Ranga's Marriage
Short Answer Type Short Questions
Q.1 . How does the narrator narrate his village Hosahalli ?
' वर्णनकर्त्ता अपने गांव होसाल्ली का किस प्रकार वर्णन करता है ?
Ans . The narrator's admiration of his village Hosahalli shows his great love for it . He seems very unhappy with geographers who didn't mention this village in any geography book .
अपने गाँव होसाहल्ली की प्रशंसा वर्णनकर्त्ता के उसके प्रति महान प्रेम को प्रदर्शित करती है । वह भूगोलवेत्ताओं से बहुत अप्रसन्न प्रतीत होता है जिन्होंने किसी भूगोल की पुस्तक में इस गाँव का जिक्र नहीं किया था ।
Q.2 . What are the specialities of the village Hosahalli according to the narrator ?
वर्णनकर्त्ता के अनुसार होसाहल्ली गाँव की क्या विशेषताएँ हैं ?
Ans . According to the narrator , there is everything around his village is special . He mentions the mangoes which are famous for its sourness and a creeper in pond with beautiful flowers and long leaves .
वर्णनकर्त्ता के अनुसार उसके गाँव का सब कुछ विशेष है । वह आम जो अपने खट्टेपन के लिए प्रसिद्ध हैं और सुन्दर फूलों एवं लम्बे पत्तों वाली तालाब की एक बेल का उल्लेख करता है ।
Q.3 . Rama Rao's son used the English word ' Change ' while talking to village woman in Kannada . How was it disgraceful according to narrator ?
रामाराव के पुत्र ने गांव की औरत से बात करते हुए अंग्रेजी शब्द ' change ' का प्रयोग किया था । वर्णनकर्त्ता के अनुसार यह लज्जाजनक कैसे था ?
Ans . According to the narrator , it was disgraceful to use English words with villagers who didn't understand its meaning . He didn't like using English words while speaking Kannada .
वर्णनकर्ता के अनुसार अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग उन गाँव वालों के साथ लज्जाजनक था जो उनका अर्थ नहीं जानते थे । वह कन्नड़ बोलते समय अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग नहीं पसंद करता था ।
Q.4 . How did the people react when Ranga returned to his village ?
जब रंगा अपने गाँव लौटा तो लोगों ने कैसा व्यवहार किया ?
Ans . Those days a boy's going to city for studies was not an ordinary thing . So when Ranga returned to his village , the people of the village were excited . They gathered at his house to see what change came to him after studying in Bangalor .
उन दिनों एक लड़के का पढ़ाई के लिए शहर जाना साधारण बात नहीं थी । अतः जब रंगा अपने गाँव लौटा , गाँव के लोग उत्साहित थे । वे उसके घर पर ये देखने के लिए एकत्र हुए थे कि बैंगलोर में पढ़ाई के बाद उसमें क्या बदलाव आया था ।
Q.5 . What were the views of Ranga about. marriage ?
विवाह के विषय में रंगा के क्या विचार थे ?
Ans . Ranga is against child marriage . He didn't like to get married at an early age . He wanted to marry a mature girl whom he loves and who understands his love .
रंगा बाल विवाह के विरुद्ध था । वह कम उम्र में विवाह नहीं करना चाहता था । वह एक परिपक्व लड़की से विवाह करना चाहता था जिसे वह पसंद करता है और जो उसके प्यार को समझती हो ।
Q.6 . How did the narrator let Ranga see Ratna first time ?
वर्णनकर्त्ता ने रंगा को पहली बार रत्ना से कैसे मिलवाया ?
Ans . Ratna came to the narrator's house to fetch buttermilk . He requested her to sing a song . Meanwhile he had sent for Ranga . Ranga reached there and heard her singing . He became curious to see the singer Ratna and peeped in .
रत्ना वर्णनकर्त्ता के घर छाछ लेने के लिए आई थी । उसने उससे एक गीत गाने का निवेदन किया । इसी बीच उसने रंगा को बुलवा लिया था । रंगा वहाँ पहुँचा और उसे गाते हुए सुना । वह गायिका रत्ना को देखने के लिए उत्सुक हुआ और अन्दर झांका |
Q.7 . How did the first glimpse of Ratna affect Ranga ?
रत्ना की पहली झलक का रंगा पर किस प्रकार प्रभाव पड़ा ?
