Skip to main content

Narration-Rules for changes of Persons(Persons में परिवर्तन के नियम)

                        Narration

Persons में परिवर्तन के नियम

--------------------------------------

Note-केवल Personal Pronoun में ही परिवर्तन होता है और ये तीन प्रकार के होते हैं;

First Person-जो ब्यक्ति बोलता है(The person who speaks) जैसे-I,me,my

Second Person-ब्यक्ति जिससे बोला जाता है(The person spoken to)।जैसे-You,your,you

Third Person-ब्यक्ति जिसके बारे में बोला जाता है(The person spoken of)जैसे-He,his,him

---------------------------------------------------------------

Personal Pronoun की सूची दी गई है उसे Number तथा Gender का ध्यान रखते हुए देखें-

 


          Personal Pronoun


Rule-Direct से Indirect बनाते समय Reported Speech के First Persons के pronouns(I,me,my, mine, we,us,ours)को Reporting Verb के Subject के Person,Number और Gender के अनुसार बदल देते हैं।जैसे-

1.Direct-I said,"I do not like that house"

indirect- I said that I did not like that house.

2. Direct-You said," I am learning my lesson"

Indirect-You said that you were learning your lesson.

3.Direct-Sita said,"I have done my homework."

Indirect-Sita said that she had done her home work.

4.Direct-They said,"We want to go to Varanasi."

Indirect-They said that they wanted to go to Varanasi.

Rule-2.Direct से indirect में परिवर्तन करते समय Reported Speech में आये हुए Second Person (You, yours) को Reporting Verb के Object के Person, Number और Gender के अनुसार बदलते हैं।जैसे-

1.Direct-He said to him,"You write a letter to your father."

Indirect-He told him that he wrote a letter to his father.

2.Direct-He said to him,"You are happy."

Indirect-He told them that they were happy.

3.Direct-He said to you,"You are wise."

Indirect-He told you that you were wise.

Note- इस उदाहरण ने You को नही बदला गया है क्योंकि Reporting Verb का object भी Second Person अर्थात you है।दोनों एक ही Person  हैं।

4.Direct-Gita said to him,"You are not learning your lesson."

Indirect-Gita told him that he was not learning his lesson."

5.Direct-He said to them,"You are very glad"

Indirect-He told them that they were very glad."

Note-यदि Reporting Verb के बाद किसी Object का प्रयोग नहीं है तो Reporting Verb के पश्चात Third Person के Pronoun या First Person के Pronoun का प्रयोग करके उसे Object बना देते हैं तथा उसी के अनुसार Reported Speech में प्रयुक्त Second person के pronoun को third person में बदल देते हैं जैसे-

Direct-Ravi said,"You should respect your elders."

Indirect-Ravi told him that he should respect his elders.

                           Or

Ravi told me that I should respect my elders.

यदि यह स्पष्ट होता है कि You का प्रयोग किसके लिए हुआ है तो उसे उसके Person के अनुसार बदल देते हैं।जैसे-

Direct-He said,"You can go home,Aman"

Indirect-He told Aman that he could go

home.

Rule.3-Direct से indirect में परिवर्तन करते समय Reported Speech में आये हुए Third Person के Pronoun (he, she,it, they, his,her,hers, theirs, them)में कोई परिवर्तन नहीं करते हैं।जैसे-

1.Direct-Ramesh said,He is a doctor."

Indirect-Ramesh said that he was a doctor.

2.Direct-I said,"She is not a good student.

Indirect-I said that she was not good students.



Comments

Popular posts from this blog

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

     प्रकट अधिमान सिद्धांत   The Theory of Revealed Preference   प्रकट अधिमान सिद्धांत के प्रतिपादक प्रोफेसर सैमुअल्सन अपने सिद्धांत को ' मांग के तार्किक सिद्धांत का तीसरा मूल' मानते हैं। प्रोफेसर  सैैैैैैमुअल्सन का सिद्धांत मांग के नियम की व्यवहारात्मक दृष्टिकोण से व्याख्या करता है। इस सिद्धांत से पूर्व मार्शल द्वारा विकसित उपयोगिता विश्लेषण हिक्स- एलन का उदासीनता वक्र विश्लेषण उपभोक्ता के मांग वक्र की मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या करते हैं।         प्रोफेसर सैम्यूलसन ने उपभोक्ता व्यवहार की दो मान्यताओं के आधार पर मांग के नियम की मूलभूत परिणाम निकालने का प्रयास किया है। यह मान्यताएं हैं: (1) अनेक उपलब्ध विकल्पों में से उपभोक्ता एक निश्चित चुनाव करता है। दूसरे शब्दों में वह अपने निश्चित अधिमान को प्रकट करता है यह मान्यता इस सिद्धांत को सबल क्रम की श्रेणी में रख देती है। (2) यदि अनेक विकल्पों में से संयोग B की तुलना एक परिस्थिति में संयोग A का चुनाव कर लिया गया है तो किसी अन्य परिस्थिति में यदि संयोग A तथा सहयोग B में पुनः...

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

Synthesis में दो या दो से अधिक Simple Sentences को मिलाकर एक नया Simple,Complex या Compound Sentence बनाया जाता है। Synthesis का अध्ययन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत किया जाता है- 1-Combination Of Simple Sentences Into One Simple Sentence 2-Combination Of Simple Sentences Into One Complex Sentence 3-Combination Of Simple Sentences Into One Compound Sentence Formation Of Simple Sentence Participle का प्रयोग करके-- Participle का प्रयोग करके दो या दो से अधिक Simple Sentence को जोड़कर एक Simple Sentence बनाना।Participle का प्रयोग करने से पहले हमें इन्हें व इनके प्रकार को जानना चाहिए।अतः Participle तीन प्रकार के होते है। 1-Present Participle-----M.V.(I form+Ing) 2-Past Participle---------M.V.(III form) 3-Perfect Participle----Having+M.V.(III form)----Active Voice में Having been +M.V.(III form)--Passive मैं Present Participle का प्रयोग करके---यह क्रिया के अंत मे ing लगाने से बनता है।हिंदी में इसका अर्थ "हुआ या करके होता है।इसमें दो कार्य साथ- साथ चल रहे होते हैं।...

Synthesis-Formation Of Complex Sentences(use of Noun Clause

  दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाना Complex Sentence में एक Principal Clause(मुख्य उपवाक्य) तथा शेष(एक या एक से अधिक Sub-ordinate(आश्रित उपवाक्य)होते हैं।इसलिए दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाते समय यह आवश्यक है कि दिए हुए Simple Sentence में से एक को Principal Clause तथा शेष को Subordinate Clause में बदलना चाहिए। Subordinate Clause अपने अर्थ के लिए Principal Clause पर आश्रित होता है Subordinate Clause तीन प्रकार के होते हैं- 1-Noun Clause  2-Adjective Clause  3-Adverb Clause ये तीनों clause सदैव किसी न किसी Subordinate Cinjunction से शुरू होते हैं अतः सर्वप्रथम हम Noun Clause व उससे संबंधित Conjunction का अध्ययन करेंगे। Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjuction That...............कि If/Whether................ कि क्या Who..............कि कौन/कि किसने/कि कौन What...............कि क्या/जो कुछ Whom...................कि किसको Whose........................ कि किसका When...............................कि कब W...