Skip to main content

Article Writing For highschool & Intermediate

      Article Writing           -------------------------------

Article for School Magazine 

स्कूल और छात्र सम्बन्धी विभिन्न विषयों का इसके अन्तर्गत समावेश किया जा सकता है । इसमे स्कूली जीवन तथा छात्र - छात्राओं के क्रियाकलापों का  विवरण है । । इन विषयों के साथ - ही - साथ सामाजिक जीवन व प्रकृति के तमाम रहस्यों का समावेश भी इस विधा में किया जा सकता है । 

रचना विन्यास ( Format or Layout ) 

( a ) Heading of the article . 

( b ) Description in three or four paragraphs . 

( c ) Name of the pupil ( writer ) with class and section .

 भाषा का स्वरूप

 विषयवस्तु के अनुरूप भाषा साहित्यिक , अथवा सामान्य बोल - चाल की हो सकती है । भाषा में अर्थबोध की स्पष्टता अवश्य होनी चाहिए ।

                 Example

Q.2.  Write an article for a newspaper on "Family Values ​​and Changing Times".  

Ans. 

 Family Values ​​and Changing Times                                                                                                                  (by Vikash Divya kirti) 

Family, as an institution, is the very basis of Indian culture.  It is based on the values ​​of compassion, sympathy, love, affection etc. Traditionally, India supports the joint family system, in which an extended family comprising of grandparents, parents, uncles, aunts, brothers, sisters and cousins ​​live under one roof and eat food cooked in the same kitchen.  This system was a blessing for the children and elders of the family.  But, with the advent of nuclear families, these values ​​have vanished.  A nuclear family comprises of only husband wife and their children.  The children grow up in seclusion and do not experience the love of their grandparents and their 'extended families.  The elders are also forced to live alone in their twilight years.  This has resulted in growing self - centredness and the breakdown of family values.  We should try to hold on to our values ​​and withhold the joint - family system.

Comments

  1. Grammar at a glance for intermediate.book app mujhe pdf vej sakte ho.
    Apko main payment Dunga.
    I need this book.
    Please help

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

     प्रकट अधिमान सिद्धांत   The Theory of Revealed Preference   प्रकट अधिमान सिद्धांत के प्रतिपादक प्रोफेसर सैमुअल्सन अपने सिद्धांत को ' मांग के तार्किक सिद्धांत का तीसरा मूल' मानते हैं। प्रोफेसर  सैैैैैैमुअल्सन का सिद्धांत मांग के नियम की व्यवहारात्मक दृष्टिकोण से व्याख्या करता है। इस सिद्धांत से पूर्व मार्शल द्वारा विकसित उपयोगिता विश्लेषण हिक्स- एलन का उदासीनता वक्र विश्लेषण उपभोक्ता के मांग वक्र की मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या करते हैं।         प्रोफेसर सैम्यूलसन ने उपभोक्ता व्यवहार की दो मान्यताओं के आधार पर मांग के नियम की मूलभूत परिणाम निकालने का प्रयास किया है। यह मान्यताएं हैं: (1) अनेक उपलब्ध विकल्पों में से उपभोक्ता एक निश्चित चुनाव करता है। दूसरे शब्दों में वह अपने निश्चित अधिमान को प्रकट करता है यह मान्यता इस सिद्धांत को सबल क्रम की श्रेणी में रख देती है। (2) यदि अनेक विकल्पों में से संयोग B की तुलना एक परिस्थिति में संयोग A का चुनाव कर लिया गया है तो किसी अन्य परिस्थिति में यदि संयोग A तथा सहयोग B में पुनः...

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

Synthesis में दो या दो से अधिक Simple Sentences को मिलाकर एक नया Simple,Complex या Compound Sentence बनाया जाता है। Synthesis का अध्ययन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत किया जाता है- 1-Combination Of Simple Sentences Into One Simple Sentence 2-Combination Of Simple Sentences Into One Complex Sentence 3-Combination Of Simple Sentences Into One Compound Sentence Formation Of Simple Sentence Participle का प्रयोग करके-- Participle का प्रयोग करके दो या दो से अधिक Simple Sentence को जोड़कर एक Simple Sentence बनाना।Participle का प्रयोग करने से पहले हमें इन्हें व इनके प्रकार को जानना चाहिए।अतः Participle तीन प्रकार के होते है। 1-Present Participle-----M.V.(I form+Ing) 2-Past Participle---------M.V.(III form) 3-Perfect Participle----Having+M.V.(III form)----Active Voice में Having been +M.V.(III form)--Passive मैं Present Participle का प्रयोग करके---यह क्रिया के अंत मे ing लगाने से बनता है।हिंदी में इसका अर्थ "हुआ या करके होता है।इसमें दो कार्य साथ- साथ चल रहे होते हैं।...

Synthesis-Formation Of Complex Sentences(use of Noun Clause

  दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाना Complex Sentence में एक Principal Clause(मुख्य उपवाक्य) तथा शेष(एक या एक से अधिक Sub-ordinate(आश्रित उपवाक्य)होते हैं।इसलिए दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाते समय यह आवश्यक है कि दिए हुए Simple Sentence में से एक को Principal Clause तथा शेष को Subordinate Clause में बदलना चाहिए। Subordinate Clause अपने अर्थ के लिए Principal Clause पर आश्रित होता है Subordinate Clause तीन प्रकार के होते हैं- 1-Noun Clause  2-Adjective Clause  3-Adverb Clause ये तीनों clause सदैव किसी न किसी Subordinate Cinjunction से शुरू होते हैं अतः सर्वप्रथम हम Noun Clause व उससे संबंधित Conjunction का अध्ययन करेंगे। Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjuction That...............कि If/Whether................ कि क्या Who..............कि कौन/कि किसने/कि कौन What...............कि क्या/जो कुछ Whom...................कि किसको Whose........................ कि किसका When...............................कि कब W...