A Photograph
( Written by-Shirley Toulson )
Stanza wise Meaning with Hindi Translation and Comprehension Questions
Stanza ( 1 )
The cardboard shows me how it was. When the two girls cousins went paddling , Each one holding one of my mother's hands , And she the big girl some twelve years or so .
Meanings : The cardboard ( the photograph pasted on a hard thick paper ) : गत्ते पर चिपका फोटोग्राफ ; Went paddling ( walked at the beach ) : समुद्र के किनारे पर टहली ।
हिन्दी अनुवाद -
फोटोग्राफ मुझे दिखाता है कि ऐसा था जब जो दो चचेरी बहनें , समुद्र के किनारे टहलने गयीं , प्रत्येक ( दोनों चचेरी बहनें ) मेरी माता का एक - एक हाथ पकड़े हुए थीं , और वह उनमें बड़ी थी , लगभग बारह वर्ष की ।
Questions :
1. What does the cardboard mean here ?
यहाँ कार्डबोर्ड का क्या अर्थ है ?
2. What does the cardboard show ?
फोटोग्राफ क्या दिखाता है ?
3. Where did the poetess ' mother go ?
कवयित्री की माता कहाँ गयी थी ?
Ans: 1. Here , the cardboard means a photograph .
यहाँ , कार्डबोर्ड का अर्थ फोटोग्राफ है ।
Ans.2. The cardboard shows the poetess ' mother and her two girl cousins .
फोटोग्राफ कवयित्री की माता के साथ उनकी दो चचेरी बहनों को दिखाता है ।
Ans.3. The poetess ' mother went for paddling at the beach .
कवयित्री की माता समुद्र के किनारे टहलने गयी थी ।
Some other important questions on the stanza
Que.1 . Who did the poetess ' mother go with for paddling at the beach ?
कवयित्री की माता समुद्र के किनारे पर टहलने किसके साथ गयी थी ?
2. Who among the three girls was the oldest one ?
तीनों लड़कियों में सबसे बड़ी कौन थी ?
3. How old was poetess ' mother when she went on paddling at the beach ?
कवयित्री की माता की आयु कितनी थी जब वह समुद्र के किनारे टहलने गयी थी ?
Answers : 1. The poetess ' mother went for paddling at the beach with her girl cousins . कवयित्री की माता अपनी चचेरी बहनों के साथ समुद्र के किनारे टहलने गयी थी ।
Ans.2. Poetess ' mother was the oldest one . कवयित्री की माता सबसे बड़ी थी ।
3. She was about twelve years old .
वह लगभग बारह वर्ष की थी ।
Stanza ( 2 )
All three stood still to smile through their hair . At the uncle with the camera . A sweet face , My mother's that was before I was born . And the sea , which appears to have changed less , Washed their terribly transient feet .
Meanings : Stood still ( remained motionless ) . बिना हिले डुले खड़ी थी ; Transient ( temporary ) : अस्थायी ।
हिन्दी अनुवाद
तीनों अपने चाचाजी के कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए शान्त खड़ी हो गयी । उनके चेहरे पर बाल थे और बीच में से उनकी मुस्कान नजर आ रही थी । मेरी माता का प्यारा चेहरा था । मेरे जन्म से पहले अर्थात् मैं उस समय पैदा नहीं हुई थी । और समुद्र में कोई परिवर्तन नहीं हुआ जिसने हमारे अस्थायी पैरों को धोया अर्थात् प्रकृति में परिवर्तन नहीं होता किन्तु मनुष्य नश्वर है ।
Questions
Que.1. Whose sweet face is referred to here ? यहाँ किसके प्यारे चेहरे को संदर्भित किया गया है ?
2. Which figure of speech is used in the first line of this stanza ?
इस पद्यांश की पहली पंक्ति में किस अलंकार का प्रयोग किया गया है ?
3. Who is taking photograph of the poetess ' mother and her girl cousins ?
कवयित्री और उसकी चचेरी बहनों का फोटो कौन खींच रहा है ?
Answers
Ans. 1. The sweet face of poetess ' mother is referred to here .
यहाँ कवयित्री की माता के प्यारे चेहरे को संदर्भित किया गया है । Ans.2. Alliteration is used in the first line of this stanza .
इस पद्यांश की पहली पंक्ति में ' Alliteration ' का प्रयोग किया गया है ।
Ans.3. Poetess ' uncle is taking photograph of the poetss and her girl cousins .
कवयित्री के चाचा जी कवयित्री और उसकी चचेरी बहनों का फोटो खींच रहे हैं ।
Some other important questions on the stanza
Que.1. What does the poetess say about the sea ? कवयित्री समुद्र के बारे में क्या कहती है ?
Que.2. What is the meaning of ' transient ' here ? '
Transient ' का यहाँ क्या अर्थ है ?
Answers : 1. The poetess says that the sea is permanent and there are no changes in it .
