Q.1 . What is the kind of pain and ache that the poet feels ? ( वह किस प्रकार का पीड़ा और दर्द है जिसे कवियत्री महसूस करती है ? ) )
Ans . The poetes sees her mother sitting beside her and she is dozing . Her mouth is open . Her face is pale like a dead body . She is ageing . This is the pain and ache that the poetess feels .
कवियत्री अपनी माँ को अपने पास बैठे हुए देखती है । वह सो रही है । उनका मुँह खुला हुआ है । उनका चेहरा एक शव की भाँति पीला है । वह वृद्ध है । इस प्रकार का पीड़ा और दर्द कवियत्री महसूस करती है ।
Q.2 . Why are the young trees described as ' sprinting ? ( हरे भरे वृक्ष को " तेजी से भाग रहे हैं " के रूप में वर्णन क्यों किया गया है ? )
Ans . The young trees has been described as ' sprinting ' because they are full of strength and they seem to be running because the poetess is driving .
हरे - भरे वृक्ष " तेजी से भाग रहे हैं " के रूप में वर्णन किया गया है क्योंकि वे सभी ऊर्जा से भरे हैं और वे भागते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि कवियत्री गाड़ी चला रही है ।
Q. 3. Why has the poet brought in the image of the merry children ' spilling out of their homes ' ?
( कवियत्री ने अपने घरों से बाहर निकल रहे प्रसन्नचित्त बच्चों के चित्र का वर्णन क्यों किया है ? )
Ans . The poetess has brought in the image of the merry children ' spilling out of their homes because she wants to show the liveliness and the energy of the outside world . They are free from all tensions and anxieties . They represent life , vigour , power , action and carefree life . On the other hand there is her aged mother . She is in her declining age . The sponteneous flow of life has been depicted of the both side .
कवियत्री ने अपने घरों से बाहर निकल रहे प्रसन्नचित बच्चों का चित्र प्रस्तुत किया है क्योंकि वह दिखाना चाहती है कि बाहरी दुनिया में कितनी जीवटता और ऊर्जा है । वे बच्चे तनावमुक्त और चिंताओं के परे हैं । वे जीवन की शक्ति और निश्चंतता को दर्शाते हैं । दूसरी तरफ कवियत्री की माँ वृद्ध है । वह अपने उम्र के अंतिम पड़ाव में है । दोनों तरफ के जीवन परिवर्तन की स्वाभाविक दशा का वर्णन कवियत्री ने यहाँ पर किया है ।
Q. 4. Why has the mother been compared to the ' late winter's moon ' ? ( माँ की तुलना सर्दियों के अंतिम चन्द्रमा से क्यों की गई है ? )
Ans . She was compared to the ' late winter's moon ' because the late winter's moon is calm and vague with a dim lustre . It loses its power and brightness . माँ की तुलना सर्दियों के अन्तिम चन्द्रमा से इसलिए , गई है , क्योंकि सर्दियों का अंतिम चन्द्रमा शांत , धुंधला और चमक क्षीण हो जाती है ।
Q. 5. What do the parting words of the poet and her smile signify ? ( कवियत्री के अंतिम शब्द और मुस्कान क्या प्रदर्शित करते हैं ? ) Ans . The parting words of poetess and her smile signify some sort of hope , that she is promising to meet her mother again . She might find her alive . So she spread a smile on her face to pay her mother her last tribute . Also she is in trouble to be parted from her . कवियत्री के अंतिम शब्द और मुस्कान उनके कुछ आशा को व्यक्त करते हैं , कि वह बिछड़ते वक्त वादा कर रही हो कि अपनी माँ से जल्द ही मिलेंगे । उसे शायद ही वह जीवित मिलेगी । इसलिए वह अपने चेहरे पर मुस्कान अंतिम मिलन के रूप में बिखेरती है । उनसे अलग होने का दुःख भी कवियत्री को है ।
Best 5 questions & Answers 👍
ReplyDelete