व्यष्टि - अर्थशास्त्र तथा समष्टि - अर्थ ( Microeconomics and Macroeconomics ) शास्त्र
व्यष्टि - अर्थशास्त्र तथा समष्टि - अर्थशास्त्र ( Microeconomics and Macroeconomics ) --------------------------------------------- अर्थशास्त्र को विस्तृत रूप से दो भागों में वर्गीकृत किया गया है : ( i ) व्यष्टि - अर्थशास्त्र तथा ( ii ) समष्टि - अर्थशास्त्र । अर्थशास्त्र की व्यष्टि तथा समष्टि अवधारणाओं का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है : व्यष्टि - अर्थशास्त्र ( Microeconomics ) जब आर्थिक समस्याओं अथवा आर्थिक मुद्दों का अध्ययन व्यक्तिगत उपभोक्ता या व्यक्तिगत उत्पादक जैसी छोटी आर्थिक इकाइयों को ध्यान में रखकर किया जाता है , तब हमारा अभिप्राय व्यष्टि - अर्थशास्त्र से है । एक व्यक्तिगत आर्थिक इकाई ( जैसे एक उत्पादक या एक उपभोक्ता ) के स्तर पर आधारभूत आर्थिक समस्या चयन ( Choice ) की समस्या है जो दुर्लभ या सीमित संसाधनों के वैकल्पिक उपयोगों में बंटवारे से संबंधित है । एक उपभोक्ता को , विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के खरीदने में , अपनी निश्चित आय का आबंटन करना पड़ता है । उसे अपनी संतुष्टि अधिकतम करनी होती है । वह इसे कैसे करता है ? अर्थशास्त्री होने के नाते क्या हमने उप...