(The Poem) Photograph
The cardboard shows me how it was When the two girl cousins went paddling , Each one holding one of my mother's hands , And she the big girl - some twelve years or so . All three stood still to smile through their hair At the uncle with the camera . A sweet face , My mother's , that was before I was born . And the sea , which appears to have changed less , Washed their terribly transient feet .
गत्ते का वह बोर्ड मुझे दिखाता है कि कैसे दो चचेरी बहनें छोटे - छोटे कदमों से लड़खड़ाते हुए गई । दोनों ने मेरी माँ के हाथों को पकड़ा हुआ था और वह ( तीसरी ) बड़ी - सी लड़की कुछ बारह साल या इसके आस - पास की उम्र की थी । तीनों लड़कियां कैमरा लिए हुए अपने अंकल के सामने बाल बिखराते हुए मुस्कराने के लिए शांति से खड़ी हो गई ( तीनों लड़कियों ने मुस्कराते हुए फोटो खिंचवाई ) । मेरी माँ का प्यारा - सा चेहरा था- ये बात मेरे पैदा होने से पहले की थी । समुद्र . जो कि कम बदला हुआ लगता है , ( ऐसे समुद्र ने ) उनके बहुत ज्यादा कमजोर ( नष्ट होने वाले ) पैरों को धो दिया । ( कवि अपनी माँ की एक फोटो के बारे में बताता है जिसमें उसकी माँ तीन लड़कियों के साथ समुद्र - तट पर खड़ी है और समुद्र की लहरें उनके पैरों को भिगो रही हैं । )
Some twenty - thirty - years later She'd laugh at the snapshot . " See Betty। And Dolly , " she'd say , " and look how they , Dressed us for the beach . " The sea holiday Was her past , mine is her laughter . Both wry With the laboured ease of loss . Now she's been dead nearly as many years As that girl lived . And of this circumstance There is nothing to say at all . Its silence silences .
( समुद्र - तट पर फोटो खिंचवाने के ) कुछ बीस - तीस सालों के बाद वह ( माँ ) फोटो देखकर हँसेगी और कहेगी " बैटी और डोली को देखो । देखो , कैसे उन्होंने समुद्र - तट पर जाने के लिए हमें तैयार किया था । " समुद्र - तट पर बिताई हुई छुट्टी उसका ( माँ ) का अतीत ( बीता हुआ समय ) था और उसकी हँसी मेरा अतीत है ( अब माँ मर चुकी है इसलिए माँ की हँसी कवि के लिए बीता हुआ समय बन गई है ) । दोनों अपनी मेहनत से प्राप्त सुविधा और नुकसान से खुश भी है और साथ ही नाराज भी हैं । अब उसको मरे हुए उतने ही साल हो गए हैं जितने वह लड़की जीवित रही ( फोटो वाली लड़कियाँ बड़ी हो गई हैं और माँ को मरे हुए बहुत साल हो गए हैं ) । इस स्थिति के बारे में कहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है । इसकी खामोशी ( चुप्पी ) मुझे चुप करवा देती है । ( समय के साथ - साथ हर जख्म पुराना हो जाता है ) । कवि भी फोटो देखकर , उस फोटो में छाई हुई चुप्पी को महसूस करके चुप हो जाता है ) । Word Meanings Paddling -
To walk unsteadily with short steps ( छोटे - छोटे कदमों से लड़खड़ाते हुए चलना ) , Still - Motionless ( चुपचाप , शान्त ) , Appears - Seems (प्रतीत होता है ) , Terribly - strongly , ( बहुत ज्यादा ) , Transient- Not lasting ( नश्वर , हमेशा जीवित न रहने वाले ) , Wry- Both amused and disappointed (एक साथ खुशी व निराशा ) , Laboured- Achieved with hard work ( मेहनत से प्राप्त ) . Ease- Rest , Peaceful state ( आराम ) . Circumstance - Situation ( स्थिति ) . Others silent- ( चुप करवा देती है ) ।
Exercises
Que.1. What does the word ' cardboard ' denote in the poem ? Why has this word been used ? ' गत्ता ' शब्द कविता किस चीज की ओर संकेत करता है ? यह शब्द क्यों प्रयोग किया गया है ?