कवयित्री कहती है कि समुद्र स्थाई है और इसमें कोई परिवर्तन नहीं हुए हैं ।
Ans.2. Here transient means mortal .
यहाँ transient ' का अर्थ नश्वर है ।
Stanza ( 3 )
Some twenty --- -- thirty - years later She'd laugh at the snapshot . " See Betty And Dolly . " She'd say , " and look how they Dressed us for the beach . " The sea holiday। Was her past , mine is her laughter . Both wry With the laboured ease of loss .
Meanings : The sea holiday ( holiday spent near the sea ) : समुद्र के पास गुजारी छुट्टी ।
हिन्दी अनुवाद -
लगभग बीस - तीस वर्षों के पश्चात् वह ( माँ ) फोटो ( चित्र ) को देखकर हँस पड़ी थी । वह कहती थी बैटी और डॉली को देखों और देखों कि कैसे उनके माता - पिता ने उन्हें समुद्र - किनारे जाने के लिये कपड़े पहनाए थे । ( वह कवयित्री की माता इन कपड़ों को देखकर हँसती है । ) समुद्र के पास विताई गयो ये छुट्टी उसके भूतकाल का एक अंश है , और मेरे ( कवयित्री के ) लिये उसकी ( कवयित्री की माता की ) हंसी ( भूतकाल का अंश है ) ।
Questions
Que.1. Who are Betty and Dolly ?
बैटी और डॉली कौन हैं ?
Que.2. Why does poetess ' mother laugh ?
कवयित्री की माता क्यों हँसती है ?
Que. 3. How were the dresses worn by the poetéss ' mother and Betty and Dolly ?
कवयित्री की माता और बैटी और डॉली के द्वारा पहनी गयी पोशाक कैसी थी ?
Answers
Ans.1. Betty and Dolly are cousins to poetess ' mother . बैटी और डॉली कवयित्री की माता की चचेरी बहनें हैं ।
Ans.2. The poetess ' mother looks at the photograph and laughs to see the funny dresses they wore for the beach .
कवयित्री की माता फोटोग्राफ देखती है और समुद्र तट के लिये पहनी पोशाक को देखकर उसे हँसी आ जाती है ।Ans.
3. The dresses were funny .
पोशाक मजाकिया थी ।
Stanza ( 4 )
Now she's been dead nearly as many years As that girl lived . And of this circumstance। There is nothing to say at all . Its silence silences .
Meanings : Circumstance ( situation ) : परिस्थिति ( यहाँ मृत्यु ) ।
हिन्दी अनुवाद -
अब कवयित्री की माता को मरे लगभग उतना समय हो गया जितने समय तक फोटोग्राफ वाली लड़की जीवित रही अर्थात् कवयित्री की माता को मरे बारह वर्ष बीत चुके हैं । और इस परिस्थिति में कहने को कुछ नहीं बचाया है । इसकी चुप्पी शान्त कर देती है । अर्थात् यह एक गंभीर क्षण है और . इसकी ( मृत्यु की ) चुप्पी पर कवयित्री कुछ भी कहने में असमर्थ है ।
Questions : 1. How long has the poetess ' mother been dead ?
कवयित्री की माता को मरे कितना समय हो गया ?
Que.2. How is the circumstance ?
परिस्थिति कैसी है ?
Que.3. Why is the circumstance serious ?
परिस्थिति गंभीर क्यों है ?
Answers : 1 . The poetess ' mother has died for twelve years .
कवयित्री की माता को मरे बारह वर्ष हो गये है ।
Ans.2. The circumstance is serious .
Ans. 3. The circumstance is serious because the poetess ' mother is no more .
परिस्थति गंभीर है क्योंकि कवयित्री की माता की मृत्यु हो चुकी है ।
Central Idea of the Poem " A Photograph "
The poem "A Photograph "is a tribute of the poetess Shirley Toulson to her mother . The poetess has a photograph in which her mother was on sea beach with her cousins Betty and Dolly . At that time the poetess ' mother was twelve years old and she was the eldest among them . Her uncle had a camera to shoot their photo . They were smiling . The young face of poetess ' mother was very sweet . After twenty or thirty years later she would laugh at the photograph and at their dresses they put on at the sea - beach . The sea holiday was the sweet memory of her mother's past . Now her mother's laughter is the sweet memory of her past as her dead mother is no more with her . Watching the silent photograph , the sad poetess too gets silent
हिन्दी अनुवाद
' ए फोटोग्राफ ' कविता कवयित्री शर्ली टोल्सन को अपनी माँ को श्रद्धाजलि है । कवयित्री के पास एक फोटोग्राफ है जिसमें उसकी माँ अपनी चचेरी बहनों वेट्टी और डॉली के साथ सागर किनारे पर थी । उस समय कवयित्री की माँ की उम्र वारह वर्ष थी और वह उन सबमें सबसे बड़ी थी । उनके चाचा के पास उनका फोटो लेने के लिए कैमरा था । वे मुस्कुरा रही थी । कवयित्री की माँ का वचपन का चेहरा बहुत प्यारा था । बीस या तीस वर्षों बाद वह उस फोटोग्राफ को देखकर और उसमें अपनी पहनी हुई पोशाकों को दखेकर हँसा करती थी । समुद्र किनारे वितायी गई छुट्टियाँ उसकी माँ के अतीत की मधुर स्मृति थीं । अब उसकी माँ की हँसी उसके अतीत की मधुर स्मृति है क्योंकि उसकी दिवंगत माँ अब उसके साथ नहीं है । शान्त फोटोग्राफ को देखते हुए दुखी कवयित्री भी शान्त जाती है ।
NCERT Exercise
" Think it out
Q.1 . What does the word ' cardboard ' denote ? Why has this word been used ?
