एडम स्मिथ महोदय ने सीमांत उपयोगिता के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि क्यों कोई वस्तु जिसकी उपयोगिता हमारे लिए ज्यादा होती है उसकी कीमत कम और वह वस्तु जिसकी उपयोगिता कम होती है उसकी कीमत ज्यादा होती है।
इस बात को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने हीरा और जल के उदाहरण को लिया जिसे "हीरक-जल विरोधाभास"के नाम से जाना जाता है।उन्होंने बताया कि जल की हमारे लिए कुल उपयोगिता अनंत होती है जबकि प्रकृति में इसकी प्रचुर उपलब्धता के कारण इसकी सीमांत उपयोगिता बहुत कम होती है जिससे इसकी कीमत शून्य होती है।दुसरि तरफ हिरे की कुल उपयोगिता बहुत कम होती लेकिन प्रकृति में कम उपलब्धता के कारण इसकी सीमांत उपयोगिता काफी अधिक होती है।सीमांत उपयोगिता के अधिक होने के कारण हीरे का मूल्य अधिक होता है।
इस बात को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने हीरा और जल के उदाहरण को लिया जिसे "हीरक-जल विरोधाभास"के नाम से जाना जाता है।उन्होंने बताया कि जल की हमारे लिए कुल उपयोगिता अनंत होती है जबकि प्रकृति में इसकी प्रचुर उपलब्धता के कारण इसकी सीमांत उपयोगिता बहुत कम होती है जिससे इसकी कीमत शून्य होती है।दुसरि तरफ हिरे की कुल उपयोगिता बहुत कम होती लेकिन प्रकृति में कम उपलब्धता के कारण इसकी सीमांत उपयोगिता काफी अधिक होती है।सीमांत उपयोगिता के अधिक होने के कारण हीरे का मूल्य अधिक होता है।
Comments
Post a Comment