पुनर्जागरण- ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत

बहुविकल्पीय प्रश्न 

 1. यूरोप में पुनर्जागरण का आरम्भ सर्वप्रथम किस देश में हुआ ?                                                                         ( a ) अमेरिका में ( c ) फ्रांस में (c ) इटली में ( d ) इंग्लैण्ड में 

उत्तर-  (c ) इटली में                                                         2. " पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है । " यह कथन किसका है ? 

 ( a ) कॉपरनिकस ( b ) केपलर ( c ) गैलीलियो(d) न्यूटन 

उत्तर- ( a ) कॉपरनिकस

3. पुनर्जागरण के प्रवर्तक के रूप में कौन जाने जाते हैं ?        ( a ) पेट्रार्क ( b ) दांते ( c ) इरास्मस ( d ) टॉमस मूर

उत्तर-  ( a ) पेट्रार्क

 4. टॉमस मूर द्वारा लिखी पुस्तक का क्या नाम है ?

(a)प्रिंस ( b ) डेकामेरॉन ( c ) डिवाइन कॉमेडी                   ( d ) यूटोपिया 

उत्तर- ( d ) यूटोपिया

5. यूटोपिया के रचनाकार थे?

( a ) कॉर्ल मार्क्स ( b ) मैकियावली (C ) टॉमस मूर ( d ) शेक्सपीयर 

उत्तर- (C ) टॉमस मूर

.6 'दि प्रिन्स ' का लेखक कौन है

 ( a ) ऐरियोस्टो ( b ) पीट्रो एरिटिनो ( c ) पेट्रार्क ( d ) मैकियावली 

उत्तर-मैकियावली

7.दूरबीन का आविष्कार किसने किया ?  अथवा टेलिस्कोप का आविष्कार किसने किया ?  

( a ) रोजर बेकन ( b ) न्यूटन ( c) गुटेनबर्ग  (d)गैलीलियो

उत्तर- (d)गैलीलियो

8. सेण्ट पॉल गिरजाघर स्थित है

 ( a ) रोम में ( b ) जर्मनी में ( c ) स्पेन में ( d ) लन्दन में

उत्तर-( d ) लन्दन में

 9. ' जूलियस सीजर ' के रचनाकार थे 

( a ) दांते ( b ) शेक्सपीयर ( c ) टॉमस मूर ( d ) मैकियावली 

उत्तर- ( b ) शेक्सपीयर

10. कोलम्बस किस देश का निवासी था ? 

(a)स्पेन ( b ) ब्रिटेन ( c ) चीन ( d ) रूस

उत्तर-(a)स्पेन 

 11. ' गुरुत्वाकर्षण ' के सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन था?

 ( a ) केपलर (b ) न्यूटन ( c ) रोजर बेकन ( d ) गैलीलियो

उत्तर-(b ) न्यूटन

 12 माइकल  एंजेलो था एक

 ( a ) चित्रकार ( b) दार्शनिक (c)मूर्तिकार ( d ) कवि

उत्तर-(c)मूर्तिकार

3. राफेल कौन था ?  

 (a) चित्रकार ( c ) कवि ( b ) लेखक ( d ) वैज्ञानिक  

उत्तर- (a) चित्रकार 

 14. " लेवियाथन ' के लेखक का नाम लिखिए ।

(a) हॉब्स ( b ) मॉण्टेस्क्यू ( c ) प्लेटो ( d ) लॉक

उत्तर-(a) हॉब्स

15. निम्नलिखित में से किसने रोमन कैथोलिक धर्म की तीब्र आलोचना  की थी ?                                   ( a ) मार्टिन लूथर ( b ) इग्नेशियस लायोला(कि)दांते   ( d ) इरास्मस 

उत्तर-  ( a ) मार्टिन लूथर

16. ' डिवाइन कॉमेडी ' नामक ग्रन्थ का लेखक था-

( a ) मैकियावली  ( d ) विलियम शेक्सपीयर ( c ) दांते          ( c ) पेट्रार्क

उत्तर- ( c ) दांते     

 17. मैकियावेली द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या था? 

( a ) डिवाइन कॉमेडी   ( b ) यूटोपिया (d ) डेकामेरॉन  ( c ) दि प्रिन्स 

उत्तर-( c ) दि प्रिन्स 

18. लियोनार्दो - दा - विंची था , एक 

( a ) चित्रकार ( b ) मूर्तिकार ( c ) लेखक ( d ) दार्शनिक 

उत्तर-( a ) चित्रकार

19 .. शेक्सपीयर किस देश का नागरिक था ?

(a)इंग्लैण्ड ( b ) अमेरिका ( c ) आयरलैण्ड ( d) फ्रांस.  

     उत्तर-(a)इंग्लैण्ड

 20 . अन्ध महाद्वीप ' किसे कहा जाता है ?

 ( a ) ऑस्ट्रेलिया ( b ) अमेरिका ( c ) एशिया ( d ) अफ्रीका 

उत्तर-( d ) अफ्रीका

21. ' मोनालिसा ' का चित्रकार था-

( a ) माइकल एंजेलो ( c ) जाफरे चासर ( d ) लियोनार्दो - दा - विन्ची ( b ) राफेल

उत्तर- ( d ) लियोनार्दो - दा - विन्ची

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. राफेल कौन था ? वह क्यों प्रसिद्ध था ? 

उत्तर : राफेल एक चित्रकार था । वह प्रेम व सुन्दरता सम्बन्धी चित्रकारी तथा ईसा मसीह की माता ( मडोना ) के बनाए गए चित्रों के लिए प्रसिद्ध था ।

 प्रश्न 2. दांते कौन था ? 

