Skip to main content

The Summer of The Beautiful White Horse

 

Long Answer Type Questions 

 Q.1 . Draw a character - sketch of Mourad .   ( मुराद का चरित्र - चित्रण कीजिए । )

 Ans . Mourad is Aram's cousin . They belong to a renowned  Garoghalanian family . People of this tribe are famous for their honesty for a very long time .Mourad steals a horse but do not realise it as stealing . In his generation , he is treated as a great crazy fellow . He belongs to a tribe which is poverty - stricken . He wants to ride , therefore he steals a lovely horse . He knows how to keep on warm relations . So he has come to invite his cousin Aram to ride on with him . Both the boys are crazy about horse riding and it was not a case of stealing for them .Mourad is also a nice singer . He is considered one of the craziest members of the family . He is considered the natural descendent of crazy streak in his tribe . Anyhow , he loves honesty and returns the white horse to its real owner .                                                                                                              ( मुराद एरम का चचेरा भाई है । वे प्रसिद्ध गैरोघलेनियन परिवार से सम्बन्ध रखते हैं । इस जाति के लोग बहुत लम्बे समय बसे अपनी ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध हैं । मुराद एक घोड़ा चुराता है लेकिन वह इसे चोरी नहीं मानता । उसकी पीढ़ी में उसे एक पागल  व्यक्ति समझा जाता है । वह एक ऐसी जाति से सम्बन्ध रखता है जो गरीबी से त्रस्त है । वह घुड़सवारी करना चाहता है , इसीलिए वह एक सुन्दर.घोड़े को चुराता है । वह जानता है कि सम्बन्धों को किस प्रकार सन्तुलित किया जाता है । इसलिए वह अपने चचेरे भाई एरम को अपने साथ घुड़सवारी करने के लिए आमन्त्रित करने के लिए आता है । दोनों लड़के घुड़सवारी के लिए दीवाने हैं और उनके लिए यह चोरी का मामला नहीं है । मुराद एक अच्छा गायक भी है । वह अपने परिवार के सदस्यों में सबसे अधिक धुन का पक्का समझा जाता है । वह अपनी जनजाति में इस प्रकार की सनक का वारिस माना जाता है । हर हाल में वह ईमानदारी को पसन्द करता है और सफेद घोड़े को उसके असली मालिक को लौटा देता है । )

 Q.2 . The boys Mourad and Aram do not think they have stolen the white horse even though they keep it with them for a long time . Why did they take the horse ? Why did they return it ?                               मुराद और एरम यह नहीं सोचते कि उन्होंने सफेद घोड़ा चुराया है यद्यपि वे उसको अपने पास बहुत दिन तक रखते हैं । वे घोड़े को क्यों ले गए ? उन्होंने घोड़े को क्यों वापस किया ? )

 Ans . Mourad and Aram belong to Garoghalnian family of an Armenian tribe . They have been famous for their honesty for eleven centuries . It seemed to them stealing a horse for a ride was not the same thing as stealing something else , such as money . It wouldn't become stealing until they offered to sell the horse . They wanted to learn riding because it was their first longing . Mourad stole the white horse from the barn of the farmer named John Byro . Mourad and Aram kept the horse with them for one and a half month . Their sole purpose was to learn riding . One day John Byro came to the house of Aram and told them that his horse had been stolen for a month . Aram informed Mourad that John Byro was worried for his horse . One day he came across the boys with the horse . He recognised his horse . Next morning Mourad and Aram took the horse to the barn of John Byro and left him there.

 मुराद और एरम आर्मीनिया जनजाति के गैरोघलेनियन परिवार से सम्बन्धित थे । वे ग्यारह शताब्दियों से अपनी ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध रहे हैं । उनका विश्वास था कि सवारी के लिए घोड़ा चुराना , धन जैसी किसी अन्य चीज के चुराने के समान नहीं है । जब तक वे घोड़े को बेचने का प्रस्ताव नहीं करते , वह चोरी नहीं मानी जाएगी । वे घुड़सवारी सीखना चाहते थे क्योंकि यह उनकी प्रथम चाह थी । मुराद ने जॉन बायरो नामक किसान की पशुशाला से घोड़े को चुराया था । मुराद और एरम ने उस घोड़े को डेढ़ माह अपने पास रखा । उनका एकमात्र उद्देश्य घुड़सवारी सीखना था । एक दिन जॉन बायरो एरम के घर आया और उससे कहा कि एक माह पहले उसका घोड़ा चोरी हो गया । एरम ने मुराद को बतलाया कि जॉन बायरो अपने घोड़े के लिए चिन्तित है । एक दिन वह लड़कों को अनायास ही मिल गया । घोड़ा भी उनके साथ था । जॉन बायरो ने अपने घोड़े को पहचान लिया ।