Ans . The first glimpse of Ratna and her song impressed Ranga very much . He was interested in Ratna . He asked the narrator about her .
रत्ना की पहली झलक और उसके गीत ने रंगा को अत्यधिक प्रभावित किया था । वह रत्ना में रुचि ले रहा था । उसने वर्णकर्त्ता से उसके बारे में पूछा ।
Q.8 . Why did the narrator include the astrologer in the plan of Ranga's marriage ?
वर्णनकर्त्ता ने रंगा के विवाह की योजना में ज्योतिषी को शामिल क्यों किया ?
Ans . The narrator's plan had worked on Ranga but he wanted to ensure strong love for Ratna in him . So he included the astrologer in the plan .
वर्णनकर्ता की योजना रंगा पर काम कर चुकी थी किन्तु वह उसमें रत्ना के लिए ठोस प्रेम सुनिश्चित करना चाहता था । अतः उसने ज्योतिषी को योजना में शामिल किया ।
Q.9 . Does this story reveal an evil of child marraige ? What do you think about the narrator's role in this matter ?
‘ क्या यह कहानी बाल - विवाह की कुप्रथा को उजागर करती है ? वर्णनकर्ता की भूमिका को इस मामले में आप किस प्रकार. समझते हैं ?
Ans . Yes , this story reveal the evil of child marraige . The girl ( Ratna ) was just eleven year old at the time of marriage . The narrator arranged this child marriage of Ranga who had modern views about marriage so the narrator's role in this matter was very bad .
हाँ यह कहानी बाल - विवाह की कुप्रथा को उजागर करती है । लड़की ( रत्ना ) विवाह के समय मात्र 12 वर्ष की थी । वर्णनकर्त्ता ने रंगा के इस बाल - विवाह को करवाया जिसके विवाह के विषय में आधुनिक विचार थे अतः वर्णनकर्त्ता की भूमिका इस मामले में बहुत बुरी थी ।
Long Answer Type Questions
Q.1 . Comment on the influence of English - The language and the way of life On Indian life as reflected in the story . What is the narrator’s attitude to English ?
कहानी के आधार पर अंग्रेजी भाषा और अंग्रेजी जीवन शैली का भारतीय जीवन में पड़े प्रभाव पर टिप्पणी कीजिए । वर्णनकर्त्ता का अंग्रेजी के प्रति दृष्टिकोण क्या है ?
Ans . Ten years ago , at Hosahalli , the village of narrator , there were very few people who could speak English . But at the time of this story . The narrator writes that there were many who knew English . According to the narrator , they didn't use English words while speaking Kannada . Later , the picture was different , English language and English way of life both had influenced Indian life to a great extent . Ranga who returned from Bangalore was much influenced by the English way of life . It shows the influence of English on Indian youth . The people of village gathered in a large number to see Ranga . This incident shows the influence of English on the people of the village . The narrator of the story liked English but he didn't like its so much influence on Indian life .
दस वर्ष पूर्व वर्णनकर्त्ता के गाँव होसाहली में बहुत कम लोग थे जो अंग्रेजी बोल सकते थे । किन्तु इस कहानी के समय पर वर्णनकर्ता लिखता है कि कई लोग थे जो अंग्रेजी जानते थे । वर्णनकर्त्ता के अनुसार वे कन्नड़ बोलते समय अंग्रेजी का प्रयोग नहीं करते थे । बाद की तस्वीर भिन्न थी । अंग्रेजी भाषा और अंग्रेजी जीवन शैली दोनों ने भारतीय जीवन को काफी हद तक प्रभावित किया था । रंगा जो बैंगलोर से लौटा था अंग्रेजी जीवन शैली से बहुत प्रभावित था । यह भारतीय युवाओं पर अंग्रेजी के प्रभाव को दर्शाता है । रंगा को देखने के लिए गाँव के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे । यह घटना गाँव वालों पर अंग्रेजी के प्रभाव को दर्शाता है । कहानी का वर्णनकर्त्ता अंग्रेजी को पसंद करता था । किन्तु वह भारतीय जीवन इसके अत्यधिक प्रभाव को पसंद नहीं करता था ।
Q.2 . Astrologer's perceptions are based more on hearsay and conjectuse than what they learn from the study of the stars . Comment with reference to the story .
