Skip to main content

Iswaran the Storyteller

 


Iswaran the Storyteller

Que.1-In what way is Iswaran an asset to Mahendra? 

ईश्वरन महेंद्र के लिए किस तरह से संपत्ति है?

  Ans. Iswaran was Mahendra's cook. He was attached to him and followed him wherever he was posted. He cooked his meal, washed his clothes and chatted with him at night. So, he was an asset to Mahendra.

ईश्वरन महेंद्र का रसोइया था।  वह उसके साथ जुड़ा हुआ था और जहाँ भी वह तैनात था, उसके पीछे-पीछे जाता था।  वह उसका खाना पकता था,उसके कपड़े धोता था और रात में उससे बातें करता था।इसलिए वह महेंद्र के लिए संपत्ति था।

Que.2-How does Iswaran describe the uprooted tree on the highway?What effect does he want to create? 

ईश्वरन राजमार्ग पर उखड़े हुए पेड़ का वर्णन कैसे करता है? वह क्या प्रभाव पैदा करना चाहता है?

 Ans. Ishwaran describes the uprooted tree thus "The road was deserted and I was alone. Suddenly I spoted something that looked like an enormous bushy beast lying across the road." He describes it thus because he wanted to create a mystery. He wanted his audience to be surprised. 

ईश्वरन इस तरह उखाड़े गए पेड़ का वर्णन करता है "सड़क सुनसान थी और मैं अकेला था। अचानक मुझे कुछ सूझा, जो सड़क पर पड़े एक विशालकाय जंगली जानवर की तरह लग रहा था।"  वह इस प्रकार वर्णन करता है क्योंकि वह एक रहस्य बनाना चाहता था।  वह चाहते थे कि उनके दर्शक आश्चर्यचकित हों।

Que.3- How does he narrate the story of the tusker? Does it appear to be possible?

वह हाथी की कहानी कैसे सुनाता है?  क्या यह संभव प्रतीत होता है?

Ans. Iswaran said that he was studying in the Junior class at that time. He grabbed the stick of a teacher and came to the elephant. He struck the elephant's toe nail. It fell down. He said that he used the Japanese art jujitsu. The story seems imaginary. It is not likely to happen. 

ईश्वरन ने कहा कि वह उस समय जूनियर क्लास में पढ़ रहा था।  उसने एक शिक्षक से छड़ी ले ली और हाथी के पास आ गया।  उसने हाथी के पैर के नाखून पर प्रहार किया।  यह नीचे गिर गया।  उन्होंने कहा कि उन्होंने जापानी कला जूझित्सु का इस्तेमाल किया।  कहानी काल्पनिक लगती है।  यह होने की संभावना नहीं है।

Que.4- Why does the author say that Iswaran seemed to more than make up for absence of a TV in Mahendra's living quarters? 

लेखक यह क्यों कहता है कि ईश्वर महेंद्र के रहने वाले क्वार्टर में टीवी की अनुपस्थिति की कमी को पूरा कर देता था?

 Ans. Iswaran was an expert storyteller. He told mysterious stories which had always a surprising ending. These stories entertained Mahendra at night. So, the author says that Iswaran seemed to more than make up for the absence of a T.V. in Mahendra's living quarters. 

ईश्वरन एक विशेषज्ञ कहानीकार थे।  उन्होंने रहस्यमयी कहानियां बताईं जिसका हमेशा एक आश्चर्यजनक अंत होता था।  इन कहानियों ने रात में महेंद्र का मनोरंजन किया। लेखक का कहना है कि ईश्वर महेंद्र के रहने वाले क्वार्टर में टी वी की अनुपस्थिति की कम को पूरा कर देता था।

Que.5-Mahendra calls ghosts or spirits a figment of the imagination. What happens to him on a full-moon night? 

महेंद्र भूतों या आत्माओं को कल्पना का प्रतीक कहते हैं।  एक पूर्णिमा की रात उसे क्या होता है?

Ans. Mahendera did not believe in ghosts he says that they are figments of our imagination. But on the full-moon night, he saw a dark form of a woman. She was carrying a bundle in her arms. Mahendra began to sweat in fear.

महेन्द्र को भूतों पर विश्वास नहीं था, वह कहता है कि वे हमारी कल्पना के चित्र हैं।  लेकिन पूर्णिमा की रात, उन्होंने एक महिला का एक काला रूप देखा।  वह एक गठरी अपनी बाँहों में लेकर चल रही थी।  महेंद्र डर के मारे पसीने में तर होने लगा।

Que.6-Can you think of some other ending for the story? 