Short Answer Type Questions 

 Q.1 . What happened when Aram rode the horse ?                                                                    ( जब एरम ने घोड़े की सवारी की तब क्या हुआ था ? )

 Ans . Aram leaped to the back of the horse and for a a moment knew the most awful fear imaginable . The horse did not move . His cousin Mourad asked him to kick into his muscles . So Aram kicked into the muscles fo the horse . It reared and snorted and then it began to run .                                    ( एरम ने घोड़े की पीठ पर छलाँग लगायी और एक क्षण के लिए सबसे भयानक भय को अनुभव किया । घोड़ा आगे नहीं बढ़ा । उसके चचेरे भाई मुराद ने एरम को उसकी मांसपेशियों पर लात मारने को कहा । इसलिए एरम ने घोड़े की मांसपेशियों पर वार किया । वह उछलने और हिनहिनाने लगा और फिर वह दौड़ने लगा । ) 

Q.2 . Who was John Byro ? Why did he come to Mourad's house ?                                जॉन बायरों कौन था ? वह मुराद के घर क्यो आया था ?

Ans . John Byro was Assyrian . Out of loneliness he had learned to speak Armenian . He came to visit uncle Khosrove . Byro was a farmer . Aram's mother brought coffee and tobacco for visitor . John Byro said that his white horse which was stolen last month was still gone .                                  ( जॉन बायरो असीरियन थे । अकेलेपन से बाहर निकलकर उन्होंने अर्मेनियन बोलना सीख लिया था । वह चाचा खोसरोव से मिलने आया । बायरो एक किसान था । एरम की माँ आगंतुक के लिए कॉफी और तम्बाकू लाई । जॉन बायरो ने कहा कि उनका सफेद घोड़ा जो पिछले महीने चोरी हुआ था , अभी भी गायब है।

 Q.3 . What was John Byro's reaction after identifying the horse ?                                      घोड़े को पहचानने के बाद जॉन बायरो की क्या प्रतिक्रिया थी ? 

Ans . After identifying the horse John Byro reacted thus . " Tooth for tooth . I would swear it is my horse if I did not know your parents . The fame of your family for honesty is well - known to me . Yet the horse is the twin of my horse . "                                    ( घोड़े की पहचान करने के बाद जॉन बायरो ने इस तरह प्रतिक्रिया व्यक्त की- “ बिल्कुल वैसा ही । मैं शपथ ले लेता कि यह घोड़ा मेरा है यदि मैं तुम्हारे माता - पिता को नहीं जानता । ईमानदारी के लिए तुम्हारे परिवार की प्रसिद्धि मुझे अच्छी तरह से ज्ञात है । फिर भी यह घोड़ा मेरे घोड़े का जुड़वाँ है । " )  

Q.4 . What did John Byro say when came in his surrey with horse to Mourad's house ?                                                                    ( जॉन बायरो अपनी बग्घी लेकर घोड़े के साथ जब मुराद के घर आया तो उसने क्या कहा ? ) 

Ans . That afternoon John Byro came to Aram's house and showed the horse to his mother that had been stolen and returned . He said that horse was stronger than ever and was better - tempered too . Then he thanked God for all this marvellous .                ( उस दोपहर जॉन बायरो एरम के घर आया और उसने उसकी माँ को वह घोड़ा दिखाया जो चोरी हो गया था और वापस आ गया था । उसने कहा कि घोड़ा अब पहले से अधिक मजबूत और बेहतर स्वभाव वाला हो गया है । तब उसने इस आश्चर्यजनक घटना के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया । ) 

Some more questions & answers

Que.1. You will probably agree that this story does not have breathless adventure and exciting action . Then what in your opinion makes this story interesting . ?        आप शायद इस बात से सहमत होंगे कि इस कहानी में सांस रोक देने वाला साहसिक काम और उत्तेजक एक्सन नहीं है । तो फिर आपके विचार से क्या इस कहानी को रूचिकर बना देता है ? 

Ans . The thing of crazy streak in Garoghlanian family makes the story interesting . Uncle Khosrove repeated phrase to every petty or major loss , ' Pay no attention to it . It's no harm ' , adds more interest in the story . Mourad's innocence and his mysterious ways to tackle the 'horse' , ' dog ' and even ' farmer ' make the story really very interesting . 

