जब Antecedent all, any, none, only,nothing, abstract noun, Superlative degree हो। 2-who और what आदि interrogative pronouns के बाद,दो Antecedent के पश्चात जब उनमें से एक व्यक्ति को तथा दूसरा किसी जानवर या वस्तु को इंगित करता हो। *When-जब(समय के लिए) *Where-जहाँ(स्थान के लिए) *Why-जिस कारण(कारण के लिए) *How-जिस तरीके से(Man

Transformation-Interchange of Simple Sentence into Compound sentence

  Interchange of simple sentences into compound sentences --------------------------------- simple sentence को Compound Sentence में बदलना-   compound sentence में एक  Principal clause तथा कम से कम एक Co-Ordinate Clause होता है।अतः Simple Sentence को Compound Sentence में बदलने के लिए Simple Sentence के मुख्य क्रिया वाले भाग को छोड़कर शेष भाग के किसी शब्द या Phrase को Co-Ordinate Clause में बदलकर बीच मे निम्न प्रकार के Co-Ordinating Conjuctions में से किसी एक का प्रयोग करते हैं। Note-1 Simple Sentence में केवल एक Finite Verb होती है।Finite Verb उसे कहते हैं जिससे Tense की जानकारी होती है और जिस पर Subject का प्रभाव पड़ता है। 2-Compound Sentence में एक Principal Clause तथा एक या एक से अधिक Co-Ordinate Clause होती है जो किसी न किसी Co-Ordinating Conjunction से जुड़ी होती है। 1-By using Cumulative Conjunctions (दो कथनों को जोड़ने वाले संयोजक)- (and,as well as,not only.......But also,both.......And ) *Simple-Reaching school, I asked for permission to leave. Compound-I reached  school  and aske

Summarising(Writting Skill)

             Summarising  Summarising is the selection and brief notes of the passage. We should keep in mind the following points while summarising. Summarising गद्यांश का संक्षिप्त लेखा होता है।Summarising  करते समय निम्नलिखित बिंदु को ध्यान में रखना चाहिए। 1-Read the passage carefully. 2-World reading, understand important ideas and underline them. 3-Abriding the verbs. 4-Examples should not be used. 5-Do not to repeat any idea. 6-Avoid explanations.                         Example Read the following passage carefully and give the summary of the passage. A poor woman once came to the Buddha to ask him whether he could give her any medicine to restore her dead child to life.The holy man, touched by the greatest sorrow of the woman told her that there was only one medicine which could revive her son. He bade her bring him a handful of of mustard seed from a house where death had never entered. The sorrowing mother went from door to door seeking the mustard seed, but at every door she

Transformation-Interchange of of one Part of Speech with another

  Interchange of one Part of Speech with another ------------------------------------  इस  टॉपिक के अंतर्गत हम उदाहरणों को करने से पहले कुछ शब्दों की सूची को देखेंगे की एक Part of Speech का दूसरे Part of Speech में  स्वरूप क्या होता है। यहाँ संक्षेप में कुछ ऐसे Suffix  दिए जा रहे हैं कि जिनके प्रयोग से भिन्न-भिन्न Parts of Speech में परिवर्तन किया किया जा सकता है; जैसे- 1-Verb को Noun में बदलना- (a)-al  का प्रयोग  करने से- Verb              Noun Approve------------approval Arrive----------------arrival Dispose----------------disposal Dismiss----------------dismissal Propose-----------------proposal Refuse-------------------refusal ----------------------------------------------- (b) -age का प्रयोग  करने से- Verb                 Noun Break                     Breakage Carry                     Carriage Pass                        Passage Leak                       Leakage Marry                     Marriage Waste                    Wastage ------------------------------------------------