Nominative Absolute -इसमें दो शब्द हैं।
1-Nominative -का अर्थ 'कर्ता(Subject)होता है।
2-Absolute -का अर्थ Free(स्वतंत्र)होता है।अर्थात दोनो को मिलाने पर हम कहेंगे कि-–--
दिए गए Sentence में से किसी एक sentence के Subject को हम एक नियम के तहत free(स्वतंत्र)कर देते हैं।अर्थात उस स्वतंत्र (free) गये Subject का वाक्य पर कोई प्रभाव नही पड़ता।
*Nominative Absolute का प्रयोग कब करें-
1-जब दिए गये Sentence के Subject अलग-अलग हो।
2-जब उनके Finite Verb में Reason-Result का संबंध हो।अर्थात एक Finite Verb-Reason दिखाये तो दूसरा Result दिखाती हो।अगर ये पहचान मिले तो Nominative Absolute के प्रयोग होने की पूरी संभावना है।
Nominative Absolute का प्रयोग कैसे करे-
दिए गए sentences में जो Finite Verb-Reason दिखा रहा हो उसके Subject को हम निम्न प्रकार free करते हैं।
नियम-यदि Reason दिखाने वाला sentence -Active में हो तो उसके subject को लिख देते हैं, फिर having लगाकर reason दिखाने वाली क्रिया का third form लिखकर दूसरे sentence को उसके आगे जोड़ देते हैं।जैसे-
Subject+having+Main Verb(III Form)+Second Sentence(परिणाम वाला वाक्य)
1-Seprate-The sun rose.The fog disappeared.
सूर्य उदय हुआ।कुहरा गायब हो गया।
*यहाँ दोनो Sentence के subject(the sun, the fog)अलग-अलग है एवं उनके verb में reason-result(कुहरा के लुप्त होने का कारण सूर्य का उगना है)का संबंध है।reason दिखाने वाला sentence -active में है।अतः इसी के subject(the sun) को हम उपर्युक्त नियम(1)के अनुसार free करेंगे।-
Combined-The sun having risen, the fog disappeared(result वाक्य)
सूर्य उगने के बाद कुहरा लुप्त हो गया।
2-Seprate-The teacher entered the class.The boys became silent.
शिक्षक कक्षा में प्रवेश किये।लड़के शांत हो गए।
Combined-The teacher having entered the class,the boys became silent.
शिक्षक के कक्षा में प्रवेश करने पर लड़के शांत हो गए।
3-Seprate-The teacher left the class.The boys made a noise.
शिक्षक कक्षा को छोड़ दिये।लड़को ने शोर मचाया।
Combined-The teacher having left the class,the boys made a noise.
शिक्षक के कक्षा छोड़ देने पर,लड़को ने शोर मचाया।
4-Seprate-The sun set.The stars came up in the sky.
सूर्य अस्त हुआ।तारे आकाश में आ गये।
Combined-The sun having set,the stars came up in the sky.
सूर्य के अस्त हो जाने पर तारे आकाश में आ गए।
5-Seprate-The police arrived.The thieves ran away.
पुलिस पहुँची।चोर भाग गयें।
Combined-The police having arrived, the thieves ran away.
पुलिस के पहुँचने पर चोर भाग गये।
2-Seprate-The teacher entered the class.The boys became silent.
शिक्षक कक्षा में प्रवेश किये।लड़के शांत हो गए।
Combined-The teacher having entered the class,the boys became silent.
शिक्षक के कक्षा में प्रवेश करने पर लड़के शांत हो गए।
3-Seprate-The teacher left the class.The boys made a noise.
शिक्षक कक्षा को छोड़ दिये।लड़को ने शोर मचाया।
Combined-The teacher having left the class,the boys made a noise.
शिक्षक के कक्षा छोड़ देने पर,लड़को ने शोर मचाया।
4-Seprate-The sun set.The stars came up in the sky.
सूर्य अस्त हुआ।तारे आकाश में आ गये।
Combined-The sun having set,the stars came up in the sky.
सूर्य के अस्त हो जाने पर तारे आकाश में आ गए।
5-Seprate-The police arrived.The thieves ran away.
पुलिस पहुँची।चोर भाग गयें।
Combined-The police having arrived, the thieves ran away.
पुलिस के पहुँचने पर चोर भाग गये।
Rule-यदि कारण बताने वाले sentence में main Verb नही है और main verb के स्थान पर Is, are, am, was और were का प्रयोग है तो participle के लिए being का प्रयोग होगा।
5-Seprate-It was holiday.We did not go to school.
छुट्टी थी।हम स्कूल नही गए।
Combined-It being holiday,we did nat go to school.
6-The sky is cloudy.It may rain today.
आकाश बदलयुक्त है।आज बारिश हो सकती है।
Combined-The sky being cloudy,it may rain today.
आकाश के बादलयुक्त होने से बारिश हो सकती है।
7-Seprate-The movie was interesting.We enjoyed it very much.
फ़िल्म रोचक था। हमने इसका आनंद लिया।
Combined-The movie being interesting,we enjoyed it very much.
फ़िल्म रुचिकर होने के कारण हमने इसका आनंद लिया।
8-The teacher was absent.The students did not work.
शिक्षक अनुपस्थित थे।छात्रों ने काम नही किया।
Combined-The teacher being absent,the students did not work.
शिक्षक के अनुपस्थित होने पर छात्रों ने काम नही किया।Note-Subject के बाद having been का प्रयोग passive Voice में करते हैं।जैसे-
9- The leader was killed.The supporters ran away.
नेता मार दिया गया।समर्थक भाग गए।
Combined-The leader having been killed,the supporters ran away.
नेता के मारे जाने पर समर्थक भाग गए।
11-Seprate-The paper was signed.All went home.
पेपर पर हस्ताक्षर कर दिया गया।सभी घर चले गए।
Combined-The paper having been signed,all went home.
पेपर पर हस्ताक्षर हो जाने पर सभी घर चले गए।
Combined-It being holiday,we did nat go to school.
6-The sky is cloudy.It may rain today.
आकाश बदलयुक्त है।आज बारिश हो सकती है।
Combined-The sky being cloudy,it may rain today.
आकाश के बादलयुक्त होने से बारिश हो सकती है।
7-Seprate-The movie was interesting.We enjoyed it very much.
फ़िल्म रोचक था। हमने इसका आनंद लिया।
Combined-The movie being interesting,we enjoyed it very much.
फ़िल्म रुचिकर होने के कारण हमने इसका आनंद लिया।
8-The teacher was absent.The students did not work.
शिक्षक अनुपस्थित थे।छात्रों ने काम नही किया।
Combined-The teacher being absent,the students did not work.
शिक्षक के अनुपस्थित होने पर छात्रों ने काम नही किया।Note-Subject के बाद having been का प्रयोग passive Voice में करते हैं।जैसे-
9- The leader was killed.The supporters ran away.
नेता मार दिया गया।समर्थक भाग गए।
Combined-The leader having been killed,the supporters ran away.
नेता के मारे जाने पर समर्थक भाग गए।
11-Seprate-The paper was signed.All went home.
पेपर पर हस्ताक्षर कर दिया गया।सभी घर चले गए।
Combined-The paper having been signed,all went home.
पेपर पर हस्ताक्षर हो जाने पर सभी घर चले गए।
Comments
Post a Comment