Poem "Childhood"-Written by-Markus Natten,Class-11th, Solution
Stanza wise Meaning with Hindi Translation and Comprehension Questions Stanza ( 1 ) When did my childhood go ? Was it the day I ceased to be eleven , Was it the time I realised that Hell and Heaven , Could not be found in Geography . And therefore could not be , Was that the day ! Meanings : Go ( depart ) : प्रस्थान करना , छोड़ना ; Ceased ( completed ) : पूरा ( understood ) : समझा । . हिन्दी अनुवाद मेरा बचपन कब चला गया ( बीत गया ) ? क्या यह वो दिन था जब मैं ग्यारह वर्ष का हुआ था , क्या यह वो समय था जब मुझे समझ आया कि नरक और स्वर्ग भूगोल में नहीं पाए जा सकते , और क्योकि वे विद्यमान ही नहीं थे , क्या वो ही दिन था ( जब मेरा बचपन चला गया) Questions : 1. What is the poet curious to know ? कवि क्या जानने को उत्सुक ...