क्या आप कहानी का अंत कुछ और सोच सकते हैं?

 Ans. The story could end like this. Mahendra took courage and went near the woman. She started to run away. Mahendra grew suspected. He grabbed her and found that it was Iswaran himself who was trying to frighten Mahendra in the guise of a woman ghost. TALK ABOUT IT Is Iswaran a fascinating storyteller? Discuss with your friends the qualities of a good stroy teller? 

कहानी कुछ इस तरह खत्म हो सकती थी।  महेंद्र ने हिम्मत की और महिला के पास गया।  वह भागने लगी।  महेंद्र को शक हुआ।  उसने उसे पकड़ लिया और पाया कि यह ईस्वरन ही था जो एक महिला भूत की आड़ में महेंद्र को डराने की कोशिश कर रहा था। 

Que.7- Who was Mahendra? What did he do? 

महेंद्र कौन थे?  उसने क्या किया?

Ans. Mahendra was a junior supervisor in a firm. He was bachelor. His job was to keep an eye on the construction work. He kept moving from place to place as ordered by his head office. 

महेंद्र एक फर्म में जूनियर सुपरवाइजर था।  वह कुंवारा था।  उनका काम निर्माण कार्य पर नजर रखना था।  वह अपने प्रधान कार्यालय के आदेशानुसार एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता रहा।

Que.8- Describe Iswaran's 'amazing capacity to produce vegetables etc.' 

ईश्वरन की 'सब्जियों आदि के उत्पादन की अद्भुत क्षमता' का वर्णन करें।

 Ans. Iswaran was the cook of Mahendra. He was attached to him. He cooked his meal, washed his clothes and chatted with him at night. He had an amazing capacity to produce vegetables and cooking ingredients. He had always these things ready even in deserts where there were no shops at all. He did a miracle.

ईश्वरन महेंद्र का रसोइया था।  वह जुड़ा था।उसके लिए भजन पकता था, उसके कपड़े धोता था और रात में उससे बातें किया करता था।  उनके पास सब्जियों और खाना पकाने की सामग्री का उत्पादन करने की अद्भुत क्षमता थी।  वह हमेशा इन चीजों को रेगिस्तानों में भी तैयार करता था जहां कोई दुकानें नहीं थीं।  वह चमत्कार कर देता था।

Que.9- How did Iswaran manage to make even the simplest incident interesting? Give an example.

ईश्वरन ने सबसे सरल घटना को भी रोचक कैसे बनाता था?  एक उदाहरण दें।

 Ans-Iswaran was a story teller. His description had always a surprise ending. He created a suspense in it. For example he would say "The road was deserted and I was alone. Suddenly I spoted something that looked like an enormous bushy beast lying across the road. He could tell it in a simple way by saying that he came across an uprooted tree. But he created a mystery."

ईश्वरन एक कहानीकार थे।  उनका विवरण हमेशा एक आश्चर्यजनक अंतके साथ होता था। वह इसमें एक सस्पेंस क्रिएट कर देते थे।  उदाहरण के लिए, वे कहते "सड़क सुनसान थी और मैं अकेला था। अचानक मुझे कुछ सूझा, जो सड़क के पार एक विशाल जंगली जानवर की तरह दिखाई दे रहा था। वह यह कहकर एक सरल तरीके से कह सकता था कि वह एक उखड़े हुए पेड़ को देखा। लेकिन वह एक रहस्य बनाता था। "


 Que.10. Iswaran would not pick up the thread of the story right away.' How did Iswaran build up his ghost story ?

ईश्वरन  कहानी के सूत्र को नहीं पकड़ पाता। '  ईश्वरन ने अपनी भूत की कहानी का निर्माण कैसे किया?

Ans. Iswaran was a story teller. Before telling the story he created a background for it. He told Mahendra that the area of the factory site once was a burial ground. He said that he had come across a human skull on the way. Then one day he told the ghost story.
ईश्वरन एक कहानीकार था।  कहानी बताने से पहले उन्होंने इसके लिए एक पृष्ठभूमि बनाई।  उन्होंने महेंद्र को बताया कि कारखाना स्थल का क्षेत्र एक बार एक कब्रिस्तान की जमीन था।  उन्होंने कहा कि वह रास्ते में एक मानव खोपड़ी को देखा था।  फिर एक दिन उसने भूत की कहानी सुनाई।

 Que.11- What part did Mahendra's imagination play in his vision of the ghost? 

