Short Answer Type Questions
Q.1 . Why does Mrs. Pearson endure the ill - treatment by her family ?
श्रीमती पिअर्सन अपने परिवार द्वारा दुर्व्यवहार को क्यों सहन करती है ?
Ans . Mrs. Pearson endures the ill - treatment by her family because she is very fond of her husband and children . Though they are very thoughtless and selfish . They order her all the time .
श्रीमती पिअर्सन अपने परिवार द्वारा दुव्यर्वहार को सहन करती है । क्योंकि वह अपने पति तथा बच्चों को बहुत प्यार करती है । हालाँकि वे बहुत विचारहीन एवं स्वार्थी हैं । वे उसे हर समय आदेश देते रहते हैं।
Q.2 . How are Mrs. Pearson and Mrs. Fitzgerald contrasted ?
श्रीमती पिअर्सन और श्रीमती फिट्जेराल्ड किस प्रकार एक - दूसरे से भिन्न हैं ?
Ans . Mrs. Pearson and Mrs. Fitzgerald are neighbours . They are totally contrasted in their outlook , temperament and habits . Mrs. Pearson is a pleasant but worried looking woman . She is submissive wife and mother . She is in the habit of doing domestic work all day long . Mrs. Fitzgerald drinks , smokes and plays cards . She lives life of her own terms .
श्रीमती पिअर्सन और श्रीमती फिट्जेराल्ड पड़ोसी हैं । वे अपने दृष्टिकोण , स्वभाव और आदतों में पूरी तरह से अलग हैं । श्रीमती पिअर्सन एक खुशमिजाज लेकिन चिंतित दिखाई देने वाली स्त्री है । वह विनम्र पत्नी व माँ है । उसे दिनभर घर के काम करने की आदत है । श्रीमती फिट्ज़ेराल्ड शराब पीती है , धूम्रपान करती है और ताश खेलती है । वह जीवन को अपनी शर्तों पर जीती है ।
Q.3 . What problems does Mrs. Pearson face ? Who is responsible for it ?
श्रीमती पिअर्सन किन - किन समस्याओं का सामना करती है ? इसके लिये कौन जिम्मेदार है ?
Ans . Mrs. Pearson is fully devoted to her family . She fulfils the demand of every member of the family . These members do not care for her devotion . They go out every night to enjoy themselves . They leave Mrs. Pearson alone at home . She is like unpaid domestic servant . Mrs. Pearson is herself responsible for this ill - treatment and negligence . She is afraid that her opposing may spoil pleasant atmosphere of the family .
श्रीमती पिअर्सन अपने परिवार के प्रति पूरी तरह समर्पित है । वह परिवार के प्रत्येक सदस्य की माँग पूरी करती है । ये सदस्य उसके समर्पण की परवाह नहीं करते हैं । वे प्रत्येक रात बाहर मौज - मस्ती करने जाते हैं । वे श्रीमती पिअर्सन को घर पर अकेला छोड़ देते हैं । वह अवैतनिक घरेलू नौकर की तरह है । वह स्वयं ही इस दुर्व्यवहार व अनदेखी की जिम्मेदार है । उसे डर है कि उसका विरोध करना परिवार के खुशनुमा माहौल को बिगाड़ सकता है ।
Q.4 . What is the image of Charlie Spence in Mrs. Pearson's mind ?
श्रीमती पिअर्सन के दिमाग में चार्ली स्पेन्स की कैसी छवि है ?
Ans . Charlie Spence . is Doris ' boy - friend . His image is negative in Mrs. Pearson's mind . According to her , he is buck - toothed and half - witted.
चार्ली स्पेन्स डोरिस का पुरुष मित्र ( बॉयफ्रेन्ड ) है । श्रीमती पिअर्सन के दिमाग में उसकी नकारातमक छवि है । उसके अनुसार वह दाँतला है ( उसके दाँत बाहर निकले हुए हैं ) तथा वह मूर्ख है ।
Q.5 . How is George Pearson treated at the club ? - जॉर्ज पिअर्सन के साथ क्लब में कैसा व्यवहार होता है ?
