Skip to main content

Poem-My Mother at Sixty Six(Questions & answers)

 Q.1 . What is the kind of pain and ache that the poet feels ?                                                                                   ( वह किस प्रकार का पीड़ा और दर्द है जिसे कवियत्री महसूस करती है ? ) ) 

Ans . The poetes sees her mother sitting beside her and she is dozing . Her mouth is open . Her face is pale like a dead body . She is ageing . This is the pain and ache that the poetess feels .                        

 कवियत्री अपनी माँ को अपने पास बैठे हुए देखती है । वह सो रही   है । उनका मुँह खुला हुआ है । उनका चेहरा एक शव की भाँति पीला है । वह वृद्ध है । इस प्रकार का पीड़ा और दर्द कवियत्री महसूस करती है । 

Q.2 . Why are the young trees described as '    sprinting ?                                                                            ( हरे भरे वृक्ष को " तेजी से भाग रहे हैं " के रूप में वर्णन क्यों किया गया है ? ) 

Ans . The young trees has been described as ' sprinting ' because they are full of strength and they seem to be running because the poetess is driving .    

 हरे - भरे वृक्ष " तेजी से भाग रहे हैं " के रूप में वर्णन किया गया है क्योंकि वे सभी ऊर्जा से भरे हैं और वे भागते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि कवियत्री गाड़ी चला रही है । 

Q. 3. Why has the poet brought in the image of the merry children ' spilling out of their homes ' ?               

( कवियत्री ने अपने घरों से बाहर निकल रहे प्रसन्नचित्त बच्चों के चित्र का वर्णन क्यों किया है ? ) 

Ans . The poetess has brought in the image of the merry children ' spilling out of their homes because she wants to show the liveliness and the energy of the outside world . They are free from all tensions and anxieties . They represent life , vigour , power , action and carefree life . On the other hand there is her aged mother . She is in her declining age . The sponteneous flow of life has been depicted of the both side .

 कवियत्री ने अपने घरों से बाहर निकल रहे प्रसन्नचित बच्चों का चित्र प्रस्तुत किया है क्योंकि वह दिखाना चाहती है कि बाहरी दुनिया में कितनी जीवटता और ऊर्जा है । वे बच्चे तनावमुक्त और चिंताओं के परे हैं । वे जीवन की शक्ति और निश्चंतता को दर्शाते हैं । दूसरी तरफ कवियत्री की माँ वृद्ध है । वह अपने उम्र के अंतिम पड़ाव में है । दोनों तरफ के जीवन परिवर्तन की स्वाभाविक दशा का वर्णन कवियत्री ने यहाँ पर किया है ।

Q. 4. Why has the mother been compared to the ' late winter's moon ' ?                                                                 ( माँ की तुलना सर्दियों के अंतिम चन्द्रमा से क्यों की गई है ? )

 Ans . She was compared to the ' late winter's moon ' because the late winter's moon is calm and vague with a dim lustre . It loses its power and brightness . माँ की तुलना सर्दियों के अन्तिम चन्द्रमा से इसलिए , गई है , क्योंकि सर्दियों का अंतिम चन्द्रमा शांत , धुंधला और चमक क्षीण हो जाती है । 

Q. 5. What do the parting words of the poet and her smile signify ?                                                                      ( कवियत्री के अंतिम शब्द और मुस्कान क्या प्रदर्शित करते हैं ? ) Ans . The parting words of poetess and her smile signify some sort of hope , that she is promising to meet her mother again . She might find her alive . So she spread a smile on her face to pay her mother her last tribute . Also she is in trouble to be parted from her .                                                                               कवियत्री के अंतिम शब्द और मुस्कान उनके कुछ आशा को व्यक्त करते हैं , कि वह बिछड़ते वक्त वादा कर रही हो कि अपनी माँ से जल्द ही मिलेंगे । उसे शायद ही वह जीवित मिलेगी । इसलिए वह अपने चेहरे पर मुस्कान अंतिम मिलन के रूप में बिखेरती है । उनसे अलग होने का दुःख भी कवियत्री को है ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

