उत्पादन संभावना वक्र एवं बढ़ती हुई अवसर लागत
रेखाचित्र 2.1 को देखने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि हम संभावना A से संभावना B को जाते हैं तो हमें कपड़े के एक हजार मीटर प्राप्त करने के लिए गेहूं को एक हजार इकाइयों को त्यागना होता है । दूसरे शब्दों में , इसका अर्थ यह है कि कपड़े को एक हजार मीटर उत्पादित करने की अवसर - लागत गेहूं की एक हजार क्विटल हैं । पर ज्यों - ज्यों हम कपड़े का उत्पादन बढ़ाते हैं और B से आगे C को जाते हैं तो कपड़े की एक हजार अतिरिक्त मीटर प्राप्त करने के लिए दो हजार क्विटल अतिरिक्त गेहूं त्यागनी होती है । इसलिए B से C को जाने में एक हज़ार मीटर कपड़े की लागत एक हजार कुंतल गेहूं होती है । ज्यों - ज्यों हम C से D. D से E और E से F की ओर आगे बढ़ते हैं . गेहू का त्याग जो हमें एक हजार मीटर अतिरिक्त कपड़े के प्राप्त करने के लिए करना होता है . बढ़ता जाता है । दूसरे शब्दों में , हम ज्यों - ज्यों कपड़े की अधिक मात्रा उत्पादित करते हैं और गेहूं की कम मात्रा उत्पादित करते हैं . तो कपड़े की सीमांत अवसर लागत ( marginal opportunity cost ) बढ़ती जाती है । ज्यों - ज्यों हम C से D. D से E. E से F को जाते हैं तो एक हजार मीटर अतिरिक्त कपड़े की अवसर लागत क्रमशः गेहूं की तीन हजार , चार हजार और पांच हजार क्विटल होती हैं । यह बढ़ती लागत का नियम हो है जो उत्पादन संभावना वक्र को उद्गम की ओर अवतल ( concave to the origin ) बना देता है ।
किंतु अब प्रश्न उठता है कि ज्यों - ज्यों हम कपड़े को अधिक उत्पादित करते हैं , त्याग या अवसर लागत क्यों
बढती है? इस प्रश्न का उत्तर यह है कि आर्थिक साधन विभिन्न वैकल्पिक प्रयोगों के लिए समान रूप से अनुकूल नहीं होते । ज्यों - ज्यों हम कपड़े का उत्पादन बढ़ाते हैं तो पहले हमें उन साधनों को , जो गेहूँ के उत्पादन के लिए कम अनुकूल हैं , गेहूं के उत्पादन से निकालकर कपड़े के उत्पादन में लगाते हैं । से F की ओर जाते समय पहले तो हम उन साधनों को अन्तरित करेंगे जो कपड़े के उत्पादन में अधिक उपयुक्त हैं , किंतु और आगे बढ़ने पर हमें उन साधनों को कपड़े के उत्पादन में अंतरित करना होगा जो गेहूं के उत्पादन में तो अधिक उत्पादनकारी हैं परंतु कपड़े के उत्पादित करने में कम उत्पादनकारी । अतः यह स्पष्ट है कि ज्यों - ज्यों उन साधनों को , जो गेहूं के उत्पादन में अधिक उत्पादनकारी हैं निकाल दिया जाता है , एक हजार मीटर कपड़े के उत्पादन के लिए वस्तु गेहूं का त्याग बढ़ता जाएगा । यह नियम उस दशा में भी समान रूप से लागू होता है यदि हम F से A की ओर बढ़ें , क्योंकि गेहूं की राशि में एक विशेष अतिरिक्त वृद्धि के लिए कपड़े की अधिकाधिक मात्रा को त्यागना होगा ।
अगला टॉपिक "साम्य की अवधारणा" को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
https://1251981.blogspot.com/2021/02/---Concept-Equilibrium.html
Comments
Post a Comment