Skip to main content

Synthesis-Use Of "Infinitive"(Formation Of Simple Sentence)


जब किसी mainVerbके first form से पहले to लगा देते हैं तो वह Infinitive हो जाता है।यह प्रायः Noun, Adjective व Adverb का कार्य करता है।इसकी हिंदी वाक्य में पहचान(किसी Main Verb के साथ ना,नी, ने)होती है।जैसे-

1-To play is a good exercise.
खेलना एक अच्छा व्यायाम है।
2-It is no time to walk.
यह टहलने का समय नही है।
3-He came to meet me.
वह मुझसे मिलने के लिए आया।

Infinitive का प्रयोग कब करें-

1-जब दिए गए Sentence के Subject एक हों।
2-जब दिए गए Sentence के finite Verb (V1 व V2)अलग-अलग हों।
3-Verb1 तथा Verb2 कारण व परिणाम का संबंध हो दूसरे शब्दों मे V1,V2 में से कोई भी एक उद्देश्य या फल का बोध कराये तो वहां पर infinitive का प्रयोग हो सकता है।

Infinitive का प्रयोग कैसे करें-


यदि उपर्युक्त लक्षण मिले तो उद्देश्य या परिणाम दिखाने वाली Finite Verb को Infinitive में परिवर्तित कर दूसरे वाक्य में जोड़ देते हैं।जैसे-
1-Seprate-He wants to study.He has gone to Varanasi.
Combined-He has gone to Varanasi to study.
2-Seprate-Hari ran fast.He wanted to get the first prize.
Combined-Hari ran fast to get the first prize.
3-Seprate-He could not prepare well for the examination.He had no sufficient time.
Combined-He had not sufficient time to prepare well for the examination.
4-Seprate-He wanted to educate his son.He sent him to America.
Combined-He sent his son to America to be educated.
5-Seprate-I have some duties.I must perform them.
Combined-I have some duties to perform.
6-Seprate-The are going to Agra.They want to see the Taj.
Combined-They are going to Agra to see the Taj.
7-Seprate-He is very old.He can not walk.
Combined-He is too old to walk.
8-Seprate-He was very weak.He could not pass this year.
Combined-He was too weak to pass this year.
9-Seprate-He took a knife.He wanted to kill me.
Combined-He  took a knife to kill me.
10-Seprate-I am leaving for Kolkata.I shall leave there.
Combined-I am leaving for Kolkata to leave there.
11-The book was very difficult.She could not understand.
Combined-The book was too difficult for her to understand.


Comments

  1. Sweety saw some beggars.they were sitting by the roadside.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sweety saw some beggars, sitting by the roadside.

      Delete

  2. Sweety saw some beggars were sitting by the roadside

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

     प्रकट अधिमान सिद्धांत   The Theory of Revealed Preference   प्रकट अधिमान सिद्धांत के प्रतिपादक प्रोफेसर सैमुअल्सन अपने सिद्धांत को ' मांग के तार्किक सिद्धांत का तीसरा मूल' मानते हैं। प्रोफेसर  सैैैैैैमुअल्सन का सिद्धांत मांग के नियम की व्यवहारात्मक दृष्टिकोण से व्याख्या करता है। इस सिद्धांत से पूर्व मार्शल द्वारा विकसित उपयोगिता विश्लेषण हिक्स- एलन का उदासीनता वक्र विश्लेषण उपभोक्ता के मांग वक्र की मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या करते हैं।         प्रोफेसर सैम्यूलसन ने उपभोक्ता व्यवहार की दो मान्यताओं के आधार पर मांग के नियम की मूलभूत परिणाम निकालने का प्रयास किया है। यह मान्यताएं हैं: (1) अनेक उपलब्ध विकल्पों में से उपभोक्ता एक निश्चित चुनाव करता है। दूसरे शब्दों में वह अपने निश्चित अधिमान को प्रकट करता है यह मान्यता इस सिद्धांत को सबल क्रम की श्रेणी में रख देती है। (2) यदि अनेक विकल्पों में से संयोग B की तुलना एक परिस्थिति में संयोग A का चुनाव कर लिया गया है तो किसी अन्य परिस्थिति में यदि संयोग A तथा सहयोग B में पुनः...

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

Synthesis में दो या दो से अधिक Simple Sentences को मिलाकर एक नया Simple,Complex या Compound Sentence बनाया जाता है। Synthesis का अध्ययन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत किया जाता है- 1-Combination Of Simple Sentences Into One Simple Sentence 2-Combination Of Simple Sentences Into One Complex Sentence 3-Combination Of Simple Sentences Into One Compound Sentence Formation Of Simple Sentence Participle का प्रयोग करके-- Participle का प्रयोग करके दो या दो से अधिक Simple Sentence को जोड़कर एक Simple Sentence बनाना।Participle का प्रयोग करने से पहले हमें इन्हें व इनके प्रकार को जानना चाहिए।अतः Participle तीन प्रकार के होते है। 1-Present Participle-----M.V.(I form+Ing) 2-Past Participle---------M.V.(III form) 3-Perfect Participle----Having+M.V.(III form)----Active Voice में Having been +M.V.(III form)--Passive मैं Present Participle का प्रयोग करके---यह क्रिया के अंत मे ing लगाने से बनता है।हिंदी में इसका अर्थ "हुआ या करके होता है।इसमें दो कार्य साथ- साथ चल रहे होते हैं।...

Synthesis-Formation Of Complex Sentences(use of Noun Clause

  दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाना Complex Sentence में एक Principal Clause(मुख्य उपवाक्य) तथा शेष(एक या एक से अधिक Sub-ordinate(आश्रित उपवाक्य)होते हैं।इसलिए दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाते समय यह आवश्यक है कि दिए हुए Simple Sentence में से एक को Principal Clause तथा शेष को Subordinate Clause में बदलना चाहिए। Subordinate Clause अपने अर्थ के लिए Principal Clause पर आश्रित होता है Subordinate Clause तीन प्रकार के होते हैं- 1-Noun Clause  2-Adjective Clause  3-Adverb Clause ये तीनों clause सदैव किसी न किसी Subordinate Cinjunction से शुरू होते हैं अतः सर्वप्रथम हम Noun Clause व उससे संबंधित Conjunction का अध्ययन करेंगे। Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjuction That...............कि If/Whether................ कि क्या Who..............कि कौन/कि किसने/कि कौन What...............कि क्या/जो कुछ Whom...................कि किसको Whose........................ कि किसका When...............................कि कब W...