इकाई-1 ब्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय,बहुविकल्पीय, अतिलघुत्तरीय प्रश्न,लघुत्तरीय प्रश्न, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर नोट- निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए प्रश्न 1. अर्थशास्त्र के जनक कौन थे— ( a ) जे ० बी ० से ( b ) एडम स्मिथ .( c) माल्थस ( d ) रिकार्डो । उत्तर- ( b ) एडम स्मिथ प्रश्न.2. एक वस्तु की मानवीय आवश्यकता को सन्तुष्ट करने की क्षमता को क्या कहते हैं- ( a ) उपयोगिता ( b ) उपभोग (c)उत्पादन ( d ) कीमत उत्तर- ( a ) उपयोगिता प्रश्न.3किसी वस्तु की वह मात्रा जिसे एक उपभोक्ता दी हुई कीमत पर क्रय करता है उसे .........कहते हैं। ( a ) खरीदने की इच्छा ( b) वस्तु की मात्रा ( c ) वस्तु की पूर्ति ( d) वस्तु की माँग । उत्तर-वस्तु की माँग । प्रश्न 4. एक वक्र , जिस पर सभी बिन्दु ( संयोग ) उपभोक्ता को समान सन्तुष्टि प्रदान करते हैं , उसे क्या कहते हैं उत्तर-( a ) अनधिमान वक्र : ( c ) कीमत रेखा ।। ...