Short Answer Type Questions
Q.1 . Who was Joe Morgan ? Why was he so tense and waiting anxiously for Dr. Andrew ?
जोअ मॉर्गन कौन था ? वह इतना बेचैन क्यों था और व्याकुलता से डॉ ० एन्ड्रयू की प्रतीक्षा क्यों कर रहा था ?
Ans . Joe Morgan was a driller . He lived in Blaenelly , a mining town . He was in dire need of Dr. Andrew's help . His wife Susan was in labour . She was going to give birth to their first child after twenty years of marriage . Joe was waiting anxiously for Dr. Andrew to help Susan in the delivery of the child .
जोअ मॉर्गन एक छेद करने वाला ( ड्रिलर ) था । वह ब्लैनली , एक खनिक नगर में रहता था । उसे डॉ ० एन्ड्रयू की मदद की अत्यन्त आवश्यकता थी । उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी । विवाह के बीस वर्षों बाद वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही थी । जोअ व्याकुलता से डॉ ० एन्ड्रयू को बच्चे की डिलीवरी में सूजन की मदद करने के लिये प्रतीक्षा कर रहा था ।
Q.2 . Where did Joe led Andrew ? Why did he not go in with the doctor ?
जोअ एन्ड्रयू को कहाँ ले गया ? वह चिकित्सक के साथ अंदर क्यों नहीं गया ?
Ans . Joe led Andrew to his house where his ( Joe's ) wife was crying with labour pain . His wife was going to deliver their first child . They got married nearly twenty years ago . Joe was tense . He had not courage enough to go inside the house .
जोअ एन्ड्रयू को अपने मकान तक ले गया । जहाँ वह प्रसव पीड़ा से चीख रही थी । उसकी पत्नी को उनका पहला बच्चा होने वाला था । उनका विवाह लगभग बीस वर्ष पहले हुआ था । जोअ बेचैन था । उसके अंदर मकान के अंदर जाने का पर्याप्त साहस नहीं था ।
Q.3 . Why did a shiver of horror pass over Andrew ?
एन्ड्रयू की डर से कँपकंपी क्यों छूट गयी ?
Ans . Andrew had struggled for more than one hour to help Susan in safe delivery of her first child . At last the child was born . But Andrew was shocked and horrified as he looked at the baby . The baby was lifeless . He also noticed that Susan condition was deterioting . He was in a fix whom to save first child or mother .
एन्ड्रयू ने सूजन के पहले बच्चे के सुरक्षित प्रसव में मदद के लिये एक घण्टे से अधिक संघर्ष किया । अन्त में बच्चा पैदा हो गया । लेकिन जैसे ही एन्ड्रयू की दृष्टि बच्चे पर पड़ी । उसे धक्का लगा और वह भयभीत हो गया । बच्चा निर्जीव था । उसने यह भी ध्यान दिया कि सूजन की स्थिति बिगड़ती जा रही थी । वह दुविधा में पड़ गया कि पहले किसे बचाये बच्चे को या माँ को ।
Q.4 . What efforts did Andrew make to restore life in the stillborn baby ?
मृत बच्चे में जान फूँकने के लिये एन्ड्रयू ने क्या प्रयास किये ?
Ans . Andrew remembered the treatment that had been used in the Samaritan . He began treat the stillborn baby in the some manner . He asked for the nurse warm and icy water . He laid the baby on a blanket and began the special method of respiration . He placed the baby in cold and warm water alternately .He rubbed the baby smoothly with a rough towel . He pressed and released the little chest with his hands . It luckily began to breathe and cry .
एन्ड्रयू को समरिटन में किया गया इलाज याद आया । उसने मृत बच्चे का इलाज उसी प्रकार करना शुरू कर दिया । उसने नर्स से गर्म और ठण्डा पानी माँगा । उसने बच्चे को कम्बल पर लिटा दिया और साँस देने का विशेष ढंग आरम्भ कर दिया । उसने बारी - बारी से बच्चे को गुनगुने और ठण्डे पानी में लिटाया । उसने बच्चे को एक खुरदुरे तौलिये से धीरे - धीरे रगड़ा । उसने अपने हाथों से छोटे - से सीने को दबाया और छोड़ा । भाग्य से यह साँस लेने लगा और रोने लगा ।
Q.5 . How did Andrew evaluate his work done at Joe's house ?
एन्ड्रयू जोअ के घर पर किये गये अपने कार्य कैसे मूल्यांकन करता है ?
Ans . When Andrew left Joe's house he was tired . He kept thinking of the task he had completed that night . He realised that the work performed by him was something real . For him it was a great achievement because two lives had been revived by his efforts .
जब एन्डयू जोअ के घर से रवाना हुआ वह थका हुआ था । वह अपने उस कार्य के बारे में सोचता रहा जो उसने उस रात पूरा किया था । उसने महसूस किया कि जो जिस काम का उसने प्रदर्शन किया वह कुछ न कुछ वास्तविक था । यह उसके लिये महान् उपलब्धि थी क्योंकि उसके प्रयासों के द्वारा दो लोगों को पुनर्जीवन मिला था ।
Q.6 . Comment on the appropriateness of the title of the story ' Birth ' .
" बर्थ ' कहानी के शीर्षक की उपयुक्तता पर टिप्पणी करो ।
Ans . The title of the story ' Birth ' is quite appropriate . The entire story revolves around the case of Susan's first delivery and her stillborn child . The story is full of ups and downs . Tension , defeat , feverish efforts , longing , hope and finally success can be seen easily in this story .
