Skip to main content

Transformation Of Sentences (Removing Adverb'too')

Transformation Of Sentence

----------------------------------------------------------
Definition-To transform a sentence is to change it from one grammatical form to another without altering it's sense.

Transformation का अर्थ होता है'to change the form'।अतः किसी वाक्य के एक रूप(form) को बिना अर्थ में परिवर्तन किए दूसरे रूप में बदल देना Transformation कहलाता है। जैसे-

1-Sentence-He is strong.
Transformation-He is not weak.
2-Sentence-He is too weak to walk.
Transformation-He is so weak that he can not walk.
----------------------------------------
Different Methods Of Transformation
----------------------------------------
Sentence Containing Adverb Too

A-Adverb 'too'को हटाकर वाक्य का रूप बदलना----बहुत से वाक्यों में 'too'का प्रयोग होता है।ऐसे वाक्यों को हम दो भागों में बांट सकते हैं-
(1)'too' के बाद Adjective और Adjective के पश्चात infinitive का प्रयोग होना(too+Adjective+infinitive)
जैसे-
He is too weak to walk.
(2)'too'के बाद Adjective का प्रयोग होना।जैसे-
Rohan is too fat.
Rule 1-यदि Adverb'too'के बाद Adjective और उसके बाद infinitive(to+Verb की first form) का प्रयोग हो तो ऐसे वाक्यों का परिवर्तन साधरणतया Complex Sentence में होता है।
(1)इसमें Adverb 'too'के स्थान और 'So'का प्रयोग होता है।
(2)वाक्य में प्रयुक्त Adjective के पश्चात 'that'का प्रयोग होता है।
(3)उसके पश्चात he, she, it, they, I,We में से कोई एक पहले Clause के Subject के अनुसार प्रयोग करते हैं।
(4)'to'के स्थान पर Present Tense के वाक्य में Can not Past Tense के वाक्य में Could not का प्रयोग करते हैं। जैसे-1-He is too weak to run.
-He is so weak that he can not run.
2-He was too weak to lift this heavy box.
-He was so weak that he could not lift this heavy box.
3-He is too old to walk properly.
-He is so old that he can not walk properly.
Note-यदि वाक्य Passive Voice में है तो बदला हुआ वाक्य भी Passive Voice में ही बनेगा। जैसे-

4-The car is too costly to be purchased.
-The car is so costly that it can not be purchased.
Note-That-Clause में not का प्रयोग प्रायः Can या Could के साथ करते हैं।पर Not का प्रयोग Will, would, do, does आदि सहायक क्रियाओं के साथ भी किया जा सकता है।जैसे-
5-He is too proud to listen to anyone.
-He is so proud that he can not /does not/ will not listen to anyone.
Rule-2-यदि 'too'के पश्चात प्रयुक्त infinitive, Negative में हो तो इस वाक्य की Transformation करते समय not का प्रयोग नही करते हैं।जैसे-
6-He is too strong not to lift this heavy box.
-He is so strong that he can lift this heavy box.
7-He is too wise not to answer this question.
-He is so wise that he can answer this question.
Note-1-यदि Sentence की संरचना इस तरह हो(Too+Adjective+Affirmative Infinitive) तो Transformation करते समय not का प्रयोग होगा।

2-और यदि वाक्य की संरचना इस तरह हो(To+Adjective+Negative Infinitive)तो Transformation करते समय not नही लगेगा।

Rule-3-यदि वाक्य का Subject 'it'अथवा कोई Lifeless चीज हो तो उस वाक्य में प्रयुक्त वाक्यांश 'for me'को I में,for him  को he में, for us को we में, तथा for them को they में बदलते हैं।जैसे-
8-This work is too difficult for me to do it.
-This work is so difficult that I can not do it.
9-The tea is too hot for me to drink.
-The tea is so hot that I can not drink(it.)
10-The box is too heavy for me to lift.
-The box is too heavy that I can not lift(it).
11-It was too hot for him to go out.
-It was too hot that he could go out.
12-The tree was too high for us to climb.
-The tree was so high that we could not climb.