 उत्तर : दांते इटली का निवासी था और वह पुनर्जागरण काल का महान कवि तथा विचारक था ।

 प्रश्न 3. पुनर्जागरण काल के यूरोप के दो वैज्ञानिकों के नाम लिखिए । 

 उत्तर : ( i ) गैलीलियो ( ii ) न्यूटन ।

प्रश्न 4. गैलीलियो और न्यूटन किस देश के निवासी थे ? विज्ञान के क्षेत्र में उनका क्या योगदान था ? 

 उत्तर : गैलीलियो इटली का निवासी था , उसने दूरबीन का आविष्कार किया । न्यूटन जर्मनी का निवासी था , उसने ' गुरुत्वाकर्षण के सिद्धान्त ' की खोज की । 

प्रश्न 5. माइकल एंजेलो कौन था ? उसकी एक कृति का नाम लिखिए । 

उत्तर : माइकल एंजेलो इटली का प्रसिद्ध चित्रकार था । उसकी प्रसिद्ध कृति “ द लास्ट जजमेण्ट " है ।

       दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

 . प्रश्न 1. पुनर्जागरण से आप क्या समझते हैं ? यूरोप पर पुनर्जागरण के प्रभावों का वर्णन कीजिए ।

 उत्तरः पुनर्जागरण का अर्थ- " पुनर्जागरण ' ' शब्द फ्रांसीसी शब्द " रिनेसेन्स " का हिन्दी रूपांतर है । जिसका शाब्दिक अर्थ है फिर से जीवित हो जाना । पुनर्जागरण का तात्पर्य उस अवस्था से है जब मानव समाज अपनी पुरानी सांस्कृतिक और राजनीतिक स्थितियों से ऊबकर नवीन उपयोगी परिवर्तनों के लिए उत्सुक हो जाता है तो यह स्थिति पुनर्जागरण कहलाती    है । दूसरे शब्दों में , हम यह भी कह सकते हैं कि जब प्रचलित जीवन परम्पराओं में क्रान्तिकारी सुधार हो जाने से समाज की कायापलट हो जाती है तो पुनर्जागरण का उदय होता है इससे राज्य , राजनीति , धर्म , संस्था और भौतिक जीवन में बहुत अधिक परिवर्तन तथा सुधार होने शुरू हो जाते हैं । 

यूरोप में पुनर्जागरण का प्रभाव - यूरोप को पुनर्जागरण ने निम्नलिखित रूप से प्रभावित किया

 1. धर्म पर प्रभाव- ' पुनर्जागरण का धर्म पर अत्यधिक प्रभाव पड़ा । मध्ययुगीन धार्मिक अन्धविश्वासों और मान्यताओं का खण्डन किया जाने लगा । कैथोलिक धर्म में सुधार हुआ और प्रोटेस्टैण्ट धर्म की महत्ता बढ़ने लगी । धर्म सुधार आन्दोलनों ने आडम्बर , पाखण्ड , भ्रष्टाचार तथा अन्याय के विरुद्ध कठोर कदम उठाए । अनेक कुप्रथाए समाप्त हो गई । चर्च की निरंकुशता का भी अन्त हो गया । पुनर्जागरण के फलस्वरूप धर्म परिष्कृत ( refined ) हुआ । मार्टिन लूथर तथा जॉन काल्विन जैसे समाज सुधारकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

 2. सामाजिक जीवन पर प्रभाव- पुनर्जागरण के कारण यूरोप के लोगों के जीवन में दूरगामी परिवर्तन हुए । लोगों में नवीन विचार , नवीन ज्ञान , नई चेतना का उदय हुआ । सामन्तवादी प्रथा समाप्त हो गई । मध्यम वर्ग का उदय होने से लोगों में राष्ट्रीय भावनाओं का तीव्रता से विकास हुआ । भौगोलिक खोजों के कारण लोग एक - दूसरे के निकट आ    गए । शिक्षा के प्रसार से समाज में नई चेतना तथा जागृति आई और लोग रूढ़िवादिता को छोड़कर यथार्थवाद तथा भौतिकवाद की तरफ झुकने लगे ।

 3. राष्ट्रीयता का विकास - नए राष्ट्रों का जन्म हुआ । सामन्तवादी व्यवस्था का अन्त होने से शक्तिशाली राज्यों का उदय हुआ और जनता का महत्व बढ़ गया । इसके साथ ही राष्ट्रीयता की भावना का विकास होने लगा । 

4. भाषा और साहित्य का प्रभाव- 1465 ई ० में जर्मनी में गुटेनबर्ग ने छापेखाने का आविष्कार किया । उसके बाद 1476 ई ० में इंग्लैण्ड में छापाखाना खोला गया । जिससे पुस्तकों की छपाई तेजी से होने लगी । सामान्य जनता के लिए शिक्षा के द्वार खुल गए । 

5. आर्थिक दशा और व्यापार में प्रगति- नई - नई भौगोलिक खोजे होने लगी । नए देशों के बाजार तथा कच्चे माल के कारण यूरोपीय देशों के व्यापार तथा उद्योगों में प्रगति हुई । यूरोप के सभी देश व्यापार बढ़ाने तथा धन कमाने में लग गए तथा उन्होंने अनेक उपनिवेशों की स्थापना की । व्यापार की उन्नति के कारण समाज में मध्यम वर्ग का जन्म हुआ और औद्योगीकरण का विकास हुआ । उपनिवेशवाद के कारण साम्राज्यवाद और पूँजीवाद का जन्म हुआ । पूँजीवाद के कारण ही शोषण तथा वर्ग संर्घष का उदय हुआ ।

Comments

Popular posts from this blog

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

Synthesis-Formation Of Complex Sentences(use of Noun Clause