Full form of IMF(Inter National Monetary Fund)अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

 अमेरिका ने  1943 में एक अंतरराष्ट्रीय कोष की स्थापना का प्रस्ताव रखा, जिसे 'व्हाइट प्लान'के नाम से जाना जाता है।इसी के आस-पास ब्रिटेन ने भी'कीन्स योजना'के नाम से एक प्रस्ताव रखा, जिसका उद्देश्य एक अंतरराष्ट्रीय समाशोधन संघ की स्थापना करना था।इन दोनों प्रस्तावों पर जुलाई,1944 में 44 देशों के प्रतिनिधियों ने ब्रेटनवुडस(USA)अधिवेशन में विचार विमर्श किया।इस विचार विमर्श के दौरान विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के गठन पर सहमति बनी।

         अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(I M F)  का प्रादुर्भाव U. S.A. के न्यू हैम्पशायर के ब्रेटनवुडस समझौते(जुलाई,1945) के तहत हुआ तथा इसका उद्दघाटन 27 दिसम्बर,1945 को हुआ, परन्तु इसने एक मार्च 1947 से कार्य कारना प्रारम्भ किया।नवंबर 1947 में यह संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बना।इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी. सी. में है।इसके अंतर्गत पेरिस और जेनेवा भी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

My best friend-English essay