Ans . The members of the club laugh at him at the club . They call him Pompy - Ompy Pearson because they think him slow and pompous . They are always laughing at him behind his back . They call him names but he is quite unaware about all this .
क्लब के सदस्य क्लब में उस पर हँसते हैं । वे उसे पोम्पी - ओम्पी पिअर्सन कहते हैं क्योंकि वे उसे सुस्त और आडम्बरी मानते हैं । वे हमेशा उसकी पीठ पीछे हँसते रहते हैं वे उसे बुरा - भला कहते हैं किन्तु वह इस सबसे अन्जान है ।
Q.6 . What is Mrs. Fitzgerald's parting advice to Mrs. Pearson ?
श्रीमती फिट्जेराल्ड की श्रीमती पिअर्सन को अन्तिम सलाह क्या है ?
Ans . Mrs. Fitzgerald warns Mrs. Pearson not to be too lenient with her family members again . She forbids her to feel sorry for the drama and offer no explanation or apology . If she stays firm , the family members will not be likely to be spoiled again in future .
श्रीमती फिट्जेराल्ड श्रीमती पिअर्सन को उसके परिवार के साथ फिर आवश्यकता से अधिक उदार न होने की चेतावनी ( सलाह ) देती है । वह उसके नाटक के लिये खेद प्रकट करने और कोई स्पष्टीकरण देने या माफी माँगने को मना करती है । यदि वह दृढ़ रहेगी तो भविष्य में परिवार के सदस्यों के फिर से बिगड़ने की सम्भावना नहीं रहेगी ।
Long Answer Type Questions
Q. 1. This play , written in the 1950s . is a humorous and satirical depiction of the states of the mother in the family .
( i ) What are the issues it raises ?
( ii ) Do you think it caricatures these issues or do you think that the problems it raises are genuine ? How does the play resolve the issues ? Do you agree with the resolution ?
1950 के दशक में लिखित यह नाटक परिवार में माँ की स्थिति का हास्य और व्यंग्य चित्रण है ।
( i ) यह कौन - से मुद्दे उठाता है ?
( ii ) क्या आप समझते हैं कि इन मुद्दों का केवल हास्य चित्रण है या आप समझते हैं कि जिन समस्याओं को यह ( नाटक ) उठाता है वे वास्तविक हैं ? नाटक किस प्रकार मुद्दों ( समस्याओं ) का निपटारा। ( समाधान ) करता है ? क्या आप समाधान से सहमत हैं ?
Ans . ( i ) The play raises several serious issues . Chief of them is proper appreciation of a housewife's or mother's role and responsibilities . The other family members treat the housewife as an unpaid domestic servant . They neither request her nor thank her for her services . But she is ordered only . The working hours of the other family members are limited whereas she works all day long . Thus the story raises the issues of equal right to relax and enjoy life .
नाटक कई गंभीर मुद्दे उठाता है । गृहणी या माँ की भूमिका और जिम्मेदारियों की उचित प्रशंसा उनमें से मुख्य है । परिवार के दूसरे सदस्य गृहिणी से एक अवैतनिक घरेलू नौकर की तरह व्यवहार करते हैं । वे काम के लिये उससे न तो प्रार्थना करते हैं न ही काम होने पर धन्यवाद देते हैं । लेकिन उसे आदेश दिया जाता है । परिवार के दूसरे सदस्यों के काम करने की अवधि सीमित होती है जबकि वह दिन - भर काम करती रहती है । इस प्रकार कहानी आराम करने व जीवन का मजा लेने के समान अधिकार के मुद्दों को उठाती है ।
( ii ) The problems raised in the play are serious . The treatment is undoubtedly comic . The dramatist takes the help of magic of the East to resolve the issues . With the effect of the magic the strong personality of Mrs. Fitzgerald is interchanged with that of Mrs. Pearson . Now Mrs. Pearson treats with her daughter , son and husband rudely . Now she orders inspite of obeying . Her son and daughter beg her pardon . Her husband is ashamed his behaviour and feels her role and value in the family . The resolution of the issues seems strange and unnatural but disaster management demands it .