Que.2. Did the boys return the horse because they were conscience - stricken or because they were afraid ?                          क्या लड़कों ने घोड़े को इसलिए वापिस लौटा दिया क्योंकि उनकी अंतरात्मा ने उनको ऐसा करने को कहा था या इसलिए कि वे डरे हुए थे ? 

Ans . The boys returned the horse as they were afraid . The narrator had come to know that the horse belonged to farmer John Byro whose surrey had become useless because of his lost horse for a month . He informed it to Mourad and asked him not to return the horse as he wanted to learn how to ride a horse properly first . But unluckily when they met John Byro on the way , they got afraid . They put it stealthily in Byro's barn next morning .        

उत्तर-  डर के मारे लड़कों ने घोड़े को वापस कर दिया।  कथावाचक को पता चला था कि घोड़ा किसान जॉन बायरो का था जिसकी घोड़ा गाड़ी घोड़े के खो जाने के कारण बेकार हो गयी थी।  उन्होंने इसकी सूचना मूराद को दी और उनसे घोड़े को वापस न करने को कहा क्योंकि वह सीखना चाहते थे कि पहले घोड़े की सवारी कैसे की जाए।  लेकिन दुर्भाग्य से जब वे जॉन बायरो से रास्ते में मिले, तो वे डर गए।  उन्होंने इसे अगली सुबह बायरो के खलिहान में चुपके से रख दिया।

 Que. 3. One day back there in the good old days when I was nine and the world was full of every imaginable kind of magnificence , and life was still a delightful and mysterious dream ... The story begins in a mood of nostalgia . Can you narrate some interesting incident from your childhood that might make an interesting story ? "                           पुराने अच्छे दिनों की बात है एक दिन जब मैं नौ वर्ष का था और संसार हर कल्पनीय ऐसो - आराम से भरा हुआ था , और जीवन उस समय तक भी एक खुश व रहस्यमयी स्वप्न था ... " कहानी पुरानी यादों के साथ शुरू होती है । क्या आप भी कोई ऐसी पुरानी घटना याद कर सकते हैं जो कहानी बन जाए ?     

 Ans . Once when I was still a student of Class V , I had gone to pick fruits including berries , guava , and pomegranates in the garden of villager, Mr. Rajaram Sharma. We were a group of ten children . We all had eaten fruits to our  fill . After that we all packed our pockets . As we were returning happily , uncle Mr. Rajaram Sharma returned from his home after a nap in the noon . He naturally gave us a chase . I being the youngest in the group , lagged behind and was caught . He asked - ' whose daughter are you ? ' ' Mr.. Vivek Singh ' , I replied . In the evening we all heard the sounds of great row at the home of Mr.Vivek Singh. Actually,  to save my skin from my parents I had told the name of a neighbour as my father .

उत्तर - एक बार जब मैं कक्षा V का छात्र था, तब मैं ग्रामीणों, श्री राजाराम शर्मा के बगीचे में जामुन, अमरूद और अनार सहित फल लेने गया था।  हम दस बच्चों का एक समूह था।  हम सबने अपने-अपने भरपेट फल खाए थे।  उसके बाद हम सबने अपनी जेबें भरीं।  जब हम खुशी से लौट रहे थे, चाचा श्री राजाराम शर्मा दोपहर में झपकी लेने के बाद अपने घर से लौट आए।  उन्होंने स्वाभाविक रूप से हमारा पीछा किया।  मैं समूह में सबसे छोटा था, पिछड़ गया और पकड़ा गया।  उसने पूछा - 'तुम किसकी बेटी हो?  '' मिस्टर .. विवेक सिंह की ', मैंने जवाब दिया।  शाम को हम सभी ने श्री विवेक सिंह के घर पर शानदार पंक्ति की आवाज़ें सुनीं।  दरअसल, मैंने अपने माता-पिता से अपनी पहचान छुपाने को बचाने के लिए एक पड़ोसी का नाम अपने पिता के रूप में बताया था।

Que. 4. The story revolves around the characters that belong to a tribe in Armenia. Mourad and Aram are members of the Garoghlanian family . Now locate Armenia and Assyria on the atlas and prepare a write up on the Garoghlanian tribes . You may write about people , their names , traits , geographical and economic features as suggested in the story .                                                              कहानी एक चरित्र के चारों और घूमती है जो अर्मेनिया के एक कबीले से सम्बन्ध रखता था । मुराद और अरम गेरोघेलियन परिवार के सदस्य थे । अब एटलस में अर्मेनिया और असिरिया को ढूंढो और गेरोघेलियन कबीले पर एक लेख लिखो । आप उनके नामों , गुणों , भौगोलिक और आर्थिक विशेषताओं को लिख सकते हैं जिस तरह से कहानी में दिखाई देती है ।

 Ans . The Garoghlanian tribes were scattered in the expanse of Assyria and Armenia in Asia continent sometime between the period of 500 B.C. to 800 B.C. Their main occupation was farming . They were famous for their honesty and trust . They were great nature - lovers . They never thought of stealing . They never bothered to attain more heights financially as well as physically . They were contented in their peaceful easy life . They never dreamt of taking advantage of others in the world .


