Skip to main content

Report Writing (Writing Skill)

 


Write a report on a cultural programme organised for raising funds for the handicapped .                                                              ( अपंग लोगों के लिए धनराशि एकत्र करने हेतु सांस्कृतिक आयोजन पर एक रिपोर्ट लिखिए । )

Ans-

A Cultural Programme to Raise Funds for  the Handicapped

A Cultural Programme to Raise Funds for the Handicapped On the 15th of this month our Principal inspired us to arrange a cultural programme , which was arranged in our school with the help of local artists for raising funds . Local artists staged a one act play called " God's people ” . It was appreciated by one and all . Then songs and ‘ Bharata Natayam ' followed . Everyone gave them a standing ovation . Our school presented ' Bhangra ' and " Unity in Diversity " . It received applause . The programme ended after 4 hours at 8 p.m. The money collected from tickets and voluntary donations , amounted to  ₹ 50,000 / which was sent to the Prayas - an association for the handicapped children of our city .

 विकलांगों के लिए धन जुटाने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम इस महीने की 15 तारीख को हमारे प्रधानाचार्य ने हमें एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया, जिसे धन जुटाने के लिए स्थानीय कलाकारों की मदद से हमारे स्कूल में व्यवस्थित किया गया था।  स्थानीय कलाकारों ने "भगवान के लोगों" नामक एक नाटक का मंचन किया। इसे सभी ने सराहा। फिर गाने और 'भरतनाट्यम' का पालन किया। सभी ने उन्हें खड़े होकर करतल ध्वनि दिया अर्थात खड़े होकर तालियाँ बजाई। हमारे स्कूल ने 'भांगड़ा' और "अनेकता में एकता" प्रस्तुत की।  इसे वाहवाही मिली। यह कार्यक्रम रात 8 बजे 4 घंटे के बाद समाप्त हुआ। टिकट और स्वैच्छिक दान से एकत्र धन, * 50,000 / की राशि जो प्रार्थना के लिए भेजा गया था - हमारे शहर के विकलांग बच्चों के लिए एक संघ। 

Comments

Popular posts from this blog

प्रकट अधिमान सिद्धांत(The Theory Of Revealed Preference)

     प्रकट अधिमान सिद्धांत   The Theory of Revealed Preference   प्रकट अधिमान सिद्धांत के प्रतिपादक प्रोफेसर सैमुअल्सन अपने सिद्धांत को ' मांग के तार्किक सिद्धांत का तीसरा मूल' मानते हैं। प्रोफेसर  सैैैैैैमुअल्सन का सिद्धांत मांग के नियम की व्यवहारात्मक दृष्टिकोण से व्याख्या करता है। इस सिद्धांत से पूर्व मार्शल द्वारा विकसित उपयोगिता विश्लेषण हिक्स- एलन का उदासीनता वक्र विश्लेषण उपभोक्ता के मांग वक्र की मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या करते हैं।         प्रोफेसर सैम्यूलसन ने उपभोक्ता व्यवहार की दो मान्यताओं के आधार पर मांग के नियम की मूलभूत परिणाम निकालने का प्रयास किया है। यह मान्यताएं हैं: (1) अनेक उपलब्ध विकल्पों में से उपभोक्ता एक निश्चित चुनाव करता है। दूसरे शब्दों में वह अपने निश्चित अधिमान को प्रकट करता है यह मान्यता इस सिद्धांत को सबल क्रम की श्रेणी में रख देती है। (2) यदि अनेक विकल्पों में से संयोग B की तुलना एक परिस्थिति में संयोग A का चुनाव कर लिया गया है तो किसी अन्य परिस्थिति में यदि संयोग A तथा सहयोग B में पुनः...

Synthesis Of Sentences--Use Of Participle(Present,Past and Perfect Participle)

Synthesis में दो या दो से अधिक Simple Sentences को मिलाकर एक नया Simple,Complex या Compound Sentence बनाया जाता है। Synthesis का अध्ययन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत किया जाता है- 1-Combination Of Simple Sentences Into One Simple Sentence 2-Combination Of Simple Sentences Into One Complex Sentence 3-Combination Of Simple Sentences Into One Compound Sentence Formation Of Simple Sentence Participle का प्रयोग करके-- Participle का प्रयोग करके दो या दो से अधिक Simple Sentence को जोड़कर एक Simple Sentence बनाना।Participle का प्रयोग करने से पहले हमें इन्हें व इनके प्रकार को जानना चाहिए।अतः Participle तीन प्रकार के होते है। 1-Present Participle-----M.V.(I form+Ing) 2-Past Participle---------M.V.(III form) 3-Perfect Participle----Having+M.V.(III form)----Active Voice में Having been +M.V.(III form)--Passive मैं Present Participle का प्रयोग करके---यह क्रिया के अंत मे ing लगाने से बनता है।हिंदी में इसका अर्थ "हुआ या करके होता है।इसमें दो कार्य साथ- साथ चल रहे होते हैं।...

Synthesis-Formation Of Complex Sentences(use of Noun Clause

  दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाना Complex Sentence में एक Principal Clause(मुख्य उपवाक्य) तथा शेष(एक या एक से अधिक Sub-ordinate(आश्रित उपवाक्य)होते हैं।इसलिए दो या दो से अधिक Simple Sentence को मिलाकर एक Complex Sentence बनाते समय यह आवश्यक है कि दिए हुए Simple Sentence में से एक को Principal Clause तथा शेष को Subordinate Clause में बदलना चाहिए। Subordinate Clause अपने अर्थ के लिए Principal Clause पर आश्रित होता है Subordinate Clause तीन प्रकार के होते हैं- 1-Noun Clause  2-Adjective Clause  3-Adverb Clause ये तीनों clause सदैव किसी न किसी Subordinate Cinjunction से शुरू होते हैं अतः सर्वप्रथम हम Noun Clause व उससे संबंधित Conjunction का अध्ययन करेंगे। Noun Clause में प्रयोग होने वाले Conjuction That...............कि If/Whether................ कि क्या Who..............कि कौन/कि किसने/कि कौन What...............कि क्या/जो कुछ Whom...................कि किसको Whose........................ कि किसका When...............................कि कब W...