महेंद्र की कल्पना ने भूत के दर्शन में क्या भूमिका निभाई?

 Ans. Iswaran had already told Mahendra that a ghost of a woman roamed about the area at night. He started to imagine the scene. When he saw the vision, he imagined that there was really a ghost.

ईश्वरन ने महेंद्र को पहले ही बता दिया था कि रात में इलाके में एक महिला का भूत घूमता है।  वह दृश्य की कल्पना करने लगा।  जब उन्होंने दृश्य देखा, तो उन्होंने कल्पना की कि वास्तव में एक भूत था।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

     प्रकट अधिमान सिद्धांत   The Theory of Revealed Preference   प्रकट अधिमान सिद्धांत के प्रतिपादक प्रोफेसर सैमुअल्सन अपने सिद्धांत को ' मांग के तार्किक सिद्धांत का तीसरा मूल' मानते हैं। प्रोफेसर  सैैैैैैमुअल्सन का सिद्धांत मांग के नियम की व्यवहारात्मक दृष्टिकोण से व्याख्या करता है। इस सिद्धांत से पूर्व मार्शल द्वारा विकसित उपयोगिता विश्लेषण हिक्स- एलन का उदासीनता वक्र विश्लेषण उपभोक्ता के मांग वक्र की मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या करते हैं।         प्रोफेसर सैम्यूलसन ने उपभोक्ता व्यवहार की दो मान्यताओं के आधार पर मांग के नियम की मूलभूत परिणाम निकालने का प्रयास किया है। यह मान्यताएं हैं: (1) अनेक उपलब्ध विकल्पों में से उपभोक्ता एक निश्चित चुनाव करता है। दूसरे शब्दों में वह अपने निश्चित अधिमान को प्रकट करता है यह मान्यता इस सिद्धांत को सबल क्रम की श्रेणी में रख देती है। (2) यदि अनेक विकल्पों में से संयोग B की तुलना एक परिस्थिति में संयोग A का चुनाव कर लिया गया है तो किसी अन्य परिस्थिति में यदि संयोग A तथा सहयोग B में पुनः...

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

Synthesis में दो या दो से अधिक Simple Sentences को मिलाकर एक नया Simple,Complex या Compound Sentence बनाया जाता है। Synthesis का अध्ययन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत किया जाता है- 1-Combination Of Simple Sentences Into One Simple Sentence 2-Combination Of Simple Sentences Into One Complex Sentence 3-Combination Of Simple Sentences Into One Compound Sentence Formation Of Simple Sentence Participle का प्रयोग करके-- Participle का प्रयोग करके दो या दो से अधिक Simple Sentence को जोड़कर एक Simple Sentence बनाना।Participle का प्रयोग करने से पहले हमें इन्हें व इनके प्रकार को जानना चाहिए।अतः Participle तीन प्रकार के होते है। 1-Present Participle-----M.V.(I form+Ing) 2-Past Participle---------M.V.(III form) 3-Perfect Participle----Having+M.V.(III form)----Active Voice में Having been +M.V.(III form)--Passive मैं Present Participle का प्रयोग करके---यह क्रिया के अंत मे ing लगाने से बनता है।हिंदी में इसका अर्थ "हुआ या करके होता है।इसमें दो कार्य साथ- साथ चल रहे होते हैं।...

Synthesis-Formation Of Complex Sentences(use of Noun Clause

  दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाना Complex Sentence में एक Principal Clause(मुख्य उपवाक्य) तथा शेष(एक या एक से अधिक Sub-ordinate(आश्रित उपवाक्य)होते हैं।इसलिए दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाते समय यह आवश्यक है कि दिए हुए Simple Sentence में से एक को Principal Clause तथा शेष को Subordinate Clause में बदलना चाहिए। Subordinate Clause अपने अर्थ के लिए Principal Clause पर आश्रित होता है Subordinate Clause तीन प्रकार के होते हैं- 1-Noun Clause  2-Adjective Clause  3-Adverb Clause ये तीनों clause सदैव किसी न किसी Subordinate Cinjunction से शुरू होते हैं अतः सर्वप्रथम हम Noun Clause व उससे संबंधित Conjunction का अध्ययन करेंगे। Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjuction That...............कि If/Whether................ कि क्या Who..............कि कौन/कि किसने/कि कौन What...............कि क्या/जो कुछ Whom...................कि किसको Whose........................ कि किसका When...............................कि कब W...