कविता में कार्डबोर्ड ' शब्द क्या व्यक्त करता है ? इस शब्द का प्रयोग क्यों किया गया है ?
Ans . In this poem the word cardboard denotes a photograph . Photograph was pasted on a cardboard , so this word has been used here .
कविता में कार्डवोर्ड एक फोटोग्राफ को बताता है । फोटोग्राफ कार्डबोर्ड पर चिपकाया गया था , इसलिए यह शब्द यहाँ प्रयोग किया गया है ।
Q.2 . What has camera captured ?
कैमरे ने क्या कैद किया है ?
Ans . The camera captured three girls on a beach holiday . All the three girls were holding their hands . They were smiling .
कैमरे ने तीन लड़कियाँ जो समुद्रतट पर छुट्टियाँ बिता रही थीं , का फोटो खींचा । तीनों लड़कियाँ एक दूसरे का हाथ पकड़े थीं । वे मुस्कुरा रहीं थीं ।
Q.3 . What has not changed over the years ? What does it suggest something to .
वर्षों से क्या नहीं बदला है ? यह आपको क्या कुछ संदेश देता है ?
Ans . The sea has not changed over the years . It suggests us that nature is permanent and immortal where as human beings are temporary and morlal .
सालों बीतने के बाद भी समुद्र नहीं बदला है । यह हमें यह बताता है कि प्रकृति स्थायी और अमर है जबकि मानव अस्थायी और नश्वर है ।
Q.4 . The poet's mother laughed at the snapshot . What did this laugh indicates ?
कवयित्री की माँ फोटो पर हँसी थी । यह हँसी क्या दर्शाती थी ?
Ans . The poet's mother laughed while recalling a moment of her past captured in the photograph . She looks back to her childhood and remembered the innocent joys of her childhood days .
फोटोग्राफ में कैद अपने भूतकाल के क्षणों को याद करके कवयित्री की माँ हँसती है । वह अपने बचपन में झाँककर बचपन के दिनों के निश्चल आनंद को याद करती है ।
Q.5 . What is the meaning of the line " Both wry with the laboured ease of loss " ?
पंक्ति “ Both wry with the laboured ease of loss " का क्या अर्थ है ?
Ans . The sea holiday and the laughter of poet's mother are incidents of the past . There is a sense of loss associated with them . Both are amusing yet disappointing as the state of feeling comfortable or relaxed is unnatural . The sense of loss is quite painful to tolerate .
समुद्र तट पर छुट्टियाँ , और कवयित्री की माँ की हँसी भूतकाल की घटना हैं । उनसे दुख का भाव जुड़ा है , दोनों ही दिलचस्प होने के बावजूद भी निशाराजनक हैं क्योंकि दुख पर खुश या सामान्य दिखना अप्राकृतिक है । हानि को सहन करना बिल्कुल दुखदायी है ।
Q.6 . What does' this circumstance ' refer to ? "
' यह परिस्थिति' किसकी ओर संकेत करती है ?
Ans . " This circumstance ' refers here to the death of poet's mother .
'यह परिस्थिति ' शब्द यहाँ कवयित्री की माँ की मृत्यु को बताता है ।
Q.7 . The three stanzas depict three different phases . Name , them .
तीनों पद्यांश तीन विभिन्न अवस्थाओं को चित्रित करते हैं । वे क्या हैं ?
Ans . The three different phases depict here are as follows :
Childhood — The girl hood of poet's mother , poet was not born .
Youth - In the youth of port's mother , the poet was a child .
Death — When the mother died , the poet felt loss absence of mother .
तीनों विभिन्न अवस्थाओं को इस प्रकार चित्रित करते हैं
बचपन -कवयित्री की माँ का बचपन , कवयित्री का जन्म नहीं हुआ था ।
यौवन -जब कवयित्री की माँ युवावस्था में थी , कवयित्री बच्ची थी ।
मृत्यु -माँ की मृत्यु हो गई , कवयित्री माँ की मृत्यु पर दुख , महसूस करती है ।
Comments
Post a Comment