Skip to main content

The Happy Prince-Questions & Answers, Class-9th

 The Happy Prince

Que.1. Why do the courtiers call the prince ' the happy prince ' ? Is he really happy ?What does he see all around him? 

दरबारी राजकुमार को " खुश राजकुमार " क्यों कहते हैं ? क्या वह वास्तव में खुश है ? वह अपने चारों और क्या देखता है ? 

Ans . The courtiers called the prince " happy prince " as he lived a happy life . He never knew the sorrow and suffering . But now he sees sorrow and miserable life of people all around .

उत्तर  दरबारी राजकुमार को "खुश राजकुमार" कहते हैं क्योंकि वह एक खुशहाल जीवन जीते थे।  वह दुख और पीड़ा को कभी नहीं जानता था।  लेकिन अब वह चारों ओर लोगों के दुख और दयनीय जीवन को देखता है।

Que.2. Why does the Happy prince send a ruby for the seamstress ? What does the swallow do in the seamstress ' house ?

 खुश राजकुमार कपड़े सीलने वाली औरत के पास एक मणि क्यों भेजता है ? उसके घर में अबाबील क्या करता है ? Ans . The happy prince saw that the seamstress was tired of overworking . Her little boy was lying ill . He had a fever and was asking for an orange . The mother was sad . So , the happy prince sent a ruby for her . 

 खुश राजकुमार ने देखा कि सीमस्ट्रेस(दर्जिनि) अति-थकी हुई थी।  उसका छोटा लड़का बीमार पड़ा हुआ था।  उसे बुखार था और वह संतरा मांग रहा था।  मां उदास थी।  तो, खुश राजकुमार ने उसके लिए एक रूबी भेजा।  

Que.3 . For whom does the prince send the sapphires and why ? किसके लिए राजकुमार ने नीलम भेजे और क्यों ?

 Ans . A playwright was to finish a play for the director of the theatre . But it was so cold that he could not finish the play . There was no fire in the garret . He was hungry . He had fainted . The prince saw him . He sent a sapphire to the young play right . The swallow flew and gave it to him . 

उत्तर -एक नाटककार को थिएटर के निर्देशक के लिए एक नाटक खत्म करना था।  लेकिन यह इतना ठंडा था कि वह नाटक समाप्त नहीं कर सका। अंगीठी में आग नहीं थी।  वह भूखा था ।  वह बेहोश हो गया था।  राजकुमार ने उसे देखा।  उन्होंने युवा नाटककार के लिए एक नीलम भेजा। अबाबील उड़ा  और नीलम उसे दे दिया।  एक गरीब माचिस वाली लड़की थी।  

Que.4. What does the swallow see when it flies over the city ?जब वह शहर के ऊपर से उड़ता है तो क्या देखता है ? 

Ans . Swallow sees the rich making merry in their beautiful houses and the beggars sitting at the gates .

अबाबील अपने सुंदर घरों में आनंद मनाते हुए अमीरों और गेट पर बैठे भिखारियों को देखता है। 

Que. 5. Why did the swallow not leave the prince and go to Egypt ? अबाबील ने राजकुमार  को क्यों नहीं छोड़ा और मिश्र क्यों नहीं गया ?

 Ans . The Swallow loved the prince . He carried out his orders to help the needy . At last he grew colder and died there . 

अबाबील राजकुमार को प्यार करता था।  वह उनके आदेशों का पालन करता था।  आखिर में वह ठंडा हो गया और वहीं मर गया।  

Que.6.What are the two precious things mentioned in the story ? Why are they precious ? कहानी में बताई गई दो मूल्यवान वस्तुएं कौन सी हैं ? वे मूल्यवान कैसे हैं ? 

Ans . The two precious things mentioned in the story are dead swallow and the leaden heart of the happy prince lying on the heap of dust . These are beautiful things as they had done good deeds . God too needed them 

दो मूल्यवान चीजें जिनका कहानी में वर्णन किया गया है-अबाबील और राजकुमार का सीसे का दिल था जो कूड़े के ढेर पर पड़े हुए थे।

Que.7. Describe the statue of the Happy Prince . खुश राजकुमार के बुत का वर्णन करो ? 

Ans . The statue of the happy prince stood on a tall pillar. It was covered with fine gold. He had two bright sapphire for his eyes . He had a large ruby on the hilt of his sword .  

उत्तर  प्रसन्न राजकुमार की मूर्ति एक ऊंचे खंभे पर खड़ी थी।  यह अच्छे सोने से ढंका था।  उनकी आंखों के लिए दो उज्ज्वल नीलम थे।  उसकी तलवार के मूठ पर एक बड़ा माणिक था।

Que.8.What made the Happy Prince cry ? खुश राजकुमार क्यों रोया ? 

Ans . The happy prince cried to see the miserable condition of the people in his city . He had not seen such sorrows when he lived in his palace . So , he cried .