ज्योतिषियों की धारणाएँ उनके ग्रहों के ज्ञान से अधिक सुनी हुई बातों और अटकलों पर आधारित होती है । इस कहानी के संदर्भ में टिप्पणी करिए ।
Ans . The story ' Ranga's marraige presents an unfavourable picture of astrologers . Most of the astrologers don't have any knowledge of astrology . They don't know how to study the stars but they investigate about the customers and guess many things on account of their experience . In this story too , the narrator tells the astrologer Shastri everything in advance . He pretends to have knowledge about Ranga by moving his lips and counting on fingers . He acted so well as if he had been in practice of such acting for a long .
रंगा का विवाह कहानी ज्योतिषियों की विरोधी तस्वीर पेश करती है । अधिकतर ज्योतिषियों को ज्योतिष का ज्ञान नहीं होता है । वे ग्रहों का अध्ययन करना नहीं जानते हैं किन्तु वे ग्राहकों के बारे में पता लगा लेते हैं और अपने अनुभव के आधार पर कई बातों का अनुमान कर लेते हैं । इस कहानी में भी वर्णनकर्त्ता ज्योतिषी शास्त्री को सब कुछ पहले ही बता देता हैं । वह होंठो पर बुदबुदाकर और उंगलियों पर गणना करके रंगा के बारे में ज्ञान प्राप्त करने का ढोंग करता है । उसने इतना अच्छा अभिनय किया था मानों वह लम्बे समय से इस तरह का अभिनय करता रहा हो ।
Q.3 . Indian Society has moved a long way from the way of the marriage is arranged in the story . Discuss .
कहानी में विवाह निश्चित होने की रीति से भारतीय समाज ने एक लम्बा सफर तय किया है । चर्चा करिए ।
Ans . In the story , Ranga's marriage is arranged by the narrator with the help of astrologers and both families . In ancient Indian society too the marriages were arranged by the parents and relatives . Boys and girls choices were not asked . But Indian society has ' certainly moved a long way from those ways of marriages in the past and now the choices of the brides and grooms are given the most important . Education and modernity have brought the change in the thoughts and traditions of the society . Girls are given equal importance now . Child marriages no more happen in the society and are banned by law .
कहानी में रंगा का विवाह वर्णनकर्त्ता द्वारा ज्योतिषी और दोनों परिवारों की सहायता से तय किया जाता हैं । अतीत के भारतीय समाज में भी विवाह परिवार और रिश्तेदारों द्वारा ही निश्चित किया जाता था । लड़के और लड़कियों की पसंद नहीं पूछी जाती थी । किन्तु निश्चित रूप से भारतीय समाज ने अतीत में होने वाले विवाह के उन तौर - तरीकों से एक लम्बा सफर तय कर लिया है और अब दुल्हन और दूल्हे की पसंद को सर्वाधिक महत्व दिया जाता है । शिक्षा और आधुनिकता ने समाज की परम्पराओं और विचारों में परिवर्तन किया है । लड़कियों को अब समान महत्व दिया जाने लगा हैं । बाल विवाह अब समाज में नहीं होते हैं और उन्हें कानून द्वारा निषिद्ध कर दिया गया है ।
Q.4 . What kind of a person do you think the narrator is ?
वर्णनकर्त्ता को आप किस प्रकार का व्यक्ति समझते हैं ?
Ans . The narrator is a wise and smart man . He has a good knowledge of human behaviour . He has experienced very keenly a lot about his atmosphere and society . He observes the influence of English language and English way of life on society and youth . He is a good judge of human character . He is expert in making a successful strategy . His strategy for Ranga's marriage proves him a successful strategy maker . He has a good sense of humour too He calls himself a dark piece of oil cake ' as his complexion is dark .
वर्णनकर्त्ता एक बुद्धिमान व चतुर व्यक्ति है । उसे मानवीय व्यवहार का अच्छा ज्ञान है । उसने अपने समाज और वातावरण को बहुत नजदीक से अनुभव किया है । वह समाज और युवाओं पर अंग्रेजी भाषा और अंग्रेजी जीवन शैली के प्रभाव को देखता है । उसे मानवीय चरित्र की अच्छी समझ है । वह सफल रणनीति बनाने में माहिर है | रंगा के विवाह की उसकी रणनीति उसे एक सफल रणनीतिकार सिद्ध करती है । वह हास्य में भी अच्छी समझ रखता है । अपने श्याम रंग के कारण वह स्वयं को तेल की खली का काला टुकड़ा कहता है ।
Comments
Post a Comment