Past Indefinite Tense
पहचान- इस Tense के वाक्यों में काम का करना या होना भूतकाल में पाया जाता है । ऐसे वाक्यों में अन्त में ' आ ' , ' या ' , ' ई ' , ' ये ' , एवं ' ता था ' , ' ते थे ' , ' ती थी ' आते हैं ।
(A ) AFFIRMAT'VE SENTENCES
Rule 1. एकवचन तथा बहुवचन दोनों में ही Subject के साथ Verb की Second form आती है । Rule 2. Subject के भिन्न Number के साथ Verb में कोई परिवर्तन नहीं होता ।
1.मैंने उसे कल एक किताब दी ।। I gave him a book yesterday .
2.उसने अपने पिता को एक पत्र लिखा । He wrote a letter to his father .
3 .हमने अपना पाठ याद कर लिया । We learnt our lesson .
4.वह विद्यालय जाया करती थी ।। She used to go to school .
5.उसने दूध पी लिया । She drank milk .
6.वह प्रतिदिन घूमने जाया करता था ।। He used to go for a walk daily .
7. उसने कल मुझे एक कलम दिया । He gave me a pen yesterday .
8. मैं इस घर में रहता था । I lived in this house .
9. मोहन कल अपने पिता को देखने दिल्ली गया। Mohan went to Delhi to see his father yesterday .
10. हमने अपना पाठ याद किया । We learnt our lesson .
11. उसने अपने पिता को एक पत्र लिखा । She wrote a letter to her father .
12. बढ़ई ने एक कुर्सी बनाई । The carpenter made a chair .
( B ) NEGATIVE SENTENCES
Rule.1 Negative Sentence में प्रत्येक कर्ता के बाद did not लगाकर Verb की First form को लगाते हैं।
Rule.2 यदि Sentence में 'कभी नहीं ' आया हो तो never का प्रयोग करते हैं; never के साथ did not नहीं लगाते हैं।केवल Verb की Second form लगाते हैं।
1. वह कल हॉकी नहीं खेला । He did not play hockey yesterday .
2. लड़कों ने अपना पाठ याद नहीं किया । The boys did not learn their lesson .
3.मैंने उसे कल एक किताब नहीं दी । I did not give him a book yesterday .
4. उसने अपने पिता को एक पत्र नहीं लिखा । He did not write a letter to his father.
5.हमने अपना पाठ याद नहीं किया ।। We did not learn our lesson.
6. वह विद्यालय नहीं जाया करती थी । She did not use to go to school.
7. उसने दुध नहीं पिया । She did not drink milk .
8.वह प्रतिदिन घूमने नहीं जाया करता था । He did not use to go for a walk daily .
9.राम कभी देर से नहीं आया। Ram never came late.
10.चपरासी ने घंटी नहीं बजाई।। The peon did not ring the bell.
11.मोहन ने अपने पिता को पत्र नहीं लिखा। She did not write a letter to her father.
Interrogative Sentence
Rule 1. अगर वाक्य में ' क्या ' लगा हो तो Did को कर्ता से पहले लगाते हैं और Verb की First form लगाते हैं ।
Rule 2. अगर वाक्य के बीच में ' कब ' , ' क्यों ' , ' कहाँ ' , ' क्या ' आदि प्रश्नवाचक शब्द हों तो सबसे पहले इन शब्दों की अंग्रेजी , फिर did , फिर कर्ता और फिर Verb की First form लगाते हैं ।
Rule 3. How much , How many , Whose प्रश्नवाचक शब्दों के साथ ही उनसे सम्बन्धित Noun भी लगाते हैं ।
Rule 4. अगर वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द Who ही कर्ता का कार्य करता है तो उसके पश्चात् verb की Second form आती है ।
Rule 5. Interrogative Negative Sentences का अनुवाद Interrogative Affirmative Sentences के अनुसार ही होता है केवल कर्ता के बाद not लगा देते हैं ।
1. क्या कल मैंने उसे एक किताब दी ? Did I give him a book yesterday .
2.क्या उसने अपने पिता को एक पत्र नहीं लिखा ? Did he not write a lener to his father ?
3. क्या हमने अपने पाठ याद नहीं किया ? Did we dot learn our lesson ?
4. वह विद्यालय क्यों नहीं जाया करती थी ? Why did she not use to go to school ?
5.उसने दूध कब पिया ? When did she drink milk ?
6.वह प्रतिदिन घूमने कहाँ जाया करता था ? Where did he use to go for a walk?
7. क्या तुम स्कूल गये ? Did you go to school ?
8. क्या तुम्हारी बहन ने कल गाना गया ? Did your sister sing a song yesterday ?
9. क्या मोहन ने अपना कोट नहीं पहना ? Did Mohan not put on his coat ?
10. क्या उसने तुम्हारा पत्र नहीं पढ़ा ? Did he not read your letter ?
11. तुम मेरे साथ क्यों नहीं दौड़े ? Why did you not run with me ?
12. तुमने कक्षा में किसकी किताब पढ़ी ? Whose book did you read in the classroom?
13. तुम्हारा भाई कल कहाँ गया ? Where did your brother go yesterday ?
14. राम कब लौटकर आया ? When did Ram return?
15. कितने लड़के कक्षा में नहीं आये ? How many boys did not come to the class ?
10. उस बच्चे ने कितना दूध पिया ? How much milk did that baby drink ?
11. तुम्हारे घर कल कौन आया ? Who came to your house yesterday ?
Comments
Post a Comment