नाटक में उठाई गई समस्याएँ गंभीर हैं । समाधान निस्संदेह हास्यजनक है । समस्याओं को सुलझाने के लिये नाटककार पूरब के ( पूर्वी देश ) जादू का सहारा लेता है । जादू के प्रभाव से श्रीमती पिट्जेराल्ड की आत्मा को श्रीमती पिअर्सन के शरीर में प्रवेश कराया जाता है , अर्थात् एक - दूसरे की आत्मा की अदला बदली की जाती है । अब श्रीमती पिअर्सन अपनी पुत्री , पुत्र व पति से रूंखा व्यवहार करती है । अब वह आदेश मानने की बजाय आदेश देती है । उसके पुत्र व पुत्री उससे माफी माँगते हैं । उसका पति अपने व्यवहार पर शर्मिन्दा होता है . और परिवार में उसकी भूमिका और महत्व को महसूस करता है । समस्याओं का समाधान अजीब और स्वाभाविक लगता है लेकिन विपत्ति प्रबंधन की यही मांग रहती है ।
Q.2 . If you were to write about these issues today what are some of the incidents , examples and problems that you would think of as relevant ?
यदि आपको आज इन मुद्दों के बारे में लिखना हो तो ऐसी कौन - सी घटनाएँ , उदाहरण और समस्याएँ हैं - जिन्हें आप प्रासंगिक मानेंगे ?
Ans . Following are several incidents , examples and problems that we think of as relevant issues even today : The incidents of unfair treatment to women at home at job , in public places can be seen easily . The examples of exploitation of female workers with lower wages , eve - teasing , harassment by seniors are enough to tell the problems of women they face in the society even today .
कई घटनाएँ , उदाहरण और समस्याएँ निम्नलिखित हैं । जिन्हें आज भी हम प्रासंगिक मुद्दे मानते हैं— घर पर , नौकरी में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार की घटनाएँ आसानी के साथ देखी जा सकती है । स्त्री कामगारों को कम वेतन देने का शोषण , छेड़खानी , वरिष्ठ ( सीनियरों ) के द्वारा शोषण जैसी समस्याएँ काफी हैं जो महिलाओं को आज भी समाज में झेलनी पड़ती है ।
Q.3 . Is drama a good medium for conveying a social message ? Discuss .
क्या नाटक एक सामाजिक संदेश देने का एक अच्छा माध्यम है ? चर्चा करें ।
Ans . Yes , drama is definitely a good medium for conveying a social message . People generally ignore direct moralising . Drama is an interesting presentation of a particular period of life . It is played by various characters most of the spectators consider the protagonists their ideal . They want to be like them . The interactions of the characters and their traits reveal the social message . Thus we can say that the drama is a great platform to show all the problems or evils rampant in the society and their solutions .
हाँ , सामाजिक संदेश देने के लिये नाटक निश्चित ही एक अच्छा माध्यम है । लोग प्रत्यक्ष नैतिक उपदेशों को प्रायः अनदेखा करते हैं । नाटक जीवन की एक विशेष अवधि का दिलचस्प प्रस्तुतिकरण होता है । यह विभिन्न पात्रों द्वारा खेला जाता है । अधिकतर दर्शक मुख्य पात्रों को अपना आदर्श मानते हैं । वे उनकी तरह बनना चाहते हैं पात्रों के बीच आपसी वार्तालाप और उनके गुणों से ही सामाजिक संदेश निकलता है या उजागर होता है । इस प्रकार हम कह सकते हैं कि एकमात्र नाटक ही समाज में व्याप्त समस्याओं या बुराइयों और उनके समाधान दिखाने का अच्छा मंच है ।
Comments
Post a Comment