Rule-4-कुछ ऐसे वाक्य भी होते हैं जिनमें infinitive के स्थान पर for+noun आता है।इसमें for के बाद किसी verb का प्रयोग इसमें नही होता।ऐसे Sentences को भाव के अनुसार परिवर्तित करते है। जैसे-
13-His sorrow is too deep for tears.
इस वाक्य का हिंदी अर्थ है-"उसका दुःख इतना गहरा है कि वह उसे आँसुओं में व्यक्त नही कर सकता।"
हम इसे इस तरह Transform करेंगे-
-His sorrow is so deep that he can not express it in tears.
अथवा इसे passive voice वाले Sentence में भी ट्रांसफॉर्म किया जा सकता है।जैसे-
His sorrow is so deep that it can not be expressed in tears.
उसका दुःख इतना गहरा है कि इसे आँसुओं में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।
14-My heart was too full for words.
मेरा हृदय इतना भरा(दुःखी)हुआ था कि मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता था।
-My heart was so full  that I could not express in words.या
My heart was so full that I could not speak out inwords.
                          या
My heart was so full that I could not utter any world.

नोट-आप इसे और भी कई तरीके से व्यक्त कर सकते बशर्ते वाक्य का sense नही बदलना चाहिए।
Rule-यदि too के पश्चात Adjective का प्रयोग हो लेकिन वाक्य में Infinitive का प्रयोग न हो तो too के स्थान पर Extremely (अत्यधिक)या Over(अत्यधिक) का प्रयोग करते हैं अथवा too को हटाकर वाक्य के अंत में Phrase, 'beyond the proper limit(उचित सीमा से परे)का प्रयोग करते हैं।जैसे-
*He is too eager for victory.
-He is over eager for victory.या
He is extremely eager for victory.या
He is eager for victory beyond the proper limit.
वह विजय के लिए उचित सीमा से ज्यादा उत्सुक हैं अर्थात वह विजय के लिए अत्यधिक उत्सुक हैं।
*The weather is too hot.
-The weather is extremely hot.
-The weather is over hot.
-The weather is hot beyond the proper limit.

--Adverb'too'को हटाकर too के बाद प्रयुक्त Adjective या Adverb को Comparative Degree में बदलते हैं।
उसके बाद than लगते हैं तथा than के तुरंत बाद Pronoun लगाकर should be या should have been का प्रयोग करते हैं।
--------------------------------------------
(Sub+Verb+Comparative Degree Of Adjective+than+
Sub+Should be/Should have been
------------------------------------------
*My brother is too fat.
मेरा भाई अत्यधिक मोटा है।
-My brother is fatter than he should be.
मेरा भाई जितना उसे मोटा होना चाहिए उससे कही ज्यादा मोटा है।अर्थात मेरा भाई अत्यधिक मोटा है।
*The match was too noisy.
-The match was more noisy than it should have been.
Note-यदि वाक्य Present में है तो Should be का और यदि Past में है तो Should have been का प्रयोग करते हैं।
विशेष-अब जरा इस sentence को देखें
*He is too kind-hearted to be a successful bussiness man.
इस वाक्य को तीन तरह से transform करने के लिए कह सकता है लेकिन तीनों में इसका परिवर्तन एक जैसा ही रहेगा।
इन्हें इस तरह परिवर्तित करने के लिये कह सकता है-
Remove too/Complex Sentence/Negative Sentence
इन तीनो के लिए same answer होगा-
(1)He is so kind hearted that he can not to be a successful business man(यह Remove 'too'का Answer है)

(2)He is so kind hearted that he can not to be a successful business man(Conjunction 'So---that'के कारण यह वाक्य Complex Sentence है।)

(3)He is so kind hearted that he can not to be a successful business man.(Can के साथ not लगने के कारण पूरा वाक्य Negative है।