     प्रकट अधिमान सिद्धांत   The Theory of Revealed Preference   प्रकट अधिमान सिद्धांत के प्रतिपादक प्रोफेसर सैमुअल्सन अपने सिद्धांत को ' मांग के तार्किक सिद्धांत का तीसरा मूल' मानते हैं। प्रोफेसर  सैैैैैैमुअल्सन का सिद्धांत मांग के नियम की व्यवहारात्मक दृष्टिकोण से व्याख्या करता है। इस सिद्धांत से पूर्व मार्शल द्वारा विकसित उपयोगिता विश्लेषण हिक्स- एलन का उदासीनता वक्र विश्लेषण उपभोक्ता के मांग वक्र की मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या करते हैं।         प्रोफेसर सैम्यूलसन ने उपभोक्ता व्यवहार की दो मान्यताओं के आधार पर मांग के नियम की मूलभूत परिणाम निकालने का प्रयास किया है। यह मान्यताएं हैं: (1) अनेक उपलब्ध विकल्पों में से उपभोक्ता एक निश्चित चुनाव करता है। दूसरे शब्दों में वह अपने निश्चित अधिमान को प्रकट करता है यह मान्यता इस सिद्धांत को सबल क्रम की श्रेणी में रख देती है। (2) यदि अनेक विकल्पों में से संयोग B की तुलना एक परिस्थिति में संयोग A का चुनाव कर लिया गया है तो किसी अन्य परिस्थिति में यदि संयोग A तथा सहयोग B में पुनः...

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

Synthesis में दो या दो से अधिक Simple Sentences को मिलाकर एक नया Simple,Complex या Compound Sentence बनाया जाता है। Synthesis का अध्ययन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत किया जाता है- 1-Combination Of Simple Sentences Into One Simple Sentence 2-Combination Of Simple Sentences Into One Complex Sentence 3-Combination Of Simple Sentences Into One Compound Sentence Formation Of Simple Sentence Participle का प्रयोग करके-- Participle का प्रयोग करके दो या दो से अधिक Simple Sentence को जोड़कर एक Simple Sentence बनाना।Participle का प्रयोग करने से पहले हमें इन्हें व इनके प्रकार को जानना चाहिए।अतः Participle तीन प्रकार के होते है। 1-Present Participle-----M.V.(I form+Ing) 2-Past Participle---------M.V.(III form) 3-Perfect Participle----Having+M.V.(III form)----Active Voice में Having been +M.V.(III form)--Passive मैं Present Participle का प्रयोग करके---यह क्रिया के अंत मे ing लगाने से बनता है।हिंदी में इसका अर्थ "हुआ या करके होता है।इसमें दो कार्य साथ- साथ चल रहे होते हैं।...

Synthesis-Formation Of Complex Sentences(use of Noun Clause

  दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाना Complex Sentence में एक Principal Clause(मुख्य उपवाक्य) तथा शेष(एक या एक से अधिक Sub-ordinate(आश्रित उपवाक्य)होते हैं।इसलिए दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाते समय यह आवश्यक है कि दिए हुए Simple Sentence में से एक को Principal Clause तथा शेष को Subordinate Clause में बदलना चाहिए। Subordinate Clause अपने अर्थ के लिए Principal Clause पर आश्रित होता है Subordinate Clause तीन प्रकार के होते हैं- 1-Noun Clause  2-Adjective Clause  3-Adverb Clause ये तीनों clause सदैव किसी न किसी Subordinate Cinjunction से शुरू होते हैं अतः सर्वप्रथम हम Noun Clause व उससे संबंधित Conjunction का अध्ययन करेंगे। Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjuction That...............कि If/Whether................ कि क्या Who..............कि कौन/कि किसने/कि कौन What...............कि क्या/जो कुछ Whom...................कि किसको Whose........................ कि किसका When...............................कि कब W...