उत्तर - खुश राजकुमार अपने शहर में लोगों की दयनीय स्थिति को देखकर रोया।  जब वह अपने महल में रहते थे तो उन्होंने ऐसे दुख नहीं देखे थे।  इसलिए, वह रोया।

Que. 3 . How did the Prince and the swallow help the poor ? राजकुमार और आबाबिल ने गरीबों की सहायता कैसे की ? 

Ans . The happy prince saw the misery and sorrow of the people . He asked the Swallow to pluck out the jewels from his body and gave these to them . The prince also asked the Swallow to take off gold leaves and give to the poor . 

उत्तर - प्रसन्न राजकुमार ने लोगों के दुख और दुःख को देखा।  उन्होंने अबाबील को अपने शरीर से रत्न बाहर निकालने और उन्हें देने को कहा।  राजकुमार ने अबाबील को सोने की परते उतारने और गरीबों को देने के लिए भी कहा।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

     प्रकट अधिमान सिद्धांत   The Theory of Revealed Preference   प्रकट अधिमान सिद्धांत के प्रतिपादक प्रोफेसर सैमुअल्सन अपने सिद्धांत को ' मांग के तार्किक सिद्धांत का तीसरा मूल' मानते हैं। प्रोफेसर  सैैैैैैमुअल्सन का सिद्धांत मांग के नियम की व्यवहारात्मक दृष्टिकोण से व्याख्या करता है। इस सिद्धांत से पूर्व मार्शल द्वारा विकसित उपयोगिता विश्लेषण हिक्स- एलन का उदासीनता वक्र विश्लेषण उपभोक्ता के मांग वक्र की मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या करते हैं।         प्रोफेसर सैम्यूलसन ने उपभोक्ता व्यवहार की दो मान्यताओं के आधार पर मांग के नियम की मूलभूत परिणाम निकालने का प्रयास किया है। यह मान्यताएं हैं: (1) अनेक उपलब्ध विकल्पों में से उपभोक्ता एक निश्चित चुनाव करता है। दूसरे शब्दों में वह अपने निश्चित अधिमान को प्रकट करता है यह मान्यता इस सिद्धांत को सबल क्रम की श्रेणी में रख देती है। (2) यदि अनेक विकल्पों में से संयोग B की तुलना एक परिस्थिति में संयोग A का चुनाव कर लिया गया है तो किसी अन्य परिस्थिति में यदि संयोग A तथा सहयोग B में पुनः...

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

Synthesis में दो या दो से अधिक Simple Sentences को मिलाकर एक नया Simple,Complex या Compound Sentence बनाया जाता है। Synthesis का अध्ययन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत किया जाता है- 1-Combination Of Simple Sentences Into One Simple Sentence 2-Combination Of Simple Sentences Into One Complex Sentence 3-Combination Of Simple Sentences Into One Compound Sentence Formation Of Simple Sentence Participle का प्रयोग करके-- Participle का प्रयोग करके दो या दो से अधिक Simple Sentence को जोड़कर एक Simple Sentence बनाना।Participle का प्रयोग करने से पहले हमें इन्हें व इनके प्रकार को जानना चाहिए।अतः Participle तीन प्रकार के होते है। 1-Present Participle-----M.V.(I form+Ing) 2-Past Participle---------M.V.(III form) 3-Perfect Participle----Having+M.V.(III form)----Active Voice में Having been +M.V.(III form)--Passive मैं Present Participle का प्रयोग करके---यह क्रिया के अंत मे ing लगाने से बनता है।हिंदी में इसका अर्थ "हुआ या करके होता है।इसमें दो कार्य साथ- साथ चल रहे होते हैं।...

Synthesis-Formation Of Complex Sentences(use of Noun Clause

  दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाना Complex Sentence में एक Principal Clause(मुख्य उपवाक्य) तथा शेष(एक या एक से अधिक Sub-ordinate(आश्रित उपवाक्य)होते हैं।इसलिए दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाते समय यह आवश्यक है कि दिए हुए Simple Sentence में से एक को Principal Clause तथा शेष को Subordinate Clause में बदलना चाहिए। Subordinate Clause अपने अर्थ के लिए Principal Clause पर आश्रित होता है Subordinate Clause तीन प्रकार के होते हैं- 1-Noun Clause  2-Adjective Clause  3-Adverb Clause ये तीनों clause सदैव किसी न किसी Subordinate Cinjunction से शुरू होते हैं अतः सर्वप्रथम हम Noun Clause व उससे संबंधित Conjunction का अध्ययन करेंगे। Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjuction That...............कि If/Whether................ कि क्या Who..............कि कौन/कि किसने/कि कौन What...............कि क्या/जो कुछ Whom...................कि किसको Whose........................ कि किसका When...............................कि कब W...