Comments

Popular posts from this blog

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

     प्रकट अधिमान सिद्धांत   The Theory of Revealed Preference   प्रकट अधिमान सिद्धांत के प्रतिपादक प्रोफेसर सैमुअल्सन अपने सिद्धांत को ' मांग के तार्किक सिद्धांत का तीसरा मूल' मानते हैं। प्रोफेसर  सैैैैैैमुअल्सन का सिद्धांत मांग के नियम की व्यवहारात्मक दृष्टिकोण से व्याख्या करता है। इस सिद्धांत से पूर्व मार्शल द्वारा विकसित उपयोगिता विश्लेषण हिक्स- एलन का उदासीनता वक्र विश्लेषण उपभोक्ता के मांग वक्र की मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या करते हैं।         प्रोफेसर सैम्यूलसन ने उपभोक्ता व्यवहार की दो मान्यताओं के आधार पर मांग के नियम की मूलभूत परिणाम निकालने का प्रयास किया है। यह मान्यताएं हैं: (1) अनेक उपलब्ध विकल्पों में से उपभोक्ता एक निश्चित चुनाव करता है। दूसरे शब्दों में वह अपने निश्चित अधिमान को प्रकट करता है यह मान्यता इस सिद्धांत को सबल क्रम की श्रेणी में रख देती है। (2) यदि अनेक विकल्पों में से संयोग B की तुलना एक परिस्थिति में संयोग A का चुनाव कर लिया गया है तो किसी अन्य परिस्थिति में यदि संयोग A तथा सहयोग B में पुनः...

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

Synthesis में दो या दो से अधिक Simple Sentences को मिलाकर एक नया Simple,Complex या Compound Sentence बनाया जाता है। Synthesis का अध्ययन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत किया जाता है- 1-Combination Of Simple Sentences Into One Simple Sentence 2-Combination Of Simple Sentences Into One Complex Sentence 3-Combination Of Simple Sentences Into One Compound Sentence Formation Of Simple Sentence Participle का प्रयोग करके-- Participle का प्रयोग करके दो या दो से अधिक Simple Sentence को जोड़कर एक Simple Sentence बनाना।Participle का प्रयोग करने से पहले हमें इन्हें व इनके प्रकार को जानना चाहिए।अतः Participle तीन प्रकार के होते है। 1-Present Participle-----M.V.(I form+Ing) 2-Past Participle---------M.V.(III form) 3-Perfect Participle----Having+M.V.(III form)----Active Voice में Having been +M.V.(III form)--Passive मैं Present Participle का प्रयोग करके---यह क्रिया के अंत मे ing लगाने से बनता है।हिंदी में इसका अर्थ "हुआ या करके होता है।इसमें दो कार्य साथ- साथ चल रहे होते हैं।...

Synthesis-Formation Of Complex Sentences(use of Noun Clause

  दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाना Complex Sentence में एक Principal Clause(मुख्य उपवाक्य) तथा शेष(एक या एक से अधिक Sub-ordinate(आश्रित उपवाक्य)होते हैं।इसलिए दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाते समय यह आवश्यक है कि दिए हुए Simple Sentence में से एक को Principal Clause तथा शेष को Subordinate Clause में बदलना चाहिए। Subordinate Clause अपने अर्थ के लिए Principal Clause पर आश्रित होता है Subordinate Clause तीन प्रकार के होते हैं- 1-Noun Clause  2-Adjective Clause  3-Adverb Clause ये तीनों clause सदैव किसी न किसी Subordinate Cinjunction से शुरू होते हैं अतः सर्वप्रथम हम Noun Clause व उससे संबंधित Conjunction का अध्ययन करेंगे। Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjuction That...............कि If/Whether................ कि क्या Who..............कि कौन/कि किसने/कि कौन What...............कि क्या/जो कुछ Whom...................कि किसको Whose........................ कि किसका When...............................कि कब W...