उत्तेजित करने वाले ‘ बर्थ ’ कहानी का शीर्षक बिल्कुल उपयुक्त है । पूरी कहानी सूजन के पहले प्रसव व उसके मृत पैदा हुए बच्चे के केस के इर्द - गिर्द घूमती रहती है । कहानी उतार - चढ़ाव से भरपूर है । तनाव , हार , तड़प , आशा और अन्त में सफलता इस कहानी में आसानी से देखी जा सकती हैं ।
Long Answer Type Questions
Q.1 . " I have done something : Oh , God ! I've done something real at last " . Why does Andrew say this ? What does it mean ?
“ मैंने कुछ कर लिया है : हे भगवान ! आखिरकार मैंने कुछ वास्तविक कर लिया है । ” एन्ड्रयू ' ऐसा क्यों कहता है ? इसका क्या अर्थ है ?
Ans . Andrew Manson is a doctor . His primary aim is to save life . One day when he reaches home after midnight , Joe Morgan calls him up for his wife . Joe Morgan's wife is pregnant . Joe wants Andrew's help . Andrew is tired still he decides to help Joe . He saves Mrs. Morgan as well as her newly born baby . The baby had been born lifeless . After his success he is overjoyed so he states those lines .
एन्ड्रयू मैनसन एक डॉक्टर है । उसका प्राथमिक उद्देश्य जीवन बचाना है । एक दिन जब वह मध्यरात्रि को घर पहुँचता है । जोअ मॉर्गन अपनी पत्नी के लिये उसे बुलाने आता है । जोअ मॉर्गन की पत्नी गर्भवती है । जोअ को एन्ड्रयू की सहायता चाहता है । एन्ड्रयू थका हुआ है फिर भी वह जोअ की मदद करने का निश्चय करता है । श्रीमती मॉर्गन साथ ही साथ नवजात शिशु का जीवन बचाता है । बच्चा निर्जीव पैदा हुआ था । अपनी सफलता के बाद वह प्रफुल्लित हो उठता है , इसलिये वह उन पंक्तियों को बोलता है ।
Q.2 . There lies a great difference between text book medicine and the world of a practising physician . Discuss ..
पाठ्यपुस्तक चिकित्सा और अभ्यास करने वाले चिकित्सक की दुनिया के बीच बहुत अन्तर होता है । चर्चा करे ।
Ans . The world of practising physician requires experience , resourcefulness and practical approach . It has to deal with all kinds of situations . Textbook medicine no doubt provides information about the treatment of various diseases . But sometimes the doctor has to face a dilemma which cannot be solved by any traditional theory . In the story ' Birth ’ Andrew , in the beginning applies his textbook knowledge but the child does not recover . After that he applies his experience of Samaritan . The results are wonderful . He saves the mother and then the child who was considered dead and dumped by the nurse .
अभ्यास करने वाले चिकित्सक ( की दुनिया ) को अनुभव , साधनपूर्णता की क्षमता और व्यावहारिक विधि की आवश्यकता होती है । इसको हर प्रकार की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है । निःसंदेह पाठ्यपुस्तक , , चिकित्सा भिन्न - भिन्न रोगों के इलाज में सूचना उपलब्ध कराती है । किन्तु कभी - कभी चिकित्सक को इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है जिसका समाधान परम्परागत सिद्धान्त में नहीं होता है । ' बर्थ ' कहानी में एन्ड्रयू शुरुआत में अपनी पाठ्यपुस्तक ज्ञान का प्रयोग करता है किन्तु बच्चा ( शिशु ) स्वस्थ नहीं हो पाता है । उसके बाद वह अपने समरिटन के अनुभव का प्रयोग करता है । परिणाम चौकाने वाले आते हैं । ' वह माता व उस बच्चे को बचा लेता है जिसे मृत समझकर नर्स द्वारा फेंक दिया जाता है ।
Q.3 . Do you know of any incident when someone has been brought back to life from the brink of death through medical help ? Discuss medical procedures such as organ transplant and organ regeneration that are used to save human life .
क्या आप किसी घटना के बारे में जानते हैं जब किसी को चिकित्सा सहायता के माध्यम से मौत के कगार से जीवन में वापस लाया गया है ? अंग प्रत्यारोपण और अंग पुनर्जनन जैसी चिकित्सा प्रक्रियाओं पर चर्चा करें .जो मानव जीवन को बचाने के लिये उपयोग की जाती हैं ।
Ans . Medical science is progressing by leaps and bounds . Advancement in surgery has brought a revolution in our life . People are being brought back to life from the brink of death through medical help . Organ transplantation and organ regeneration are some of new medical procedures . They have come as a boon for human life ... I know one incident when a kidney transplantation saved a human life . One of my neighbours suffered both of his kidneys failure . A request for a kidney donation was circulated in facebook and whatsapp etc. , social media . Luckily a healthy donor was found and the transplant took place successfully . The life of my neighbour was brought back from the brink of death .
चिकित्सा विज्ञान दिन दुनी , रात चौगुनी तरक्की कर रहा है । शल्य चिकित्सा में तरक्की ने हमारे जीवन में एक क्रांति ला दी है । चिकित्सीय सहायता से लोगों को मौत के कगार से जीवन में वापस लाया जा रहा है । अंग
Comments
Post a Comment