Comments

Popular posts from this blog

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

     प्रकट अधिमान सिद्धांत   The Theory of Revealed Preference   प्रकट अधिमान सिद्धांत के प्रतिपादक प्रोफेसर सैमुअल्सन अपने सिद्धांत को ' मांग के तार्किक सिद्धांत का तीसरा मूल' मानते हैं। प्रोफेसर  सैैैैैैमुअल्सन का सिद्धांत मांग के नियम की व्यवहारात्मक दृष्टिकोण से व्याख्या करता है। इस सिद्धांत से पूर्व मार्शल द्वारा विकसित उपयोगिता विश्लेषण हिक्स- एलन का उदासीनता वक्र विश्लेषण उपभोक्ता के मांग वक्र की मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या करते हैं।         प्रोफेसर सैम्यूलसन ने उपभोक्ता व्यवहार की दो मान्यताओं के आधार पर मांग के नियम की मूलभूत परिणाम निकालने का प्रयास किया है। यह मान्यताएं हैं: (1) अनेक उपलब्ध विकल्पों में से उपभोक्ता एक निश्चित चुनाव करता है। दूसरे शब्दों में वह अपने निश्चित अधिमान को प्रकट करता है यह मान्यता इस सिद्धांत को सबल क्रम की श्रेणी में रख देती है। (2) यदि अनेक विकल्पों में से संयोग B की तुलना एक परिस्थिति में संयोग A का चुनाव कर लिया गया है तो किसी अन्य परिस्थिति में यदि संयोग A तथा सहयोग B में पुनः...

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

Synthesis में दो या दो से अधिक Simple Sentences को मिलाकर एक नया Simple,Complex या Compound Sentence बनाया जाता है। Synthesis का अध्ययन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत किया जाता है- 1-Combination Of Simple Sentences Into One Simple Sentence 2-Combination Of Simple Sentences Into One Complex Sentence 3-Combination Of Simple Sentences Into One Compound Sentence Formation Of Simple Sentence Participle का प्रयोग करके-- Participle का प्रयोग करके दो या दो से अधिक Simple Sentence को जोड़कर एक Simple Sentence बनाना।Participle का प्रयोग करने से पहले हमें इन्हें व इनके प्रकार को जानना चाहिए।अतः Participle तीन प्रकार के होते है। 1-Present Participle-----M.V.(I form+Ing) 2-Past Participle---------M.V.(III form) 3-Perfect Participle----Having+M.V.(III form)----Active Voice में Having been +M.V.(III form)--Passive मैं Present Participle का प्रयोग करके---यह क्रिया के अंत मे ing लगाने से बनता है।हिंदी में इसका अर्थ "हुआ या करके होता है।इसमें दो कार्य साथ- साथ चल रहे होते हैं।...

Synthesis-Formation Of Complex Sentences(use of Noun Clause

  दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाना Complex Sentence में एक Principal Clause(मुख्य उपवाक्य) तथा शेष(एक या एक से अधिक Sub-ordinate(आश्रित उपवाक्य)होते हैं।इसलिए दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाते समय यह आवश्यक है कि दिए हुए Simple Sentence में से एक को Principal Clause तथा शेष को Subordinate Clause में बदलना चाहिए। Subordinate Clause अपने अर्थ के लिए Principal Clause पर आश्रित होता है Subordinate Clause तीन प्रकार के होते हैं- 1-Noun Clause  2-Adjective Clause  3-Adverb Clause ये तीनों clause सदैव किसी न किसी Subordinate Cinjunction से शुरू होते हैं अतः सर्वप्रथम हम Noun Clause व उससे संबंधित Conjunction का अध्ययन करेंगे। Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjuction That...............कि If/Whether................ कि क्या Who..............कि कौन/कि किसने/कि कौन What...............कि क्या/जो कुछ Whom...................कि किसको Whose........................ कि किसका When...............................कि कब W...