Ans . The cardboard denotes the photograph of poet's mother with two girls . This word has been used to show that the photograph is placed on the cardboard and the poet misses his mother who has died .
उत्तर- कार्डबोर्ड दो लड़कियों के साथ कवि की माँ की तस्वीर को दर्शाता है। इस शब्द का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया गया है कि तस्वीर को कार्डबोर्ड पर रखा गया है और कवि अपनी माँ को याद करता है जिसकी मृत्यु हो चुकी है।
Que.2. What has the camera captured ? कैमरे ने क्या कैद किया ?
Ans . The camera has captured the sweet face of poet's mother .
कैमरा कवि की माँ के सुंदर चेहरे के चित्र को खींचता है।
Que.3. What has not changed over the years ? Does this suggest something to। you ? वर्षों से क्या नहीं बदला है ? क्या यह आपको किसी चीज का संकेत करता है ?
Ans . The sea has not changed . It suggests the passing of time . Man dies but nature remains permanent .
उत्तर समुद्र नहीं बदला है। यह समय बीतने का सुझाव देता है। मनुष्य मर जाता है लेकिन प्रकृति स्थायी रहती है।
Que. 4. The poet's mother laughed at the snapshot ? What did this laugh indicate ? कवि की माँ फोटो देखकर हँसती थी । यह हँसी क्या संकेत करती है ?
Ans . Poet's mother laughed to see her photograph when she was a child . The laugh indicates that she has grown old .
उत्तर -जब वह बच्चा थी तो कवित्रि की माँ अपनी तस्वीर देखकर हँसती थी। हंसी इंगित करती है कि वह बूढ़ी हो गई है।
Que. 5. What is the meaning of the line " Both wry with the laboured ease of loss . " इस पंक्ति का क्या अर्थ है " दोनों नुकसान के बाद प्रयत्न से प्राप्त चैन से खुश भी हैं और दुखी भी हैं । "
Ans . The poet's mother is happy in the photograph because she is on holiday at seaside . The poet is happy to see the laughter of her mother in the photograph . But at the same time they are sad because they had parted with each other for many years .
उत्तर-तस्वीर में कवि की मां खुश है क्योंकि वह समुद्र के किनारे छुट्टी पर है। फोटोग्राफ में अपनी माँ की हँसी देखकर कवि खुश होता है। लेकिन साथ ही वे दुखी हैं क्योंकि कई साल पहले वे एक दूसरे से अलग हो गए थे।
6. What does " this circumstance ' refer to ? ' यह परिस्थिति ' का सम्बंध किससे है ?
Ans . ' This circumstance ' refers to the lapse of time since poet's mother died .
"यह परिस्थिति" का संबंध उस समय के बीत जाने से है जब उसकी माँ की मृत्यु हुई है।
Que.7. The three stanzas depict three different phases . Name them . तीन गद्यांश अलग - अलग भागों का वर्णन करते हैं उनके नाम बताओ ।
Ans . The first stanza depicts the childhood of poet's mother when she was enjoying holiday on seaside . The second stanza depicts the period when poet's mother has grown older and laughs at her own photograph . The third stanza depicts the time when she has died and poet misses her .
उत्तर-पहला श्लोक कवि की माँ के बचपन को दर्शाता है जब वह समुद्र के किनारे छुट्टी का आनंद ले रही थी। दूसरा श्लोक उस काल को दर्शाता है जब कवि की माँ बड़ी हो गई है और अपनी तस्वीर पर हंसती है। तीसरा श्लोक उस समय को दर्शाता है जब वह मर चुकी है और कवि उसे याद करता है।
the poet mother beach dress now appeared to be
ReplyDelete